स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Independence Day Wishes In Hindi): इस बार ऐसे दें 15 अगस्त की शुभकामनाएं (15 August Wishes In Hindi)

Photo of author
PP Team

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Independence Day Wishes In Hindi): 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 August Independence Day) के इस खास अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश (Message For Independence Day In Hindi)। 15 अगस्त पर बधाई संदेश (Happy Independence Day Wishes In Hindi) भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं (15 August Ki Shubhkamnaye) दे सकते हैं। इंटरनेट और मोबाइल फोन के ज़माने में अब सभी अपने चाहने वालों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Wishes On Independence Day In Hindi) मैसेज भेजकर ही देते हैं।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Independence Day Wishes In Hindi)

अगर आप भी अपने मित्र को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना संदेश (Independence Day Wishes Hindi) भेजना चाहते हैं, तो parikshapoint.com के इस पेज पर दिए गए Happy Independence Day Wish In Hindi और Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi पढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं (15 August Ki Hardik Shubhkamnaye) के साथ-साथ आप स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर भी इस पेज से देख सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Swatantrata Diwas Ki Shubhkamnaye) किसी को मैसेज में भेजने के अलावा आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं, बधाई संदेश और मैसेज नीचे से पढ़ें।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में
(15 August Independence Day Wishes In Hindi)

स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में (Happy Independence Day In Hindi)

1

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगनयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर कोट्सयहाँ से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटसयहां से पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
आज़ादी का अमृत महोत्सव पर निबंधयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगानयहाँ से पढ़ें

2

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

3

आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की
रगों में तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

4

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

5

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

6

ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7

दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10

मन की आज़ादी, शब्दों में ताकत,
खून में पवित्रता, दिलों में जोश,
आइए स्वतंद्धता दिवस पर देश को सलाम करें।
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं!

स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश

स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश हिंदी में (Happy Independence Day Hindi)

1

ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
Happy Independence Day

2

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है…।। जय हिंद
Happy Independence Day

3

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है
Happy Independence Day

4

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं…।। स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई
Happy Independence Day

5

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहा जाती-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण वो भारत देश हमारा है
Happy Independence Day

आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav)

15 अगस्त 2023 (15 August 2023)

इस वर्ष भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष (75th Year of Independence Day of India) पर देश मना रहा है आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav), जो भारत सरकार की पहल है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज़ादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू की और 15 अगस्त 2023 को एक साल के बाद ये यात्रा समाप्त होगी।

ऑफिशियल वेबसाइट- amritmahotsav.nic.in

हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan)

स्वतंत्रता दिवस 2023 (Independence Day 2023)

आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) भी चलाया हुआ है। ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

ऑफिशियल वेबसाइट- harghartiranga.com

parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को “स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं” (Happy Independence Day 15 August)।

अन्य विषयों पर शुभकामना संदेश पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply