एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 (MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2023)

Photo of author
Ekta Ranga

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana)- भारत की सरकार द्वारा खूब सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। सरकार सबसे ज्यादा अगर किसी चीज पर फोकस करती है, तो वह है शिक्षा और रोजगार पर। ऐसी ही एक पहल रखी है मध्य प्रदेश की सरकार ने। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अगस्त 2014 को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के नाम से ही पता चलता है कि इस योजना से लोगों को रोजगार मिलने में आसानी होती है। यह योजना लाखों युवाओं के जीवन को संवारती है। यह योजना बेरोजगारी की बेड़ियों से मुक्ति दिलाती है।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 (MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2023)

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना बहुत ही लाजवाब स्कीम है जिसे एमपी की सरकार ने तैयार किया है। इस योजना का लाभ उठाकर एक व्यक्ति अपने आप को रोजगार लायक बना सकता है। यह योजना मध्य प्रदेश के लोगों के लिए वरदान के समान है। इस योजना से लोगों के हाथों में नौकरियां आएंगी। यह लोगों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी। यह योजना लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगी। इस योजना को लगातार सफल बनाने के लिए सरकार ने ₹50,000 से 10,00,000 रुपए तक का खर्च किये हैं इस योजना पर। इस योजना के माध्यम से सरकार अनेकों लोगों को सहायता राशि उपलब्ध करवाएगी जिससे कि लोग खुद का बिजनेस खड़ा कर पाने में सक्षम होंगे। ऋण के रूप में आर्थिक सहायता सात साल तक प्रदान की जाएगी। तो आइए हम अच्छे से समझते हैं कि आखिर एमपी स्वरोजगार योजना क्या है।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 (MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2023)

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी संक्षिप्त में-

योजना का नामएमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
योजना कौन से राज्य की हैमध्य प्रदेश
योजना कब शुरू हुई 01 अगस्त 2014
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यलोगों को स्वरोजगार के लायक बनाना
परियोजना लागत ₹50,000 से 10,00,000 रुपए तक
वर्ष2023
योजना में संशोधन किया गया16 नवंबर 2017
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइटmsme.mponline.gov.in
आवेदन की स्थिति जानेंTRACK APPLICATION

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रस्तावना

हमारे देश में अनेकों लोग रहते हैं। सभी लोग नौकरी की तलाश में रहते हैं। लेकिन हर किसी के पास नौकरी नहीं है। इसी वजह से आज हमारे देश में बेरोजगारी की संख्या ज्यादा है। बेरोजगार लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से दिन पर दिन डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है। अवसाद के चलते ही कई बीमारियों ने लोगों को घेर लिया है। लोग कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों का शिकार बन रहे हैं। अवसाद ही आज के समय में हर प्रकार की बीमारियों का मुख्य कारण है। अगर अवसाद खत्म करना है, तो सबसे पहले खूब सारी नौकरियां पैदा करनी होंगी। और इस चीज के लिए मध्य प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है। यहां के मुख्यमंत्री अपने राज्य को खुशहाल देखना चाहते हैं। यही एक कारण है कि इस राज्य ने एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तैयार की है। यह योजना लोगों के हित में काम करेगी। इस योजना का लाभ उठाकर लोग खुद के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न कर पाएंगे। इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में किया जाता है।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना क्या है?

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत मध्य प्रदेश के नागरिकों को खुद का बिजनेस खड़ा करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाएगी। ऐसा होने से वह खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। इस योजना के तहत एमपी के बेरोजगार लोगों को सरकार द्वारा 50,000 से 10,000,00 तक बिजनेस लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इन रुपयों से वह अपने मनमुताबिक उद्योग कर पाने में समर्थ होंगे। जब उनका उद्योग चलने लगेगा, तो उनको बहुत ज्यादा मुनाफा भी होने लगेगा। ऐसा होने से भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। मध्य प्रदेश की बेरोजगारी दर इस योजना के चलते बहुत कम हो जाएगी। इस योजना से बेरोजगार लोगों की आर्थिक स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार आएगा।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना किसके लिए है?

यह योजना मध्य प्रदेश के उन सभी नागरिकों के लिए है जो किसी कारणवश बेरोजगार हैं। इस योजना के तहत उन लाखों लोगों का भविष्य सुधरेगा जो कोई ना कोई कारण के चलते बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। इस योजना का लाभ उठाकर लोग खुद के लिए रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। आज के समय में रोजगारपरक होना बहुत जरूरी है। इस योजना में बेरोजगार लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस योजना का विशेष लाभ BPL/अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के लोग, दिव्यांग लोग और महिलाओं को मिलेगा। जो कोई भी इस योजना के लिए आवेदन करेगा उसे 30 दिन के अंदर सरकार द्वारा लोन राशि प्राप्त हो जाएगी। भोपाल गैस से पीड़ित परिवार को भी इस योजना में हिस्सेदारी निभाने का मौका मिलेगा।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभ

  • एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एमपी राज्य की एक शानदार योजना है।
  • इस योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2014 को हुई थी। इस योजना की घोषणा शिवराज सिंह चौहान ने की थी।
  • इस योजना का लाभ उठाकर लोग स्वावलंबी बनने में कामयाब होंगे।
  • लोग खुद का व्यापार करके दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकेंगे।
  • सरकार इस योजना के माध्यम से लोगों को बिजनेस के लिए लोन प्रदान करवाती है।
  • इस योजना से भारत में बेरोजगारी दर बहुत हद तक घटेगी।
  • लोगों में बहुत हद तक आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। लोग स्वावलंबी बन पाएंगे।
  • सरकार लोगों को 7 साल तक लोन प्रदान करेगी।
  • यह योजना लोगों को रोजगार प्राप्त करने के हिसाब से ट्रेनिंग भी मुहैया करवाएगी।
  • इस योजना से सरकार आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होगी।
  • इस योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2014 को हुई थी।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के उद्देश्य

हमारे देश में ऐसे अनेकों लोग हैं जो कि योग्य होते हुए भी बेरोजगार बैठे हैं। ऐसे लोग अपना बिजनेस चालू तो करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के चलते वह अपना बिजनेस चालू नहीं कर पाते हैं। बेरोजगार होने की वजह से वह अवसाद से ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे ही लोगों की सहायता हेतु एमपी सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को अपने राज्य में लागू किया है। इस योजना के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। सरकार लोगों को व्यवसाय शुरू करने के हिसाब से आर्थिक राशि प्रदान करेगी। सरकार द्वारा लोगों को 50,000 से 10,000,00 तक का बिजनेस लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की पात्रता

  • जो कोई भी इस योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके लिए यह जरूरी है कि उनका खुद का बैंक अकाउंट हो।
  • आवेदक को यह ध्यान रहे कि उसकी उम्र 18-45 की उम्र के बीच ही हो।
  • आवेदन करना वाला मध्य प्रदेश का ही रहने वाला हो। एमपी से बाहर के राज्य वाले लोग इस योजना की मान्यता नहीं रखते।
  • जिस आवेदक का पहला भी कोई बैंक का लोन अटका हुआ है वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति कम से कम पांचवी कक्षा पास हो तभी वह इस योजना का हिस्सा बन सकता है।
  • आवेदन करने से पहले आप एक सर्टिफिकेट तैयार करके रखें कि आप किसी भी बैंक के कर्जदार नहीं हो।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इस योजना की वेबसाइट के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले स्टेप में आवेदन करें वाले ऑप्शन का बटन क्लिक कर दे।
  • अब अगले स्टेप में आवेदक को यह करना है कि उसको अनेकों विभाग के विकल्प नजर आएंगे। उन विकल्पों में से आवेदक को अपने पसंदीदा विभाग को चुनना है।
  • अब आगे साइन अप करना होगा।
  • साइन अप करने के बाद इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आवेदक को पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • जब आवेदक सारी जानकारी भर देगा, तो उसका आवेदन इस योजना के लिए पूरा हो जाएगा।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • बैंक पास बुक
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट नंबर व आईएफएससी कोड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • शपथ पत्र
  • पांचवी कक्षा की पासिंग मार्कशीट

FAQs

Q1. मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना क्या है?

A1. एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत मध्य प्रदेश के नागरिकों को खुद का बिजनेस खड़ा करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाएगी। ऐसा होने से वह खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। इस योजना के तहत एमपी के बेरोजगार लोगों को सरकार द्वारा 50,000 से 10,000,00 तक बिजनेस लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।

Q2. एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के उद्देश्य क्या है?

A2. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता हेतू एमपी सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को अपने राज्य में लागू किया है। इस योजना के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। सरकार लोगों को व्यवसाय शुरू करने के हिसाब से आर्थिक राशि प्रदान करेगी। सरकार द्वारा लोगों को 50,000 से 10,000,00 तक का बिजनेस लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।

Q3. एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 किसके द्वारा शुरू की गयी थी?

A3. एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अगस्त 2014 को की थी।

Q4. मध्यप्रदेश स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कितने रुपये का लोन दिया जाता है?

A4. इस योजना के तहत 50,000 से लेकर 10,00,000 तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इन पैसों से लोग अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

Q5. क्या एमपी स्वरोजगार योजना केवल महिलाओं के लिए है?

A5. जी नहीं, यह योजना केवल महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरूषों के लिए भी है।

एमपी स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइटmsme.mponline.gov.in

अन्य योजनाओं के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply