मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Madhya Pradesh) | mmsky.mp.gov.in

Photo of author
Ekta Ranga

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana)- कमाई करना सभी को अच्छा लगता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो उचित कौशल के ना होते हुए बेरोजगारी की मार झेलते हैं। ऐसे लोग नौकरी ना होने की वजह से अवसाद में चले जाते हैं। ऐसे लोगों को देखते हुए ही मध्य प्रदेश की सरकार ने सीखो कमाओ योजना को लागू किया है। इसी योजना को मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना भी कह सकते हैं। यह योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चालू की है। सीखो और कमाओ योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार युवाओं को कौशल सीखकर कमाई करने का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Madhya Pradesh)

सीखो कमाओ योजना एक बहुत ही शानदार योजना है जिसके अंतर्गत सभी बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन सभी को अलग-अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। यह एक बेहतरीन पहल है। शिवराज सिंह चौहान यह चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के सभी युवा कमाई के लायक बन जाएं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान युवाओं को 10 हजार रुपए कमाने का भी मौका मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से यह वादा किया है कि वह आने वाले सालों में तकरीबन 1 लाख तक युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार लायक बनाएंगे। फिलहाल इस योजना का प्रथम चरण चल रहा है। सीखो और कमाओ योजना सभी बेरोजगार युवाओं के लिए फायदे का सौदा होगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एमपी (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP)

सीखो कमाओ योजना की जानकारी संक्षिप्त में-

योजना का नामसीखो कमाओ योजना
राज्यमध्य प्रदेश
किसने शुरुआत कीशिवराज सिंह चौहान
वर्गसरकारी योजना
लाभ ट्रेनिंग के साथ-साथ हर महीने 10 हजार रुपए भी मिलेंगे
आवेदन प्रारंभ तिथि15 जून 2023
आवेदन समाप्ति तिथिइसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है
प्रमाणीकरण करने वाला प्राधिकारव्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद
पंजीकरण मोडऑनलाइन प्रकिया
आधिकारिक वेबसाइटmmsky.mp.gov.in

सीखो कमाओ योजना की प्रस्तावना

आज का समय भागदौड़ वाला समय है। आज हर कोई आपाधापी में लगा है। आज के दौर में सब पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहते हैं। सभी पढ़ाई करके अच्छा कमाना चाहते हैं। लेकिन हमारे देश में बहुत से युवा ऐसे भी हैं जो कुशल ना होने की वजह से रोजगार लायक नहीं बन पाते हैं। ऐसे युवाओं को हर पल अपने भविष्य की चिंता सताती रहती है। उन सभी को अवसाद अपने लपेटे में लेने लग जाता है। समाज में ऐसे बेरोजगार लोगों को कहीं पर भी इज्जत की नजरों से नहीं देखा जाता है। ऐसे लोग हर पल हीनभावना से घिरे रहते हैं। इसी बेरोजगारी को कम करने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने सीखो और कमाओ योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का लाभ उठाकर लोग रोजगार लायक बन सकेंगे। सीखो कमाओ योजना के तहत सरकार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाएगी।

सीखो कमाओ योजना क्या है?

सीखो कमाओ योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। जब वह प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे, तो वह नौकरी के लायक बन जाएंगे। मध्य प्रदेश की सरकार युवाओं को उनके मन मुताबिक कोर्सेज करवाएगी। यह कोर्स सीखकर वह कुशल बन जाएंगे। जब वह कुशल बन जाएंगे, तो वह अपनी हिसाब की नौकरी भी कर पाएंगे। जब उन सभी युवाओं के पास इस योजना से प्राप्त सर्टिफिकेट होगा, तो वह उस सर्टिफिकेट से किसी भी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। इस कोर्स के दौरान पूरे एक साल तक 10 हजार तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस योजना में बैंकिंग सेक्टर, मीडिया मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आदि जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण पाकर युवा कहीं पर भी नौकरी प्राप्त करने में सक्षम हो जाएंगे।

सीखो कमाओ योजना में कितना वेतन प्राप्त होगा?

सीखो कमाओ योजना के तहत लाभार्थी को 8500, 9000 और 10,000 रूपए तक का वेतन प्राप्त होगा। जो युवा आईटीआई की पढ़ाई कर चुके हैं उन्हें प्रशिक्षण के दौरान सरकार से 8500 रुपए का वेतन मिलेगा। जो 12वीं पास लाभार्थी होगा, उसे सरकार की तरफ से 9000 रुपए का वेतन मिलेगा। बैचलर डिग्री प्राप्त युवाओं को 10,000 रुपए वेतन के रूप में मिलेगा। सरकार के द्वारा प्राप्त इस वेतन से युवा वर्ग को बहुत फायदा पहुंचेगा। इससे वह आत्मनिर्भर होकर समाज में जी पाएंगे।

सीखो कमाओ योजना किसके लिए है?

सीखो कमाओ योजना ऐसे बेरोजगार युवाओं के लिए है जो कि कौशल की कमी के चलते नौकरी नहीं प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे युवा दर-दर नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं, पर उनको कहीं पर भी नौकरी नहीं मिल पाती है। ऐसे ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की थी। सीखो कमाओ योजना एक बहुत ही शानदार योजना है। इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाकर युवा प्रशिक्षित हो जाते हैं।

सीखो कमाओ योजना के फायदे

  • सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था।
  • इस योजना का फायदा उन तमाम युवाओं को मिलेगा जो कि बेरोजगार हैं।
  • सरकार हर एक लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी (Direct Bank Transfer) की सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
  • सरकार का यही मानना है कि सीखो कमाओ योजना से वह बेरोजगारी घटाने में सफल होंगे।
  • चयनित लाभार्थियों को सरकार से 8000-10,000 तक का वेतन प्राप्त होगा।
  • सरकार के लक्ष्य के मुताबिक 1 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • चयनित युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाने के बाद नौकरी करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हो जाएंगे।

सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य

सीखो कमाओ योजना का बहुत बड़ा महत्व हे। दरअसल यह योजना बेरोजगार और असमर्थ लोगों को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाएगी। इस योजना के माध्यम से सभी युवाओं को अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा। 18 वर्ष से लेकर 29 साल तक के सभी युवा इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं।

सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा उठा सकेंगे।
  • आवेदन करने वाले को यह ध्यान रहे कि एक बेरोजगार युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • 18-29 साल के युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक युवा यह ध्यान रखे कि अगर उनका खुद का बैंक अकाउंट है, तो ही वह इस योजना के लिए आवेदन करें।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि आवेदक को 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।

सीखो कमाओ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पहचान का प्रमाण
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी

सीखो कमाओ योजना के हेतु आवेदन कैसे करें?

  • अगर आप सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जब वेबसाइट खुल जाएगी तब आपको रजिस्ट्रेशन वाला एक विकल्प दिखाई देगा। रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आपको अपना नाम, पता और योग्यता को दर्ज करना होगा। इन सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आगे आपको अपने मोबाइल को चेक करना है। आपके नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा उस नंबर को आपको सबमिट करना होगा।
  • आगे यूजर आईडी एवं पासवर्ड को सेट करके रखना है।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड सेव करने के बाद आपके सामने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स का चुनाव करने की सुविधा मिलेगी। यहीं पर ही आपको यह पता चलेगा कि आखिरकार आप कौन से संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं।
  • जैसे ही आप किसी एक कोर्स का चुनाव कर लेंगे और उससे संबंधित संस्थान में दाखिला ले लेंगे आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से पूरी हो जाएगी।

नया पंजीयन लिंक

अभ्यर्थी पंजीयन
प्रतिष्ठान पंजीयन
लॉगिन

FAQs

Q1. सीखो कमाओ योजना क्या है?

A1. सीखो कमाओ योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। जब वह प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे, तो वह नौकरी के लायक बन जाएंगे। मध्य प्रदेश की सरकार युवाओं को उनके मन मुताबिक कोर्सेज करवाएगी। यह कोर्स सीखकर वह कुशल बन जाएंगे।

Q2. सीखो कमाओ योजना कब शुरू हुई?

A2. सीखो कमाओ योजना की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हुई थी।

Q3. सीखो कमाओ योजना के तहत लाभार्थी को कितने रुपए का स्टाइपेंड प्राप्त होगा?

A3. सीखो कमाओ योजना के तहत लाभार्थी को 8000-10,000 रुपए तक का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।

Q4. सीखो कमाओ योजन किसके लिए है?

A4. सीखो कमाओ योजना ऐसे बेरोजगार युवाओं के लिए है जो कि कौशल की कमी के चलते नौकरी नहीं प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे युवा दर दर नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं, पर उनको कहीं पर भी नौकरी नहीं मिल पाती है। ऐसे ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की थी।

Q5. सीखो कमाओ योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि कब है?

A5. सीखो कमाओ योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट- mmsky.mp.gov.in

अन्य योजनाओं के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply