अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)- भारत में अनेक प्रकार की पेंशन योजनाएं हैं, जैसे- राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन, सुरक्षा वृद्धा पेंशन, विधवा परित्याकता पेंशन, सुरक्षा निशक्त पेंशन और मानसिक और मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन आदि। यह सभी योजनाएं भारत के नागरिकों के हित में काम करती हैं। इन सभी योजनाओं से नागरिकों को बहुत फायदा पहुंचता है। ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है अटल पेंशन योजना। 9 मई 2015 को इस योजना की शुरुआत की गई थी। सरकार ने यह कहा था कि इस योजना से वृद्ध लोगों को बहुत फायदा पहुंचेगा।
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
अटल पेंशन योजना जो कि पहले स्वावलंबन योजना के नाम से जानी जाती थी एक बहुत ही फायदेमंद योजना है। इस योजना की शुरूआत असंगठित क्षेत्रों को ध्यान में रखकर की गई थी। 2015 में जो बजट निकला था उसमें उस समय के वित्त मंत्री रहे अरूण जेटली ने इस इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना में यह घोषणा की गई थी कि हर 60 साल से उपर बुजुर्ग को 1000 से लेकर 5000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना से बूढ़े लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है। इस योजना का लाभ देखते हुए तकरीबन 5 करोड़ भारतीयों ने आवेदन करवा लिया है। इस योजना का लाभ 18-40 वर्ष तक के भारतीय उठा सकते हैं। इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद एक बुजुर्ग सरकार से मिलने वाली पेंशन से आराम से जीवन व्यतीत कर सकता है।
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) | APY
अटल योजना पेंशन की जानकारी संक्षिप्त में-
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
कब लाॅन्च की गई थी | 9 मई 2015 |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के असंगठित क्षेत्रो के लोग |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान करना |
अटल पेंशन योजना प्रस्तावना
हमारे देश में अनेकों प्रकार के ऐसे बुजुर्ग लोग भी रहते हैं जो कि रिटायरमेंट होने के बाद अपना जीवन मजबूरी के साथ जीते हैं। बुजुर्ग होने के बाद उनको खुद का जीवन बोझ समान लगने लग जाता है। ऐसा ज्यादातर गरीब बुजुर्गों के साथ होता है। गरीब लोग खराब आर्थिक स्थिति के चलते अपना जीवनयापन सम्मानपूर्वक नहीं कर सकते हैं। इसी स्थिति को भांपते हुए भारत की सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से रिटायर हुए लोगों को बुढ़ापे में आरामदायक जीवन गुजारने को मिलेगा। इस योजना के तहत सभी बुजुर्ग लोगों को जीवन गुजारने के लिए पेंशन दी जाती है। योजना में निवेश करने के लिए अलग अलग मापदंड हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि आप 18-40 साल तक की बीच की उम्र में हो।
अटल पेंशन योजना क्या है?
अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत 60 साल से उपर के बुजुर्ग को सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त होती है। सरकार इस योजना से सभी भारतीयों को फायदा पहुंचाना चाहती है। सरकार की इस योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी के देखरेख में चलाया जाता है। इस योजना में जब कोई अपने 60 वर्ष पूरे कर लेता है, तो उसे मासिक पेंशन प्राप्त होती है। यह पेंशन 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की हो सकती है। इस योजना में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग ही फायदा प्राप्त कर सकते हैं। 9 मई 2015 को इस योजना के लिए नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। इस योजना को शुरू करने का एकमात्र यही उद्देश्य था कि कैसे वह भारत के बुजुर्ग गरीब नागरिकों को उनके बूढ़ापे में आर्थिक रूप से स्वतंत्रता देकर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन बिताने में सहायता प्रदान करें। इस योजना से बुजुर्ग लोगों को बहुत फायदा मिलेगा।
अटल पेंशन योजना किसके लिए है?
अटल पेंशन योजना उन तमाम लोगों के लिए है जो रिटायरमेंट के बाद अपना जीवनयापन बड़ी ही कठिनाई से कर पाते हैं। इस योजना का लाभ 60 साल की उम्र पार कर लेने के बाद उठाया जाता है। इस योजना में सभी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को शामिल किया जाता है। इस योजना में लोगों को 20 साल तक निवेश करना होता है। 20 साल तक निवेश करने के बाद सभी लोगों का बुढ़ापे में जीवन आसानी से कट जाता है।
अटल पेंशन योजना के लाभ
- इस पेंशन से भारत के लोगों को बहुत फायदा पहुंचेगा।
- अटल पेंशन योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।
- इस योजना के अनुसार भारत की सरकार 60 वर्ष से उपर सभी नागरिकों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं।
- इस योजना का लाभ वह बुजुर्ग लोग उठा सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
- इस योजना के अनुसार भारत की सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगो को इस योजना के दायरे में लिया है।
- सरकार की तरफ से इस योजना के तहत भारतीय नागरिकों को अंशदान भी मुहैया करवाती है।
- इस योजना के तहत 1000-5000 तक के पेंशन का प्रावधान रखा गया है।
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य
अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। यह योजना सरकार ने इसलिए लागू की थी ताकि वह भारत के वृद्ध नागरिकों को फायदा पहुंचा सके। इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग लोगों को 1000-5000 तक की पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना में आपको तकरीबन 20 साल तक निवेश करना होगा। इस योजना में निवेश करने की सीमा 18-40 साल तक की है। असंगठित क्षेत्रों में जितने भी लोग काम करते हैं वह सभी इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस योजना से मिलने वाली पेंशन से सभी बुजुर्ग लोगों को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी।
अटल पेंशन योजना की पात्रता किसे मिल सकती है?
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लाभार्थी की उम्र 18-40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए यह जरूरी है आवेदकों को 20 साल तक निवेश करना होगा।
- यह योजना सभी भारतीय लोगों के लिए होगी।
- जो भी कोई इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है उन सभी के पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
अटल पेंशन योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1952
- जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1961
- सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट 1966
- आसाम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान 1955
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1948
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि आवेदक नेशनल बैंक में पहुंचे।
- बैंक में पहुंचकर आवेदक इस योजना का फाॅर्म मांगे। फाॅर्म प्राप्त होने के बाद आवेदक को फाॅर्म में जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- फाॅर्म भरने के बाद एक बार फिर से भरी हुई जानकारी को अच्छे से जांच लें।
- इस प्रकिया को पूरा करने के बाद आवेदक को जरूरी दस्तावेज निकालने होंगे और उन दस्तावेज को आपको फाॅर्म के साथ अटैच करना होगा।
- अब आवेदक को फाॅर्म भरने के बाद उसे बैंक में जमा करवाना होगा।
अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- APY आवेदन पत्र
- घोषणा पत्र
- ऑटो डेबिट सुविधा के लिए सहमति
- आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड
FAQs
A1. अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत 60 साल से उपर के बुजुर्ग को सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त होती है। सरकार इस योजना से सभी भारतीयों को फायदा पहुंचाना चाहती है। सरकार की इस योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी के देखरेख में चलाया जाता है। इस योजना में जब कोई अपने 60 वर्ष पूरे कर लेता है तो उसे मासिक पेंशन प्राप्त होती है।
A2. एक व्यक्ति जो 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है, वह अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
A3. यह योजना सरकार ने इसलिए लागू की थी ताकि वह भारत के वृद्ध नागरिकों को फायदा पहुंचा सके। इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग लोगों को 1000-5000 तक की पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना में आपको तकरीबन 20 साल तक निवेश करना होगा। इस योजना में निवेश करने की सीमा 18-40 साल तक की है।
A4. जी हां, अटल पेंशन योजना सभी भारतीयों के लिए है।
A5. अटल पेंशन योजना में आवेदक को 20 साल तक निवेश करना होता है।
A6. अटल पेंशन योजना में बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट- इंडिया.सरकार.भारत
अन्य योजनाओं के लिए | यहाँ क्लिक करें |