गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Republic Day Wishes In Hindi) | 26 January 2024

Photo of author
PP Team

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Republic Day Wishes In Hindi)- 26 जनवरी यानी कि भारत का गणतंत्र दिवस (Republic Day)। इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और भारत एक लोकतांत्रिक देश बना गया। आपको बता दें कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जो पूरे दो साल ग्यारह महीने और अठारह दिनों की कड़ी मेहनत के बाद बनकर तैयार हुआ था। भारत के संविधान को डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने 26 नवबंर वर्ष 1949 को संविधान सभा में प्रस्तुत किया और 26 जनवरी वर्ष 1950 को इसे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने पारित कर दिया। इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Republic Day Messages, Quotes, Status In Hindi

गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye) देते हैं। इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Gantantra Diwas Ki Shubhkamnaye) और Republic Day Messages In Hindi लेकर आये हैं। आप हमारी Happy Republic Day Wishes In Hindi से अपने दोस्तों और परिजनों को हैप्पी रिपब्लिक डे बोल सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी 26 January Wishes In Hindi को अपने व्हाटसएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में
26 January Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye Hindi Mein

1.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

2.
भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं, दें तुझको सब सम्मान।
भारत माता की जय, हैप्पी रिपब्लिक डे 2024

ये भी पढ़ें

गणतंत्र दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर 10 लाइनेंयहाँ से पढ़ें
गणतंत्र दिवस का महत्वयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगानयहाँ से पढ़ें
भारत का राष्ट्रगीतयहाँ से पढ़ें

3.
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

4.
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
26 January Ki Hardik Shubhkamnaye

5.
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की बधाई

6.
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

7.
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
Happy Republic Day

8.
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है।
Happy Republic Day 2024

9.
बचपन भी एक दौर था
गणतंत्र दिवस में एक शोर था
आज ना जाने क्या हो गया देश को
इंसानों में मजहबी बैर हो गया।
Gantantra Diwas Ki Shubhkamnaye

10.
क्या बनाने आए थे और क्या बना बैठे,
कहीं मंदिर कहीं मस्जिद बना बैठे,
हमसे अच्छी जात तो उन परिंदों की है,
कभी मंदिर पे जा बैठे, कभी मस्जिद पे जा बैठे।
गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

parikshapoint.com की तरफ से आप सभी को गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

अन्य विषयों पर शुभकामनाएं संदेश पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply