आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)

Photo of author
Ekta Ranga

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)- भारत की सरकार बहुत सी योजनाओं पर दिन रात काम करती रहती है। सरकार अपने खजाने से अनेकों योजनाओं पर खर्चा भी पूरा करती है। सरकार चाहती है कि उसके देश के नागरिकों को उचित निवास मिले, अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, उचित खाना मिले और नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। यह तो हम सभी को पता है कि जिसका स्वास्थ्य अच्छा होता है वह दुनिया की तमाम परीक्षाओं को पार कर लेता है। इसी को ही ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है। आयुष्मान भारत योजना से अनेक लोगों को फायदा पहुंचेगा।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)

आयुष्मान भारत योजना को आज के समय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना कहते हैं। यह भारत के नागरिकों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है। इस योजना से गरीब लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में बहुत फायदा पहुंचेगा। आप इसे सरल भाषा में स्वास्थ्य योजना भी कह सकते हैं। इस योजना में लाभार्थियों को पांच लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस राशि से वह मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं। इस योजना से गरीब लोगों को बहुत लाभ प्राप्त होगा। भारत में इस योजना का लाभ लेने के लिए अनेकों आयुष्मान कार्ड बनवाए गए हैं। इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री अरूण जेटली ने की थी। इस योजना का लाभ देश के वह लोग उठा सकते हैं जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। तो आइए हम समझते हैं आखिर आयुष्मान भारत योजना है क्या?

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)

आयुष्मान भारत योजना की महत्वपूर्ण जानकारी संक्षिप्त में

योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
किसके द्वारा लांच किया गया हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब लागू किया गया 14 अप्रैल 2018
आवेदन करने की प्रकियाअभी भी चल रही है
कब चालू किया गया23 सितंबर 2018
योजना की अंतिम तिथिअभी तक घोषणा नहीं हुई
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्य 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस
किस तरह की योजना है यहकेंद्र सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in

आयुष्मान भारत योजना प्रस्तावना

बचपन में मैं हर किसी से सुना करती थी कि पहला सुख निरोगी काया होता है। पहले तो मुझे इस लाइन का मतलब समझ में नहीं आता था लेकिन धीरे धीरे मुझे यह समझ में आने लगा कि अगर कोई इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ है, तो ही वह प्रगति कर सकता है। बीमार इंसान जिंदा होते हुए भी मृत व्यक्ति के समान है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होने पर अपने स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते हैं। उनके पास डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए उचित पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में इलाज के अभाव के चलते बहुत से लोग दम तोड़ देते हैं। इसी चीज को देखते हुए भारत की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना जैसी योजना को लागू किया है। इस योजना के तहत लाभार्थी अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। लाभार्थी को 5 लाख तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है। ऐसे में उनको इलाज करवाने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

23 सितंबर 2018 को हमारे देश के लिए एक शानदार दिन था। इस दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए आयुष्मान भारत योजना के लिए घोषणा की। आयुष्मान भारत योजना एक तरह का स्वास्थ्य बीमा है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे जो कि एक बीमा राशि होगी। आयुष्मान भारत योजना एक तरह का स्वास्थ्य पैकेज है। इस पैकेज के तहत सर्जरी, दवा एवं दैनिक उपचार, दवाओं की लागत और निदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू किया गया था। आयुष्मान भारत के नाम से ही हम यह पता लगा सकते हैं कि यह एक ऐतिहासिक योजना है जिसमें लोगों के स्वास्थ्य को कवर किया जाता है। सरकार यही चाहती है कि उनके देश के नागरिक स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें। आज के समय में तकरीबन 10 करोड़ लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। इस योजना की देखरेख राष्ट्रीय बीमा कंपनियों के अंतर्गत की जाती हैं। इस योजना में सरकारी अस्पताल का खर्च और वहां पर इलाज का खर्च खुद सरकार उठाएगी। ऐसा होने से गरीब लोगों का जीवन बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। उन्हें लाचारी और बेबसी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

आयुष्मान भारत योजना किसके लिए है?

आयुष्मान भारत योजना भारत के उन सभी लोगों के लिए है जो कि आर्थिक रूप से गरीब होने की वजह से उचित इलाज नहीं करवा पाते हैं। सरकार के द्वारा इन सभी लोगों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। सरकार बीमारी के इलाज का खर्चा भी खुद उठाती है। सरकार के इस कदम से गरीब लोगों का बहुत ज्यादा कल्याण हो रहा है। गरीब लोगों को सर्जरी, दवा एवं दैनिक उपचार, दवाओं की लागत और निदान को लेकर बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी होगी। गरीब लोगों की जेब से एक रुपया भी खर्च नहीं होगा। लोगों की 1350 बीमारियों का इलाज इस योजना के तहत किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत गरीब लाभार्थियों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करवाया जाएगा। गरीब लोगों को बिल्कुल भी खर्चा उठाना नहीं पड़ेगा।
  • 10 करोड़ से भी ज्यादा परिवार को आयुष्मान भारत योजना का फायदा मिल रहा है।
  • इस योजना से महिलाओं, बुजुर्ग लोग और बालिकाओं का विशेष रूप से कल्याण होगा। यह योजना इन तीनों को ज्यादा महत्व देती है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को अनेक बीमारियों का खर्च उठाने के लिए रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ उठाकर लाभार्थी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे।
  • इस योजना को पेपरलेस और कैशलेस बनाकर और आसान कर दिया है।
  • इस योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का जेब खर्च बहुत हद तक बचेगा।
  • गरीब लोगों के जीवन स्तर में बहुत ज्यादा सुधार आएगा। लोगों को आर्थिक रूप से स्वतंत्रता महसूस होगी।
  • आयुष्मान भारत योजना को इस संसार की सभी बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक माना गया है।
  • इस योजना के तहत किसी भी लिंग, उम्र या जाति आदि के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्य

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक शानदार योजना है। इस योजना से भारत के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचता है। इस योजना के माध्यम से गरीब लोगों को मुफ्त सरकारी इलाज मुहैया करवाया जाता है। भारत की सरकार इस योजना के माध्यम से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को इस योजना के दायरे में लेती है। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। इससे गरीब लोगों का आर्थिक रूप से कल्याण होता है। उनको इलाज और दवाई के लिए किसी तरह की चिंता नहीं करनी पड़ती। इस योजना में किसी से भी भेदभाव नहीं किया जाता है। यह योजना सभी गरीब लोगों के लिए है। इस योजना की सेवाएं सार्वजनिक और निजी अस्पताल दोनों में उपलब्ध हैं।

आयुष्मान भारत योजना की पात्रता

  • आवेदनकर्ता के लिए यह जरूरी है कि वह भारत का ही नागरिक हो।
  • आवेदक के लिए यह जरूरी है कि उसके पास खुद का बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
  • जो परिवार कच्चे मकान में एक कमरे में रह रहा हो वह भी इस योजना के लिए पात्रता रखता है।
  • गरीब व वंचित श्रेणी के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • भूमिहीन लोग इस योजना की पात्रता रखते हैं।
  • भीख मांगकर गुजारा करने वाले लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सिक्योरिटी गार्ड, कुली, मजदूर, प्लंबर, भिस्ती, पेंटर, वेल्डर, मोची, हॉकर आदि भी इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
  • जिसने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन नहीं किया हो वह भी इस योजना की पात्रता रखते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को जन सेवा केंद्र में जाना होगा।
  • आवेदक के लिए यह जरूरी है कि वह सभी जरूरी दस्तावेज और दस्तावेज की फोटोकाॅपी के साथ ही जन सेवा केंद्र पहुंचे।
  • केंद्र पहुंचने के बाद दस्तावेज की फोटोकाॅपी वहां पर जमा करवानी होगी।
  • इस स्टेप को पूरा करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर निकाला जाएगा।
  • इसके बाद आवेदक का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। यह गोल्डन कार्ड आवेदक को 15 दिन के अंदर मिल जाएगा।
  • इस गोल्डन कार्ड से आवेदक किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकता है।

आयुष्मान भारत योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

FAQs

Q1. आयुष्मान भारत योजना क्या है?

A1. आयुष्मान भारत योजना एक तरह का स्वास्थ्य बीमा है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे जो कि एक बीमा राशि होगी। आयुष्मान भारत योजना एक तरह का स्वास्थ्य पैकेज है। इस पैकेज के तहत सर्जरी, दवा एवं दैनिक उपचार, दवाओं की लागत और निदान उपलब्ध करवाया जाएगा।

Q2. आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य क्या है?

A2. आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक शानदार योजना है। इस योजना से भारत के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचता है। इस योजना के माध्यम से गरीब लोगों को मुफ्त सरकारी इलाज मुहैया करवाया जाता है। भारत की सरकार इस योजना के माध्यम से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को इस योजना के दायरे में लेती है। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है।

Q3. आयुष्मान भारत योजना की पात्रता कौन से लोग रखते हैं?

A3. सिक्योरिटी गार्ड, कुली, मजदूर, प्लंबर, भिस्ती, पेंटर, वेल्डर, मोची, हॉकर आदि भी इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं।

Q4. आयुष्मान भारत योजना का इलाज कौन सी अस्पताल में करवा सकते हैं?

A4. आयुष्मान भारत योजना का इलाज सरकारी अस्पताल तथा निजी स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा सकता है।

आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट- pmjay.gov.in

अन्य योजनाओं के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply