पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) | pmkisan.gov.in

Photo of author
Ekta Ranga

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) एक ऐसी योजना है जिसके तहत सरकार भारत भर के छोटे, गरीब और सीमांत किसानों को आय सहायता प्रदान करती है। भारत सरकार ने 1 फरवरी 2019 में इस शानदार योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से किसानों पर वित्तीय बोझ को कम करना ही सरकार का एकमात्र उद्देश्य है। उसी के साथ सरकार किसानों को नियमित रूप से एक तय राशि देना चाहती है। इस कदम से किसान भाईयों की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। इस व्यापक योजना ने कृषि क्षेत्र का उत्थान किया है। इस योजना ने भारत के किसानों को आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया है। इस योजना से भारत के लाखों किसानों की आजीविका को बढ़ने का मौका मिला है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

सरकार इस योजना से किसानों के लिए बहुत कुछ करना चाहती है। सभी किसानों के परिवारों की आय में वृद्धि करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। इस योजना के शुरुआती दौर में केवल 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलता था। लेकिन बाद में इसका फायदा सभी को मिलने लगा। इस योजना से छोटे और सीमांत किसानों की वित्तीय जरूरतें पूरी होती हैं। सरकार चाहती है कि किसान कृषि गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों से संबंधित खर्चों को अच्छे से संभालने में सक्षम हो सकें। इस योजना के तहत किसान अपनी जरूरत के खर्चों को पूरा करने के लिए साहूकारों के चंगुल में फंसने से भी बच सकेंगे और आर्थिक स्थिति सही होने से खेती की गतिविधियों में उनकी निरंतरता बनी रहेगी। यह योजना 01/02/2019 से सक्रिय रूप से काम रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023

योजना का नामकिसान सम्मान निधि योजना
योजना लागू करने वाले देश का नाम भारत (India)
मंत्रालय कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare)
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य सभी किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाना
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
योजना से मिलने वाला लाभ6000 रुपए की राशि
आरंभ तिथि 1-12-2018
ऑफिसियल वेबसाइटwww.pmkisan.gov.in
पांचवी क़िस्त हेतु सम्मिलित की गयी लाभार्थियों की संख्या8.69 करोड़
स्थापना की तिथिफरवरी, 1, 2019

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पृष्ठभूमि

भारतीय कृषि क्षेत्र हमेशा से ही देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी रहा है। हमारे देश का कृषि क्षेत्र भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से को रोजगार प्रदान करता है। किंतु सबसे ज्यादा फसल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखता है, तो वह है छोटे और सीमांत किसान। ऐसे किसानों को इसके अलावा भी अन्य कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि उचित ऋण तक अपर्याप्त पहुंच और मौसम से संबंधित कई तरह के जोखिम। इस तरह की मुसीबतें उनका हौसला तोड़ देती हैं। इस तरह के कारक उनकी आर्थिक अस्थिरता को और खराब कर देते हैं। इसके चलते उनको गरीबी का संकट झेलना पड़ता है। सरकार ने किसानों की इन चुनौतियों को पहचाना। सरकार ने किसानों की वित्तीय कठिनाइयों को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें सरकार किसानों को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए सहायता राशि प्रदान करती है। सरकार गरीब और असहाय किसानों को छह हजार (6000) रुपए की राशि उपलब्ध करवाती है। यह जो सहायता राशि किसानों को सरकार से प्राप्त होती है, उससे किसान अपना जीवनयापन सम्मानपूर्वक कर सकते हैं। हमार देश में ऐसे कई गरीब किसान हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती है। ऐसे में सरकार ने उनके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। सरकार 6000 रूपए की सहायता राशि से किसानों का कल्याण करती है। यह योजना पीएम किसान के नाम से भी जानी जाती है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में ही हो गई थी। इस योजना से किसान परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती से जीवन जीने का मौका मिला। सरकार किसानों के बैंक खाते में सीधे ही 6000 हजार रुपए ट्रांसफर कर देती है। सरकार ने इस योजना की लागत का अनुमान ₹75,000 करोड़ रखा है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ

1 ) आय लाभ- किसान सम्मान निधि योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस योजना से किसानों को आय लाभ बहुत ज्यादा होगा। इस योजना के माध्यम से सरकार योग्य किसानों को 6000 रुपए प्रतिवर्ष की धनराशि उपलब्ध करवाती है। यह धनराशि सीधे ही उनके बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाती है।

  • इसका सीधा सा मतलब यह है कि छोटे और सीमांत किसानों को 6000 रुपए की यह राशि 3 किश्तों में दी जाती है। मतलब यह है कि हर चार महीने में 2000 रुपए की धनराशि-
    • अप्रेल से जुलाई के बीच
    • अगस्त से नवंबर के बीच
    • दिसंबर से मार्च के बीच

2 ) ऋण सुविधा- इस योजना के चलते किसानों को लोन लेने में भी बहुत सुविधाएं मिली हैं। इस योजना के तहत एक किसान बिना कोई परेशानी के किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) ले सकता है। इस क्रेडिट कार्ड के बहुत फायदे हैं। इस कार्ड के चलते किसान सस्ती ब्याज दरों पर ऋण ले सकते हैं। किसानों को 3 लाख तक का लोन आराम से मिल सकता है। यह सुविधा फसल बीमा की भी सुरक्षा देती है।

किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक किसान को सरकार की तरफ से 6000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। इस राशि को वह अपने कोई भी जरूरी काम में लगा सकता है। इस राशि से किसान अपनी आर्थिक जरूरतों को भी पूरा कर सकता है।
  • प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण यानि कि Direct Benefit Transfer एक ऐसी प्रणाली है जिसके तहत इस योजना से मिलने वाले पैसे सीधे ही लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं। जब पैसे सीधे सरकार से लाभार्थियों के बैंक में आ जाते हैं। तब कोई धोखाधड़ी होने की उम्मीद नहीं रहती है।
  • इस योजना के तहत बहुत से ऐसे किसान जो छोटे स्तर के किसान हैं उनको सरकार की तरफ से राशि के रूप में सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना से प्राप्त होने वाली राशि किसान के परिवार को ही मिलेगी। यहां परिवार का अर्थ है पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता

  • किसान यह ध्यान रखें कि वह एक भारतीय नागरिक ही हों।
  • सभी किसान इस योजना के लिए आवेदन करने के हकदार हैं।
  • सभी किसान आवेदन से पहले यह ध्यान रखें कि उनके पास आधार कार्ड जरूर हो। आधार कार्ड होने पर ही वह इस योजना के पात्र माने जाएंगे।
  • जो कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस बात का भी ध्यान रखें कि वह सरकारी नौकरी ना करते हों।
  • आवेदन करने वाले किसानों के पास खुद की जमीन होनी चाहिए। जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है वह इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र कौन नहीं हैं?

  • इस योजना के पात्र वह किसान नहीं हो सकते हैं जो भारत के नागरिक नहीं हैं।
  • जिस भी किसी किसान की पेंशन या फिर आय 10,000 से ज्यादा है वह भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
  • किसान के लिए यह जरूरी है कि वह आयकर दाता ना हो।
  • आवेदन करने से पहले किसान यह ध्यान रखे कि वह वर्तमान या फिर भूतपूर्व मंत्री, राज्य मंत्री, राज्य विधान मंडल, मेयर या इसी तरह की अन्य किसी ऊँची पोस्ट पर ना तैनात हो।
  • किसान डॉक्टर या इंजीनियर ना हो।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन पंजीयन

  • किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन करने के लिए आप सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर अनेक प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे। पर आपको यहां पर फार्मर कॉर्नर पर जाना होगा।
  • फार्मर कॉर्नर पर जाने के बाद आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का बटन दबाना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा आपके सामने। उस पेज पर आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा। फिर आपको एक कैप्चा कोड और आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  • यह स्टेप पूरा करने के बाद आपको आगे पूछी जाने वाली जानकारियां पूरी भरनी होंगी। अब सभी स्टेप पूरा करने के बाद आपको अंतिम में सबमिट (submit) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन पंजीयन हो जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • इस योजना के तहत किसान के पास 2 हेक्टेयर तक किसी जमीन होनी चाहिए।
  • किसान के पास कृषि भूमि के कागज़ात होने जरूरी हैं।
  • मोबाइल नंबर
  • खेत की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • पहचान पत्र
  • आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  • आधार कार्ड

नया किसान पंजीकरण (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

नया किसान पंजीकरण
e-KYC
Know Your Status

किसान सम्मान निधि योजना की किस्त सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

बहुत से किसान ऐसे भी हैं जिन्हें यह पता नहीं चल पाता है कि उनका नाम इस योजना के लाभार्थियों में शामिल है कि नहीं। ऐसे में वह सभी किसान इस योजना की किस्त सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

  • सबसे पहले www.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यह सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट पर आपको किसान कॉर्नर पर जाना होगा।
  • अब आगे आपको लाभार्थी सूची पर क्लिक करना होगा।
  • वहां आपको अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का ब्यौरा देना होगा।
  • उपर दिए गए सारे स्टेप को पूरा करने के बाद आपको एक रिपोर्ट प्राप्त होगी जिससे पता चल जाएगा कि आपका नाम सूची में है की नहीं।

FAQs

Q1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

A1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें सरकार किसानों को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए सहायता राशि प्रदान करती है। सरकार गरीब और असहाय किसानों को 6 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाती है। यह जो सहायता राशि किसानों को सरकार से प्राप्त होती है, उससे किसान अपना जीवनयापन सम्मानपूर्वक कर सकते हैं।

Q2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से क्या फायदे हैं?

A2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए मिलते हैं। इस योजना से किसानों का जीवन बहुत आसान बन जाता है।

Q3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू की गई थी?

A3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू की गई थी।

Q4. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता किसको मिलती है?

A4. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि वह किसान एक भारतीय नागरिक हो। साथ ही उसके पास आधार कार्ड हो। वह किसान सरकारी नौकरी नहीं करता हो। आवेदन करने वाले किसानों के पास खुद की जमीन होनी चाहिए।

Q5. किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

A5. pmkisan.gov.in किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in

अन्य योजनाओं के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply