नए साल पर शायरी (Shayari On New Year In Hindi)- पुरानी यादों और नए इरादों के साथ नए साल का आगमन होता है। नया साल हम सभी के जीवन में नई खुशी, नया ग़म, नया उद्देश्य, नया लक्ष्य और नए विचार लेकर आता है। हम सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि बीते साल की बुरी बातों को भूलकर और अच्छी बातों को याद रखकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। कई बार ऐसा भी होता है कि जो वादे हम खुद से करते हैं वो पूरे नहीं हो पाते। इसलिए नया साल उन अधूरे वादों को पूरा करने का नया मौका लेकर आता है।
नए साल पर शायरी (Shayari On New Year In Hindi)
नए साल पर अक्सर हम एक-दूसरे को बस हैप्पी न्यू ईयर बोलकर ही नए साल की शुभकामनाएं दे देते हैं। लेकिन इस साल आप नए साल की शायरी 2023 (Naye Saal Ki Shayari) के साथ नए साल की बधाई दे सकते हैं। इसलिए नए साल के खास मौके पर हम आपके लिए नए साल पर शायरी 2023 हिंदी में (New Year Shayari In Hindi) लेकर आये हैं। इस पोस्ट में दी गई Naya Saal Shayari 2023 से आप किसी के नए साल को और खुशनुमा बना सकते हैं। आप अपने परिजनों को सोशल मीडिया के ज़रिए भी Shayari Naye Saal Ki शेयर कर सकते हैं। आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हिंदी और उर्दू के मशहूर शायरों की New Year Shayari Hindi के साथ-साथ नए साल पर ग़ज़ल भी पढ़ेंगे।
01 जनवरी नए साल पर शायरी हिंदी में
01 January New Year Shayari In Hindi
नए साल पर शायरी
Shayari In Hindi New Year
1.
तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई
– फ़ैज़ लुधियानवी
2.
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
ये भी पढ़ें
नए साल पर निबंध | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर कविता | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर शायरी | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर 10 लाइन | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर शुभकामनाएं संदेश | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर स्टेटस | यहाँ से पढ़ें |
– अज्ञात
3.
यकुम जनवरी है नया साल है
दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है
– अमीर क़ज़लबाश
नया साल मुबारक शायरी
Naya Saal Mubarak Urdu Shayari
4.
पलट सी गई है ज़माने की काया
नया साल आया नया साल आया
– अख़्तर शीरानी
5.
एक पत्ता शजर-ए-उम्र से लो और गिरा
लोग कहते हैं मुबारक हो नया साल तुम्हें
– अज्ञात
6.
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
– इब्न-ए-इंशा
7.
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
– अज्ञात
हैप्पी न्यू ईयर पर शायरी
Happy New Year Par Shayari
8.
चेहरे से झाड़ पिछले बरस की कुदूरतें
दीवार से पुराना कैलन्डर उतार दे
– ज़फ़र इक़बाल
9.
दुल्हन बनी हुई हैं राहें
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के
– साहिर लुधियानवी
10.
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे
– अज्ञात
नए साल पर ग़ज़ल
Hindi New Year Shayari
11.
ऐ नए साल बता तुझ में नया-पन क्या है
हर तरफ़ ख़ल्क़ ने क्यों शोर मचा रखा है
रौशनी दिन की वही तारों भरी रात वही
आज हम को नज़र आती है हर एक बात वही
आसमान बदला है अफ़्सोस ना बदली है ज़मीं
एक हिंदिसे का बदलना कोई जिद्दत तो नहीं
अगले बरसों की तरह होंगे क़रीने तेरे
किसे मालूम नहीं बारह महीने तेरे
जनवरी फ़रवरी मार्च में पड़ेगी सर्दी
और अप्रैल मई जून में हो गी गर्मी
तेरा मन दहर में कुछ खोएगा कुछ पाएगा
अपनी मीआ’द बसर कर के चला जाएगा
तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई
बे-सबब लोग क्यों देते हैं मुबारक-बादें
ग़ालिबन भूल गए वक़्त की कड़वी यादें
तेरी आमद से घटी उम्र जहाँ से सब की
‘फ़ैज़’ ने लिक्खी है ये नज़्म निराले ढब की
– फ़ैज़ लुधियानवी
12.
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।
साभार- रेख़्ता
parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को “नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं” (Happy New Year)।
अन्य विषयों पर शायरी पढ़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |