क्रिसमस डे पर कविताएं (Poems On Christmas Day In Hindi): 25 दिसंबर क्रिसमस डे पर कविता पढ़ें

Photo of author
PP Team

क्रिसमस डे पर कविताएं (Poems On Christmas Day In Hindi)- 25 दिसंबर क्रिसमस डे (25 December Christmas Day) जितना बच्चों के लिए खास होता है उतना ही ये बड़ों के लिए भी खास होता है। इस दिन बड़े भी बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हैं। क्रिसमस डे पर बच्चे सबसे ज़्यादा उत्साहित होते हैं क्योंकि उन्हें सांताक्लॉज़ के आने का इंतज़ार रहता है। कोई भी व्यक्ति क्रिसमस डे पर सांताक्लॉज़ बनकर आता है और बच्चों को गिफ्ट के साथ ढेरों खुशियां देकर जाता है। क्रिसमस खुशियां बांटने का त्योहार है। क्रिसमस को हम बड़े दिन के नाम से भी जानते हैं। क्रिसमस डे घर, स्कूल, ऑफिस आदि सभी जगहों पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।

क्रिसमस डे पर कविताएं (Poems On Christmas Day In Hindi)

क्रिसमस डे के मौके पर parikshapoint.com आपके लिए क्रिसमस डे पर कविताएं हिंदी में (Christmas Day Poems In Hindi) लेकर आया है। आप इस पेज पर दी गई क्रिसमस पर कविता हिंदी में (Poem On Christmas In Hindi) को अपने बच्चों को खुद पढ़कर भी सुना सकते हैं और उन्हें पढ़ने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चे Poem For Christmas In Hindi को याद करके अपने स्कूल में होने वाले क्रिसमस डे सेलिब्रेशन में सुनाकर पुरस्कार भी जीत सकते हैं। हिंदी में क्रिसमस डे पर कविता (Christmas Poem In Hindi) और Short Poem About Christmas नीचे से पढ़ें।

25 दिसंबर क्रिसमस डे पर कविता हिंदी में
25 December Christmas Day Poem in Hindi

क्रिसमस डे पर कविता

कविता 1

पापा घर पर आयेंगे, सांता वो बन जायेंगे
खूब खिलोने लायेंगे, हम जोर-जोर से गायेंगे
सांता आया, सांता आया, गिफ्ट लाया, गिफ्ट लाया
हमको चाहिए बार्बी डॉल, मम्मा के लिए प्यारी शॉल
रात को जब बजेंगे बारा, मेरी क्रिसमस का लगायेंगे नारा
जोर जोर से गायेंगे, मौहल्ले को जगायेंगे
जिंगल बेल, जिंगल बेल

ये भी पढ़ें

क्रिसमस डे पर निबंधयहाँ से पढ़ें
क्रिसमस डे पर कवितायहाँ से पढ़ें
क्रिसमस डे पर शायरीयहाँ से पढ़ें
क्रिसमस डे की शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
क्रिसमस डे पर 10 लाइनयहाँ से पढ़ें

क्रिसमस पर कविता

कविता 2

ठंडी-ठंडी हवाओं में कोई मेरी क्रिसमस गाता है
हर बार एक थैला भरकर वो गिफ्ट लेकर आता है
माँ हमसे कहती है वो बच्चों को प्यार है करता
हरे भरे क्रिसमस ट्री को वो सुन्दर सजा के देता
दिसंबर 25 को आता वो सांता-सांता कहलाता जो

कविता 3

क्रिसमस आया क्रिसमस आया, बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सांता क्लॉज़ ने दी आवाज, एनी आओ, पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ
यीशु की ये याद का दिन है, बच्चों का ये प्यार का दिन है।

हैप्पी क्रिसमस कविता

कविता 4

जग में प्यार की ख़ुश्बू ले कर
आए जी-सस हैप्पी क्रिसमस
आए मसीहा दुखियारों को
देने साहस हैप्पी क्रिसमस
मन में उतरा पाक उजाला
फैला नस नस हैप्पी क्रिसमस
चाँद सितारे मिल कर सारे
गाएँ कोरस हैप्पी क्रिसमस
आज ख़ुशी पर बस है किस का
है किस का बस हैप्पी क्रिसमस

अताउर्रहमान तारिक़ (हैप्पी क्रिसमस)

जिंगल बेल जिंगल बेल पोयम

कविता 5

डैशिंग थ्रू द स्नो
इन अ वन हॉर्स ओपन स्ले
ओ द फ़ील्ड्स वी गो
लाफिंग आल दा वे
बैल्स ओन बॉब टेल्स रिंग
मेकिंग स्पिरिट्स ब्राइट
वट फन इट इस टू लाफ एंड सिंग
अ स्लायिंग सोंग टूनाईट

ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्स ओपन स्ले
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्स ओपन स्ले

अ डे और टू अगो
आई थॉट आईड टेक अ राइड
एंड सून मिस फैनी ब्राइट
वाज़ सीटेड बाय माय साइड
दा हॉर्स वाज़ लीन एंड लैंक
मिस्फोरच्यून सीम्ड हिज़ लौट
वी गोट इनटू अ ड्रिफटीड बैंक
एंड दैन वी गोट अप्सौट

ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्स ओपन स्ले
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्स ओपन स्ले

कविता 6

ठंडी ठंडी हवाओं में
कोई मैरी क्रिसमस गाता है

हर बार एक थैला भरकर
वो गिफ्ट लेकर आता है

माँ हमसे कहती है
वो बच्चो को करता है प्यार

हरे भरे क्रिसमस ट्री को
वो सुन्दर सजा के देता

दिसंबर 25 को आता वो
सांता – सांता कहलाता जो

parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को “क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं” (Merry Christmas)।

अन्य विषयों पर कविता पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply