डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 {स्पॉट अलॉटमेंट लिस्ट जारी} (DIET Delhi Admission 2023) | D.El.Ed और DPSE

Photo of author
PP Team

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 (Delhi DIET Admission 2023)- स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) (Co.Ed.) और दो वर्षीय डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन (DPSE) कोर्स में एडमिशन उपलब्ध करवाता है। जो उम्मीदवार 10वीं और 12वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ पास हैं वो डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। DIET Delhi 2023 एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। DIET Delhi Admission 2023 की अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त करें।

न्यू अपडेट

डाइट दिल्ली 5th (spot) Allotment List जारी। नीचे दिए लिंक से देखें।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 (DIET Delhi Admission 2023)

इच्छुक उम्मीदवारों को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली (District Institute of Education and Training / DIET Delhi) के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा। scert delhi admission 2023 प्रक्रिया शुरू होने पर इस पेज को अपडेट किया जाएगा। एडमिशन के लिए SCERT DIET Delhi मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। बता दें कि Delhi D.El.Ed 2023 के लिए एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर निकाली जाएगी। एससीईआरटी के अंतर्गत कुल 9 सरकारी डाइट दिल्ली डीएलएड में एडमिशन दिया जाता है। छात्र इस आर्टिकल से dpse course details in hindi प्राप्त कर सकते हैं।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 जरूरी तारीखें

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 कार्यक्रम  तारीख
आवेदन की पहली तारीख 12 मई 2023
आवेदन की आखिरी तारीख 29 मई 2023
आवेदन शुल्क भरने की तारीख 29 मई 2023
आवेदन पत्र में संसोधन करने की तारीख30-31 मई 2023
एडमिट कार्ड की तारीख13 जून 2023
परीक्षा की तारीख17 जून 2023
रिजल्ट की तारीख28 जून 2023
दूसरी मेरिट लिस्ट की तारीख 13 जुलाई 2023
एडमिशन की तारीख 13-14 जुलाई 2023
स्पॉट काउंसलिंग राउंड09-21 अगस्त 2023

महत्त्वपूर्ण लिंक

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 रिजल्टयहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 मेरिट लिस्ट यहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 काउंसलिंगयहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली एडमिशन शेड्यूल 2023 यहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली एडमिशन प्रॉस्पेक्टस D.El.Ed 2023 यहाँ से प्राप्त करें
डाइट दिल्ली एडमिशन प्रॉस्पेक्टस DPSE 2023 यहाँ से प्राप्त करें
Delhi Diet Admission 2023 Schedule
delhi diet admission 2023 schedule

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 योग्यता मापदंड

एससीईआरटी अथॉरिटी द्वारा डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 के लिए योग्यता मापदंड निर्धारित की हुई है। इसलिए उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले योग्यता मापदंड की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। जो भी छात्र scert delhi diet admission 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें योग्यता मापदंडो को पूरा करना होगा। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से दिये गये हैं-

शैक्षित योग्यता

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार की परसेंट 5 विषयों पर होगी। जिसमे से एक विषय भाषा का भी होगा।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 आवेदन पत्र

उम्मीदवारों को डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 के लिए अपना आवेदन एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अपनी वेलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। दिल्ली डाइट आवेदन पत्र 2023 भरते समय छात्रों को सावधानी रखनी होगी।उम्मीदवार नीचे से डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के स्टेप्स जान सकते हैं।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 आवेदन पत्र कैसे भरें?

  • आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले एससीईआरटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको डाइट दिल्ली के आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको New Candidate Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपको आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही से भरें।
  • अब आपको मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अब आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा।
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट का बटन क्लिक कर दें।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 आवेदन पत्र और जरूरी डाक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगीः

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्क शीट।
  • जन्म तिथि प्रणाम पत्र।
  • जाति प्रणाम पत्र (अगर है तो )

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 आवेदन शुल्क

  • डीएलएड
    • जनरल- रु. 500/-
    • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी- रु. 250/
  • डीएलएड और डीपीएसई
    • जनरल- रु. 1000/-
    • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी- रु. 500/

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करें?

  • छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क भर सकते हैं।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 एडमिट कार्ड

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए डाइट दिल्ली एडमिट कार्ड 2023 ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। सभी उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट कॉपी लेकर जानी होगी।

डाइट दिल्ली 2023 एग्जाम पैटर्न

  • एग्जाम मोड- ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)
  • कुल प्रश्न- 150
  • कुल अंक- 150
  • मीडियम- हिंदी और इंग्लिश
  • कुल समय- 02 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग- नहीं

डाइट दिल्ली 2023 एंट्रेंस टेस्ट सिलेबस

विषयप्रश्न
जनरल अवेयरनेस10
सोशल साइंस40
जनरल साइंस40
मैथ्स10
जनरल मेंटल एबिलिटी, एप्टीट्यूड एंड एटीट्यूड30
इंग्लिश और हिंदी20
कुल 150
Detailed Syllabus of Entrance Examयहाँ से देखें

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 रिजल्ट

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट की घोषणा मेरिट लिस्ट फॉर्म में की जाएगी। छात्र स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली डीएलएड मेरिट लिस्ट 2023 सीबीटी के आधार पर निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा केवल उन्हीं छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। Delhi DIET 2023 में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 काउंसलिंग

दिल्ली डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के पूर्ण होने बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् दिल्ली (SCERT) की ओर से मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को विभाग की ओर से कॉउंसलिंग लेटर जारी किया जायेगा। दिल्ली डीएलएड में एडमिशन के लिए उनको मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग का आयोजन स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) – दिल्ली द्वारा किया जाएगा। दिल्ली डीएलएड काउंसलिंग 2023 के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे।

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • 10वीं और 12वीं का सार्टिफिकेट
  • आवेदन पत्र की फोटो कॉपी
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 सेंटर्स

  1. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ) बी-2, केशव पुरम, दिल्ली -110035
  2. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ वेस्ट) एफयू ब्लॉक, प्रीतम पुरा दिल्ली – 110085
  3. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (वेस्ट), बाबा फूला सिंह मार्ग, ओल्ड रजिंदर नगर, नई दिल्ली – 110060
  4. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (सेंट्रल), अंसारी रोड, दरयागंज, नई दिल्ली – 110002
  5. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नई दिल्ली) आर.के, सेक्टर-7 नई दिल्ली – 110022
  6. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (नार्थ-ईस्ट) जे एंड के ब्लॉक, दिलशाद गार्डन, दिल्ली – 110092
  7. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (ईस्ट) करकरडूमा इंस्टीटूशनल एरिया, दिल्ली – 110092
  8. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, (साउथ), मोती बाग, नई दिल्ली – 110021
  9. डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (साउथ-वेस्ट ), घुम्मन हिरा, नई दिल्ली – 110073
  10. सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, वरुण मार्ग, डिफेन्स कॉलोनी, नई दिल्ली – 110024

डाइट दिल्ली एडमिशन 2023 कोर्स फीस

शुल्क की जानकारी Delhi DElEd – Govt

Particulars Fees to be paid
Admission fee Rs. 05 (at the time of admission)
Caution Money Rs. 100 (at the time of admission) – Refundable
Pupil Fund Rs. 150 Per Month
Maintenance and up gradation Fund Rs. 50 Per Month
Development Fund Rs. 500 Per Month
Examination Fee Rs. 1100 Per Annum

शुल्क की जानकारी  Self-financing recognised private institutes

Installments Course Fee
1st installment Rs.9375
2nd installment Rs. 9375
3rd installment Rs. 9375
4th installment Rs. 9375
Total fee Rs. 37500 per year

Fee details for DPSE – Self-financing recognised private institutes

Installments Course Fee
1st installment Rs. 7500
2nd installment Rs. 7500
3rd installment Rs. 7500
4th installment Rs. 7500
Total fee Rs. 30000 per year

ये भी पढ़ें- राजस्थान बीएसटीसी

आधिकारिक वेबसाइट:- scertdelhiadmission.nic.in

अन्य राज्यों के डीएलएड एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply