गणतंत्र दिवस पर शायरी (Republic Day Shayari In Hindi) | 26 January Shayari In Hindi

Photo of author
PP Team

गणतंत्र दिवस पर शायरी (Shayari On Republic Day In Hindi)- हिंदुस्तान में ऐसे देशभक्त शायर भी हुए हैं, जिन्होंने हिंदी और उर्दू भाषा में देश के ऊपर अनगिनत नज़्में, गज़लें, शायरियां और फिल्मी देशभक्ति के गीत लिखे हैं और अपना पूरा जीवन देश के लिए लिखते-लिखते गुज़ार दिया। अकबर इलाहाबादी, मिर्ज़ा ग़ालिब, साहिर लुधियानवी, राहत इंदौरी आदि जैसे लोकप्रिय शायरों की शायरी पर भारतीय हिंदी सिनेमा में गीत भी बनाए गए, जिन्हें हम सब खूब पसंद करते हैं। इसीलिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (26 January Republic Day) के उपलक्ष्य में हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में (Republic Day Shayari In Hindi) लेकर आए हैं।

गणतंत्र दिवस शायरी (Shayari On Republic Day In Hindi)

आप parikshapoint.com के इस पेज पर दी गई गणतंत्र दिवस शायरी (Republic Day Shayari) का इस्तेमाल गणतंत्र दिवस पर शुभकामना संदेश के रूप में भी कर सकते हैं। जिन बच्चों को शायरी पढ़ने का शौक है, वो 26 जनवरी पर शायरी (26 January Shayari) पढ़ सकते हैं और 26 जनवरी के दिन स्कूल और कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों में गणतंत्र दिवस पर शायरियां बोल सकते हैं। लोग सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में भी हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाते है। वह एक दूसरे को 26 जनवरी की बधाइयां देते हैं। 26 जनवरी पर शायरी हिंदी में (26 January Shayari In Hindi) पढ़ने के लिए नीचे देखें।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी

पूरा देश गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाता है। गणतंत्र दिवस के दिन लोग सबसे ज़्यादा Desh Bhakti 26 January Shayari गूगल पर सर्च करते हैं और 26 January Shayari Hindi पढ़ना पसंद करते हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Happy Republic Day Shayari भी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भेजते हैं। पेश है गणतंत्र दिवस पर चुनिंदा शायरियां, जिन्हें शेयर करके आप गणतंत्र दिवस की बधाईयां दे सकते हैं।

गणतंत्र दिवस पर शायरियां

गणतंत्र दिवस पर शायरी
(Republic Day Shayari In Hindi)

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

– बिस्मिल अज़ीमाबादी

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर 10 लाइनेंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस का महत्वयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगानयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगीतयहाँ से पढ़ें

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

– लाल चन्द फ़लक

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा

– अल्लामा इक़बाल

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

– फ़िराक़ गोरखपुरी

वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है

मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में

– चकबस्त ब्रिज नारायण

उसे यह फिक्र है हरदम नया तर्जे जफा क्या है

हमें यह शौक हैं देखें सितम की इंतहा क्या है 

– भगत सिंह 

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे

आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

– चंद्रशेखर आजाद 

वह गुलशन जो आबाद था गुजरे जमाने में 

मैं शाखे खुश्क हूं उजड़े गुलिश्तां का

– अशफाक उल्ला खां

शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

– अशफाक उल्ला खां  

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी  

सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा 

– अल्लामा इकबाल 

दिल की बर्बादी का क्या मज्कूर है

यह नगर सौ मरतबा लूटा गया है

– मीर तकी मीर 

महफिल उनकी, साकी उनका

आंखें मेरी बाकी उनका

– अकबर इलाहाबादी 

लोग टूट जाते हैं, एक घर बनाने में

तुम तरस नहीं खाते, बस्तियाँ जलाने में

– बशीर बद्र 

बोझ उठाए हुए फिरती है हमारा अब तक

ऐ ज़मीं माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी

– परवीन शाकिर

नक़्शा ले कर हाथ में बच्चा है हैरान

कैसे दीमक खा गई उस का हिन्दोस्तान

– निदा फ़ाज़ली

न इंतिज़ार करो इन का ऐ अज़ा-दारो

शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते

– साबिर ज़फ़र

कहाँ हैं आज वो शम-ए-वतन के परवाने

बने हैं आज हक़ीक़त उन्हीं के अफ़्साने

– सिराज लखनवी

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

– लाल चन्द फ़लक

जवानो नज़्र दे दो अपने ख़ून-ए-दिल का हर क़तरा

लिखा जाएगा हिन्दोस्तान को फ़रमान-ए-आज़ादी

– नाज़िश प्रतापगढ़ी

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे

मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा

– अज्ञात

अन्य विषयों पर शायरी पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply