एमपी पुलिस भर्ती 2023 (MP Police Bharti 2023) | Madhya Pradesh Police Vacancy 2023

Photo of author
Navya Aggarwal

एमपी पुलिस भर्ती (MP Police Bharti)- आज के समय में सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं में अलग ही स्तर का जनून देखने को मिलता है। जिसके चलते लगभग हर युवा 12वीं की परीक्षा के तुरंत बाद से ही सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाता है। सरकार भी ऐसी स्थिति में युवाओं के जोश को बनाए रखने के लिए नौकरियों की संख्या में बढोत्तरी करती है। मध्यप्रदेश में पुलिस की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद इस वर्ष की भर्तियों के लिए परीक्षा कराई जा चुकी है। उम्मीदवारों को अब परीक्षा के परिणामों का इंतज़ार है, जिसके लिए आवेदकों को थोड़ा रुकना होगा।

एमपी पुलिस भर्ती 2023 (MP Police Bharti 2023)

मध्य प्रदेश सरकार आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को सूचनाएं जारी करती रहती है। 2023 की एमपी की पुलिस भर्तियों का रिजल्ट भी सरकार अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डालने वाली है। अभ्यर्थी एमपी की वेबसाइट से जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। और अगले एप्लीकेशन फॉर्म आने से पहले उम्मीदवार अक्सर अपनी योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि, आदि जैसे कई सवालों के लिए परेशान होते हैं। इस लेख के माध्यम से हम इन सभी सवालों के जवाब देंगे। जो आवेदक पहली बार एमपी पुलिस का फॉर्म भरेंगे उनके लिए ये लेख पढ़ना बहुत ही आवश्यक है।

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 (Madhya Pradesh Police Vacancy 2023)

इस टेबल से आवेदक एमपी पुलिस 2023 की भर्तियों संबधित मुख्य बातें जान सकेंगे-

राज्य मध्यप्रदेश
रिक्त पदों के नाम जनरल ड्यूटी/रेडिओ ऑपरेटर
रिक्त पदों की संख्या जनरल ड्यूटी- 7090/रेडिओ ऑपरेटर- 321
आवेदन की तिथि 26-06-2023 से 10-07-2023 तक
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन शुल्क अनारक्षित- 500, आरक्षित वर्ग- 250
परीक्षा तिथि 12-08-2023 से 12-09-2023 तक
आंसर-की 15-09-2023
रिजल्टजल्द
आधिकारिक वेबसाइटesb.mp.gov.in

एमपी पुलिस भर्ती 2023 योग्यता मापदंड

एमपी पुलिस 2023 की भर्ती के लिए विभाग द्वारा तय किये गए योग्यता मापदंड इस प्रकार हैं-

शैक्षिक योग्यता
पदनाम अनारक्षित/अनुसूचित/ओबीसी के लिए शैक्षणिक योग्यता एसटी के लिए शैक्षणिक योग्यता
आरक्षक जनरल ड्यूटी 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण/इसके समकक्ष कोई शैक्षिक योग्यता। 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो/इसके समकक्ष।
आरक्षक रेडिओ ऑपरेटर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विद्यालय से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण की हो।
इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल्स, टेलीकम्युनिकशन, मकैनिक्स, इंस्ट्रूमेंट अथवा सूचना प्रद्योगिकी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ हो।
इन पदों के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा से पूर्व परीक्षा ली जाएगी।
एसटी वर्ग के लिए भी यही मान्य है।
आयु सीमा

मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए आयु सीमा में कोविड के कारण 3 वर्षों की छूट प्रदान की गई है-

आवेदक 18 वर्ष से 36 वर्ष की उम्र तक आवेदन करने के लिए योग्य है। जिसमें केवल एमपी के स्थाई निवासियों को ही आयु सीमा में छूट दी गई है। जारी नोटिफिकेशन में साफ़ कहा गया है कि बाहर के आवेदकों को आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

एमपी पुलिस भर्ती 2023 पद और वेतन

सभी पदों के लिए 19,500 से 62,000 वेतन रखा गया है।

एमपी पुलिस भर्ती 2023 फॉर्म

मध्यप्रदेश पुलिस 2023 भर्ती के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाते हैं, जिसके लिए आवेदक को वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।

  • इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदक मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • वर्त्तमान में उम्मीदवार इस वेबसाइट से 2023 की परीक्षा के परिणाम भी जांच सकतें हैं।
  • आवेदक को नए नोटिफिकेशन के आने के बाद इस लिंक के द्वारा सबसे पहले खुद की पंजीकरण संख्या बनानी होगी।
  • इसके बाद लॉगिन सेक्शन पर क्लिक करके बनाए हुए यूजर आईडी से लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदक को अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देनी होंगी, सभी जानकारी ध्यान से डालें।
  • जानकारियां देने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का ऑप्शन आवेदक के सामने खुल जाएगा।
  • सभी मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के द्वारा अपनी फीस जमा कराएं।
  • फिर फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकालकर अवश्य अपने पास रखें।

एमपी पुलिस भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

परीक्षा योजना
  • पहले चरण की लिखित परीक्षा- बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) 100 अंक के लिए।
  • प्रथम चरण की लिखित परीक्षा (केवल तकनीकी अभ्यर्थियों के लिए), बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) 100 अंक के लिए।
  • द्वितीय परीक्षा- शारीरिक दक्षता परीक्षा।

लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस-

  • परीक्षा के लिए अवधि- 2 घंटे।
  • परीक्षा अधिकतम 100 अंको की रहेगी, प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
  • गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं कटेगा अर्थात नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान का पेपर- 40 अंकों का होगा।
  • बौद्धिक क्षमता और मार्मिक अभिरुचि का पेपर- 30 अंकों का होगा।
  • विज्ञान एवं सरल अंक गणित- 30 अंकों का होगा।

प्रथम चरण की लिखित परीक्षा (केवल तकनीकी अभ्यर्थियों के लिए)

  • परीक्षा के लिए अवधि- 2 घंटे।
  • परीक्षा अधिकतम 100 अंको की रहेगी।
  • आरक्षक रेडिओ ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल और हार्डवेयर टेलीकम्युनिकेशन, मकैनिक्स, इंस्ट्रूमेंट अथवा सूचना प्रद्योगिकी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम का स्तर।

द्वितीय परीक्षा

आवेदकों को अपने शारीरिक बल का प्रदर्शन करना होगा।

  • प्रथम चरण की परीक्षा में कटऑफ के बराबर अंक लेन वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण में आरक्षक जनरल ड्यूटी के उम्मीदवारों को अधिकतम 100 में से 30 अंक लाने होंगे, जिसके अंक प्रथम सूची साथ जोड़े जाएंगे। इसी आधार पर आवेदकों की फाइनल मेरिट सूची तैयार होगी।
  • आरक्षक रेडिओ ऑपरेटर के पदों के उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ में केवल 20% यानी कि 40 में से 8 अंक लाने होंगे। इन अंको को प्रथम सूची के साथ जोड़कर फाइनल मेरिट तैयार होगी।
शारीरिक मापदंड परीक्षण

आवेदकों के शारीरिक दक्षता परिक्षण में उत्तीर्ण करने के बाद, शारीरिक मापदंडों के आधार पर उनका परीक्षण पुलिस भर्ती का महत्वपूर्ण पड़ाव है-

विशेष सशस्त्र बल के लिए-

वर्ग जेंडर लम्बाई केवल पुरुष (सीना बिना फुलाए)केवल पुरुष (सीना फुलाकर)
जनरल/ओबीसी पुरुष 168 सेमी 79 सेमी 84 सेमी
गोरखा/गढ़वाल/कुमाउनी
के आवेदकों के लिए
पुरुष 157 सेमी 79 सेमी84 सेमी
मराठा/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक पुरुष 165 सेमी 79 सेमी84 सेमी
विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर अन्य संवर्ग अभ्यर्थियों के लिए-
वर्ग जेंडर लम्बाई पुरुषों के लिए (सीना फुला कर)पुरुषों के लिए (बिना सीना फुलाए)
जनरल/ओबीसी/एससी पुरुष 168 सेमी 81 सेमी 86 सेमी
महिला 155 सेमी महिला के लिए लागू नहीं महिला के लिए लागू नहीं
अनुसूचित जनजाति पुरुष 160 सेमी 76 सेमी 81 सेमी
महिला 155 सेमी महिला के लिए लागू नहीं महिला के लिए लागू नहीं

शारीरिक मापदंडों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

स्वास्थ्य मापदंड

चयन के सभी मापदंडों को पूर्ण कर लेने के बाद चुने गए अभ्यर्थियों को मेडिकल में परीक्षण के लिए भेज दिया जाता है-

  • महिला एवं पुरुषों के लिए तय किए गए कद का मापन।
  • अध्यर्थियों की दृष्टि का परीक्षण होगा, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा की एक आंख से बिना चश्मे के आंखों की तीव्रता 6/9 से कम ना हो। दूसरी आंख से बिना चश्मे का विज़न 6/12 अभ्यर्थी रंग भेद कर पाने में सक्षम हो।
  • फ्लैटफुट तथा नॉक-नई समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी का शरीर किसी भी तरह से अपंग नहीं होना चाहिए।

एमपी पुलिस भर्ती 2023 जरूरी दस्तावेज़

अंतिम चरण प्रक्रिया यानी कि दस्तावेज़ों की जाँच प्रक्रिया, पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित की गई चयन समितियों द्वारा स्वाथ्य परिक्षण की सफल समाप्ति के बाद की जाएगी। इसमें निम्नलिखित दस्तावेज़ शामिल होंगे-

  • सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,
  • जन्म प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र,
  • पूर्व सेवाओं से प्राप्त सभी प्रमाण पत्र (यदि हैं तो),
  • डोमिसाइल, मध्य प्रदेश का जीवित रोजगार पंजीयन,
  • फोटो,
  • आदि सभी अन्य दस्तावेज़ों का आवेदकों के पास होना आवश्यक है।

FAQs

प्रश्न- एमपी पुलिस भर्ती 2023 में हाइट कितनी चाहिए?

उत्तरः एमपी पुलिस में भर्ती के लिए वर्गों के आधार पर लम्बाई का वर्गीकरण किया गया है। पुरुषों के लिए औसतन 168 सेमी तथा महिला के लिए औसतन हाइट 155 सेमी जरूरी है।

प्रश्न- एमपी पुलिस में कर्मचारियों को कितना वेतन दिया जाता है?

उत्तरः एमपी पुलिस में कर्मचारियों का वेतन 19,000 से 62,000 के बीच रखा गया है।

प्रश्न- एमपी पुलिस भर्ती के लिए कितना आवेदन शुल्क लिया जाता है?

उत्तरः एमपी पुलिस भर्ती के आवेदन करने के लिए आरक्षित वर्ग से 250, वहीं अनारक्षित वर्ग से 500 रुपए का शुल्क लिया जाता है।

प्रश्न- एमपी पुलिस भर्ती 2023 के फिजिकल में रनिंग कितनी होगी?

उत्तरः पुलिस भर्ती के लिए औसतन 800 मीटर की दौड़ मांगी जाती है।

प्रश्न- एमपी पुलिस में भर्ती के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है?

उत्तरः एमपी में पुलिस भर्तियों के आवेदन के लिए आवेदक 18 से 36 वर्ष के बीच होने पर आवेदन कर सकतें हैं। मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को इसमें छूट भी दी जाएगी।

प्रश्न- एमपी पुलिस के आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तरः आवेदन प्रक्रिया इस वर्ष के लिए समाप्त हो चुकी है। कृपया अगले नोटिफिकेशन का इंतज़ार करें।

एमपी पुलिस भर्ती आधिकारिक वेबसाइट लिंक- mppolice.gov.in | esb.mp.gov.in

अन्य सरकारी भर्ती के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment