एमपी पटवारी भर्ती 2023 (MP Patwari Bharti 2023) | Madhya Pradesh Patwari Vacancy 2023

Photo of author
Navya Aggarwal
updated on

एमपी पटवारी भर्ती (MP Patwari Bharti)– मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023 की पटवारी की भर्तियां जनवरी में निकाल कर कई समय से नौकरी के इंतज़ार में बैठे युवाओं का इंतज़ार खत्म किया है। आवेदक जो कई समय से एमपी पटवारी भर्ती 2023 की तैयारियां कर रहे थे, के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भर्तियों के माध्यम से उनका इंतज़ार खत्म किया। प्रदेश सरकार ने कुल 3555 पदों पर भर्तियां निकाली, जिसने कई अभ्यर्थियों की किस्मत खोल दी है। सरकार ने जून के महीने तक परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। अब जल्द ही सरकार पटवारी पदों के लिए नई घोषणाएं करने जा रही है। जिन अभ्यर्थियों से पिछले आवेदन छूट गए या किसी कारणवश वे पेपर में सफल नहीं रह पाए। उन सभी के लिए सरकार एक और मौक लेकर आने वाली है।

एमपी पटवारी भर्ती 2023 (MP Patwari Bharti 2023)

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदक नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। जनवरी में सरकार ने करीब 3555 पदों पर भर्तियों की घोषणा की, जिसके रिजल्ट जून महीने में घोषित कर दिए गए हैं। जो आवेदक पिछले आवेदन के लिए किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दे सके या सफल नहीं हुए। उनके लिए आगे आने वाले आवेदनों की विस्तृत जानकारी इस लेख में दी जा रही है। आवेदक किस प्रकार नोटिफिकेशन के आने पर फॉर्म अप्लाई करेंगे? क्या-क्या योग्यताएं होंगी?, आवेदन शुल्क कितना होगा?, परीक्षा की तिथि क्या होंगी? आदि सभी जानकारी इस लेख में दी गई है।

MP Patwari Vacancy 2023

नीचे दी गई टेबल में मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2023 से सम्बंधित सभी जानकारियां दी गई हैं-

राज्य मध्य प्रदेश
पदों के नाम पटवारी/जूनियर अकाउंटेंट (लेखापाल)/
सहायक लेखा परीक्षक/समन्वयक/सहायक प्रबंधक/क्लर्क
फॉर्म भरने का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in
आवेदन की आखरी तारीख23-01-2023
एडमिट कार्ड 05-05-2023
परीक्षा की तारीख 15-05-2023 से 26-04-2023
रिजल्ट 30-06-2023

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2023 योग्यता मापदंड

शैक्षिक योग्यता
  • आवेदक किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीए/बीकॉम/बी.एड/बीएससी/बीसीए/डिप्लोमा /ग्रेजुएट/एमबीबीएस/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्य होना अनिवार्य है।
  • पटवारी पोस्ट के सिलेक्शन के लिए आवेदन को कंप्यूटर की दक्षता के साथ-साथ हिंदी टाइपिंग का कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षण का स्कोरकार्ड पास करना होगा/कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणता परीक्षण (CPCT) की नियुक्ति के 3 वर्ष के बीच ही CPCT की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
आयु सीमा

पटवारी की पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 है, वहीं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। वर्गों के आधार पर आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी सम्मिलित है।

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2023 पद और वेतन

इन सभी पदों के लिए सरकार ने भिन्न वेतन सुनिश्चित किए हैं-

पदनामवेतन
पटवारी 5200/- से 20200/-
डेटा एन्ट्री ऑपरेटर 18,511/-
सर्किल कोर्डिनेटर 28700/- से 91,000/-
जूनियर अकाउंटेंट 5,200/- से 20200/-
असिस्टेंट क्लर्क 5,200/- से 20200/-

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2023 फॉर्म

मध्य प्रदेश पटवारी 2023 भर्ती के फॉर्म सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल से साझा किए थे। आगे आने वाले सभी फॉर्म्स भी इसी वेबसाइट esb.mp.gov.in से ही दिए जाएंगे।

आवेदन कैसे करें?

जो भी आवेदक भविष्य में आने वाली एमपी पटवारी की भर्तियों के लिए इच्छुक हैं वे इन सभी स्टेप्स के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

  • आवेदक को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आवेदक अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं।
  • इस यूजर आईडी के माध्यम से लॉगिन करें, फिर सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
  • डिटेल्स जैसे, आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस, क्वालिफिकेशन आदि।
  • सारी जानकारियां देने के बाद, मांगे गए दस्तावेजों की फोटो अपलोड करें।
  • अपलोड हो जाने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस सबमिट करें, इसे आवेदक नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं।
  • अपनी एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें।

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश पटवारी भर्तियों के लिए आवेदक को पहले निम्नलिखित प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है-

  • स्टेप 1 – लिखित परीक्षा
  • स्टेप 2 – पर्सनल इंटरव्यू
  • स्टेप 3 – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2023 एग्जाम पैटर्न

एमपी पटवारी भर्ती की परीक्षा को 2 भागों में विभाजित किया जाता है- भाग A और भाग B-

  • पटवारी की परीक्षा के लिए कुल 200 अंकों का पेपर आता है, दोनों भाग 100 अंकों के होंगे।
  • परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली जाएगी।
  • प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • नेगेटिव मार्किंग स्कीम नहीं होगी।
  • परीक्षा के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाएगा।
विषय अंक अवधि
भाग (A) सामान्य ज्ञान/साइंस
सामान्य अंग्रेजी
सामान्य हिंदी
सामान्य गणित
100 3 घंटे भाग A-B दोनों लिए
भाग (B) कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान एवं योग्यता
जनरल रीज़निंग
जनरल मैनेजमेंट
100 3 घंटे भाग A-B दोनों लिए

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2023 जरूरी दस्तावेज़

  • सभी प्रकार के शैक्षणिक प्रमाण पत्र/डिग्री,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • पहचान पत्र- आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड,
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट (पटवारी पद के लिए)

FAQs

प्रश्न- मध्य प्रदेश पटवारी पदों पर नए नोटिफिकेशन कितने समय में आएंगे?

उत्तरः मध्य प्रदेश सरकार इस साल के परिणामों की घोषणा कर जल्द ही नए नोटिफिकेशन साझा करेगी।

प्रश्न- मध्य प्रदेश पटवारी के लिए आयु सीमा कितनी रखी गई है?

उत्तरः पटवारी/जूनियर अकाउंटेंट (लेखापाल)/सहायक लेखा परीक्षक/समन्वयक/सहायक प्रबंधक/क्लर्क आदि सभी पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के युवा अप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न- मध्य प्रदेश पटवारी पद के लिए कितनी सैलरी दी जाती है?

उत्तरः पटवारी पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 5,200 से 20,000 के बीच सैलरी दी जाती है।

प्रश्न- एमपी पटवारी 2023 की भर्ती किस आधार पर की जाएगी?

उत्तरः लिखित परीक्षा के आधार पर ही एमपी पटवारी के लिए भर्ती की जाती हैं।

प्रश्न- एमपी पटवारी पदों पर अप्लाई करने के लिए कौन योग्य माना जाता है?

उत्तरः इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का नागरिक होना तथा किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास होना अनिवार्य है।

एमपी पटवारी भर्ती आधिकारिक वेबसाइट लिंक- esb.mp.gov.in

अन्य सरकारी भर्ती के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment