स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Shayari On Independence Day In Hindi): मशहूर शायरों की 15 अगस्त पर शायरी (Shayari On 15 August In Hindi) का बेस्ट कलेक्शन पढ़िए

Photo of author
PP Team

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Shayari On Independence Day In Hindi)- हिंदी और उर्दू जगत के कई बेहतरीन शायरों ने अपने-अपने अल्फ़ाज़ों में 15 अगस्त पर शायरी (15 August Par Shayari) लिखकर शायरियां पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए एक खूबसूरत सा तोहफा दिया है। इन शायरों ने स्वतंत्रता दिवस की शायरी (Independence Day Shayari In Hindi) के ज़रिए अपने देशप्रेम की भावना को काग़ज़ के पन्नों पर उतारा है। देश में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौके पर शायरों के कहे अल्फ़ाज़ यानी कि शायरी पढ़ना पसंद करते हैं और अपने चाहने वालों को 15 अगस्त की बधाई शायरी बोलकर या फिर 15 August Shayari In Hindi लिखकर देते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Shayari On Independence Day In Hindi)

अगर इस बार आप भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 August Independence Day) पर शायराना अंदाज़ में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को विश करना चाहते हैं, तो parikshapoint.com आपके लिए स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Shayari) का बेस्ट कलेक्शन लेकर आया है। आप ये 15 अगस्त की शायरियां सुनाकर भी विश कर सकते हैं और मैसेज में लिखकर भी किसी को भेज सकते हैं। इस दिन लोग सबसे ज़्यादा 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी, 15 अगस्त के ऊपर शायरी या Happy Independence Day Shayari In Hindi इंटरनेट पर सर्च करते हैं।

आपको बता दें कि हमारे देश के शायरों ने स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी (Independence Day Shayari Hindi) में लिखने का काम आज़ादी से पूर्व, आज़ादी के दौरान और आज़ादी के बाद भी किया। जब हमारे देश को आज़ादी मिल गई, तो 15 अगस्त की शायरी लिखने के लिए उनमें और उत्साह बढ़ गया। वे हिंदी और उर्दू भाषा में और ज़्यादा 15 अगस्त शायरी (15 August Shayari) लिखने लगे। हिंदुस्तान के देशभक्त शायरों ने स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में लिखने के साथ-साथ देशभक्ति के गीत भी लिखे हैं जिन्हें हम आज भी सुनना पसंद करते हैं। 15 अगस्त पर शायरी हिंदी में (Shayari On 15 August In Hindi) और Happy Independence Day Hindi Shayari का Best Collection नीचे से पढ़ें।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में
(15 August Independence Day Shayari In Hindi)

15 अगस्त पर शायरी

फिर दयार-ए-हिन्द को आबाद करने के लिए
झूम कर उट्ठो वतन आज़ाद करने के लिए

– अल्ताफ़ मशहदी

ये भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगनयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर कोट्सयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटसयहां से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
आज़ादी का अमृत महोत्सव पर निबंधयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगानयहाँ से पढ़ें

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

– लाल चन्द फ़लक

वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे

हमारे देश को आज़ादी मिलने के बाद खंड-खंड में बंटे भारत को अखंड-भारत बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका सबसे अहम रही है। आज जिस एकजुट भारत को हम देख पाते हैं, उसकी कल्पना सरदार वल्लभभाई पटेल के बिना कभी पूरी नहीं हो पाती। सरदार वल्लभभाई पटेल का पूरा जीवन परिचय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– जाफ़र मलीहाबादी

दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो

– जाफ़र मलीहाबादी

ये कह रही है इशारों में गर्दिश-ए-गर्दूं
कि जल्द हम कोई सख़्त इंक़लाब देखेंगे

– अहमक़ फफूँदवी

स्वतंत्रता दिवस पर स्पेशल शायरी

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

– बिस्मिल अज़ीमाबादी

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान

– जावेद अख़्तर

हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही

– साहिर लुधियानवी

नक़्शा ले कर हाथ में बच्चा है हैरान
कैसे दीमक खा गई उस का हिन्दोस्तान

– निदा फ़ाज़ली

शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

– अशफाक उल्ला खां  

आज़ादी पर बेहतरीन शेर

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

– फ़िराक़ गोरखपुरी

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

– चंद्रशेखर आजाद 

जवानो नज़्र दे दो अपने ख़ून-ए-दिल का हर क़तरा
लिखा जाएगा हिन्दोस्तान को फ़रमान-ए-आज़ादी

– नाज़िश प्रतापगढ़ी

ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है

अमीन सलौनवी

मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल
मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ

– अनीस अंसारी

15 अगस्त पर शायरी का बेस्ट कलेक्शन

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा

– अल्लामा इक़बाल

दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है

– अफ़सर मेरठी

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी  
सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा 

– अल्लामा इकबाल 

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा

– अज्ञात

न इंतिज़ार करो इन का ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते

– साबिर ज़फ़र

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।

आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है

आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav)

15 अगस्त 2023 (15 August 2023)

इस वर्ष भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष (75th Year of Independence Day of India) पर देश मना रहा है आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav), जो भारत सरकार की पहल है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज़ादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू की और 15 अगस्त 2023 को एक साल के बाद ये यात्रा समाप्त होगी।

ऑफिशियल वेबसाइट- amritmahotsav.nic.in

हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan)

स्वतंत्रता दिवस 2023 (Independence Day 2023)

आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) भी चलाया हुआ है। ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

ऑफिशियल वेबसाइट- harghartiranga.com

parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को “स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं” (Happy Independence Day)।

अन्य विषयों पर शायरी पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

2 thoughts on “स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Shayari On Independence Day In Hindi): मशहूर शायरों की 15 अगस्त पर शायरी (Shayari On 15 August In Hindi) का बेस्ट कलेक्शन पढ़िए”

Leave a Reply