लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं (Lohri Wishes In Hindi)

Photo of author
PP Team

लोहड़ी पर शुभकामनाएं संदेश (Lohri Wishes In Hindi)- लोहड़ी पंजाब प्रांत और पंजाबियों का मुख्य त्योहार है लेकिन इसकी रौनक पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलती है। हर साल लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी का पर्व मुख्यतः फसलों से जुड़ा हुआ है और ये पर्व लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। लोहड़ी का पर्व सूरज ढलने के बाद शाम को आग जलाकर पूरे परिवार के साथ मनाया जाता है। सर्दियों के मौसम में लोहड़ी की आग माहोल को और खुशनुमा बना देती है। लोहड़ी पर लोग एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं भी देते हैं।

Lohri Ki Hardik Shubhkamnaye

अगर आप भी लोहड़ी की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आप हमारी इस पोस्ट में दी गई Lohri Hindi Wishes से लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं (Lohri Ki Hardik Shubhkamnaye) दे सकते हैं। पहले लोग घर-घर जाकर एक-दूसरे को Lohri Ki Shubhkamnaye देते थे। लेकिन अब इंटरनेट और सोशल मीडिया के आने से लोग व्हाट्सएप और फेसबुक से ही बधाई दे देते हैं। अब तो लोग बस कुछ सैकेंड में ही घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से मैसेज टाइप करके दूसरे के मोबाइल पर भेज देते हैं। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में (Lohri Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi) नीचे से पढ़ें।

लोहड़ी की शुभकामनाएं हिंदी में
(Lohri Ki Shubhkamnaye In Hindi)

1.
लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश।
लोहड़ी की शुभकामनाएं।

2.
फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो सब तैयारी
आग के पास सब आओ,
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम।
लोहड़ी की लख लख बधाइयां।

ये भी पढ़ें

लोहड़ी पर निबंधयहाँ से पढ़ें
लोहड़ी का महत्वयहाँ से पढ़ें
लोहड़ी पर 10 लाइनयहाँ से पढ़ें
लोहड़ी पर शुभकामनाएं संदेशयहाँ से पढ़ें

4.
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार।
लोहड़ी की लख लख बधाईयां।

5.
लोहड़ी का प्रकाश जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर लोहड़ी का त्यौहार मनाए।
हैप्पी लोहड़ी।

6.
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो वैसे-वैसे ही हमारे दुखों का अंत हो।
हैप्पी लोहड़ी 2024

7.
फिर आ गई भांगड़े दी वारी, लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी
आग दे कोल सारे आओ, सुंदरिए जोर नल गाओ।
Happy Lohri

8.
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली-रेवड़ी की बहार,
लोहड़ी का त्योहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती थोड़ा प्यार
आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार।
Happy Lohri 2024

9.
सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ।
हैप्पी लोहड़ी 2024

10.
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है।
लोहड़ी 2024 की शुभकामनाएं।

parikshapoint.com की तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को लोहड़ी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

अन्य विषयों पर शुभकामनाएं संदेश पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply