दिवाली की शुभकामनाएं (Diwali Wishes In Hindi) | Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye पढ़ें और शेयर करें

Photo of author
PP Team

दिवाली की शुभकामनाएं (Diwali Wishes In Hindi)- दिवाली (Diwali) का पर्व हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, जिसे दीपावली (Deepawali) या दीपोत्सव भी कहते हैं। लेकिन हर साल लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर होता है कि दिवाली कब है या दिवाली किस तारीख को मनायी जाएगी। इस साल भी आपके मन में ये सवाल होगा कि 2023 में दिवाली कब है? आपको बता दें कि इस साल Diwali 2023 Date 12 नवंबर है। दिवाली को रोशनी का पर्व माना जाता है और इस दिन हर घर में विशेष रूप से हिंदू घरों में भगवान लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। दिवाली पर लोग एक दूसरे को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं (Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye) देते हैं और Happy Diwali बोलते हैं।

दिवाली की शुभकामनाएं (Diwali Wishes In Hindi)

दिवाली खुशियों का पर्व है और इस खुशी के पर्व पर parikshapoint.com आपके लिए दीपावली की शुभकामना सन्देश (Deepawali Wishes In Hindi) और Happy Diwali Wishes In Hindi लेकर आया है। आप सभी दिवाली के अवसर पर छोटी दिवाली की शुभकामनाएं, बड़ी दिवाली की शुभकामनाएं और दीपावली की शुभकामनाएं (Diwali Ki Shubhkamnaye) एक-दूसरे को भेज सकते हैं। साथ ही आप दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं (Hindi Wishes For Diwali) अपने वाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप हैप्पी दिवाली की शुभकामनाएं और Diwali Sandesh In Hindi सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट से Diwali Wish In Hindi और Happy Diwali Wish In Hindi पढ़ने के लिए नीचे देखें।

दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में
Wishes On Diwali In Hindi

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

1. आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से,खुशियां मिले जग से, दौलत मिले रब से,यही दुआ हमारी दिली से।दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

2. कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें, मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।
Happy Diwali 2023

3. दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
Happy Diwali 2023

ये भी पढ़ें

दिवाली पर निबंधयहाँ से पढ़ें
दिवाली पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
दिवाली की शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
दिवाली पर शायरीयहाँ से पढ़ें

4. नरकासुर का किया उद्धार, तभी कहलाए पालनहार, नरक चतुर्दशी का यह त्योहार, हमें बचाता नरक से हर बार।
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

5. दिवाली आई है, संग में ढेरों खुशियाँ लाई है, हर मन हर्षित और पुलकित है, सबने आज दिवाली मनाई है।
हैप्पी दिवाली 2023

बड़ी दिवाली की शुभकामनाएं

6. दिवाली का त्योहार लाए खुशियों की सौगात, मां लक्ष्मी करें आपके जीवन में सदा सुख-समृद्धि की बरसात।
शुभ दीपावली।

7. गणेश जी से मिले बुद्धि का वरदान, लक्ष्मी जी से मिले धन-संपदा का दान, यही कामना है हमारी, इस दिवाली पाएं आप सुख-समृद्धि और मान सम्मान।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

8. रंगोली से सजा है आपका घर आंगन, दिवाली के त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।
आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।

9. खुशियों की बौछार हो आपके संसार में, लक्ष्मी जी की कृपा रहे आपके घर द्वार में।
शुभ दिवाली 2023।

10. दिवाली के दीये रोशन करें आपका घर द्वार, सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार, इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।
दिवाली की शुभकामनाएं।

दीपावली की शुभकामनाएं

11. पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है, आओ मिलकर मनाएं ये दिन, आज दिवाली है।
दिवाली हार्दिक की शुभकामनाएं।

12. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, धन-संपदा से भर जाए आपका घरबार, जीवन में आए खुशहाली बारम्बार, इसी मनोकामना के साथ करें हमारी शुभकामना स्वीकार।
दीपावली 2023 की शुभकामनाएं।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

13. हर घर में हो रोशनी, न हो किसी के घर में सूनी दिवाली, हर घर में आएं खुशियां, हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

हैप्पी दिवाली मैसेज

14. आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई।
हैप्पी दिवाली 2023

15. दिवाली का दिन है खास, माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज, प्रसन्न होकर धन देंगी, सब इच्छाएं पूरी कर देंगी।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

16. जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
दिवाली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

17. खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

18. इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

19. जैसे श्री राम के अयोध्या वापस आने से चारों ओर छाई थी खुशहाली, वैसे ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए इस बार की दिवाली।
दीपावली की शुभकामनाएं।

20. इस दिवाली हो जाएं मालामाल, सारे दुखों का हो अंत,
दिवाली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को “दिवाली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं” (Happy Diwali 2023)।

अन्य विषयों पर शुभकामना संदेश पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply