शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Teachers Day In Hindi) | टीचर्स डे स्लोगन (Teachers Day Slogan In Hindi)

Photo of author
PP Team

शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Teachers Day In Hindi)- छात्र इस पोस्ट के माध्यम से शिक्षक दिवस पर स्लोगन व नारे हिंदी में (Teachers Day Slogan In Hindi) पढ़ सकते हैं। 5 सितंबर टीचर्स डे (5 September Teachers Day) के दिन स्कूल और कॉलेज में शिक्षक दिवस पर नारे (Shikshak Diwas Par Nare) लिखने या फिर सुनाने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा बहुत सी जगहों पर तो शिक्षक दिवस पर नारा (Shikshak Diwas Par Slogan) लिखने की प्रतियोगिता भी होती है। छात्र Slogan For Teachers In Hindi और Slogan For Teachers Day In Hindi लिखने की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।

शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Teachers Day In Hindi)

अगर आप भी टीचर्स डे के दिन Slogan On Teacher In Hindi या Slogans On Teachers Day In Hindi लिखना या सुनाना चाहते हैं, तो parikshapoint.com आपके लिए Teachers Day Par Slogan लेकर आया है। हम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खास Slogan For Teacher In Hindi और Teacher Day Slogan In Hindi लेकर आये हैं, जो छोटे और कम शब्दों में हैं। कई बार ऐसा होता है कि छोटे बच्चे बड़े-बड़े Teacher Slogan In Hindi याद नहीं कर पाते। इसीलिए हम ऐसे बच्चों कि लिए शॉर्ट Slogans For Teachers In Hindi और Teacher Day Par Slogan लेकर आए हैं, जिन्हें वह आसानी से याद कर सकते हैं। नीचे हमने कुछ Teacher K Liye Best Line In Hindi भी दी हुई हैं, जिन्हें सुनाकर आप अपने टीचर्स को Happy Teachers Day विश कर सकते हैं।

05 सितंबर शिक्षक दिवस पर नारे/स्लोगन हिंदी में
(05 September Teachers Day Slogan In Hindi)

शिक्षक दिवस पर स्लोगन व नारे

  1. देश का नया सवेरा होने को आया है, आज शिक्षक दिवस का दिन आया है।
  2. रात सुरमयी खुशी का यह स्वर, आज आ गया शिक्षक दिवस का अवसर।
  3. शिक्षक हैं देश के निर्माणकर्ता, क्योंकि ये हैं छात्रों के भविष्य निर्माता।
  4. मेरे शिक्षक ही मेरे देव है और यह विद्यालय ही मेरा मंदिर है।
  5. ज्ञान की गंगा के मल्हार, शिक्षक जीवन के आधार।
  6. सही गलत का आभास है कराते, बिना स्वार्थ के हमें पढ़ाते।
  7. ज्ञान बांटने का काम जो करते, शिक्षक की जगह है भरते।
  8. शिष्य को जो देते ज्ञान, इसी ज्ञान से शिष्य बनता महान।
  9. गुरु है ज्ञान है सार, हर बच्चे के जीवन का आधार।
  10. डॉ. राधाकृष्णन की थी यह मांग, हर गुरु का हो सम्मान।
  11. बिना गुरु के है हर कोई अधूरा, न पा सकेगा वो शिक्षा पूरा।
  12. बिगड़े शिष्य को सुधारे, उस शिष्य का जीवन बेहतर बनाते।
  13. शिक्षक है देश की आस, यही करेंगे हमारा विकास।
  14. आओ चलो ज्ञान बढ़ाए, शिक्षक दिवस पर शिक्षक का सम्मान बढ़ाए।
  15. शिक्षक ज्ञान का आधार है, इसी ज्ञान से शिष्य बनता महान।

ये भी पढ़ें

शिक्षक पर निबंधयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारेयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर कोट्सयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें

टीचर्स डे पर बेस्ट स्लोगन

  • मिलकर गुरु और शिष्य, करते हैं तय इस देश का भविष्य।
  • वही समाज को बनाने वाले होते हैं, जो अध्यापक पढ़ाने वाले होते हैं।
  • इस दुनिया का आधार आधारित करते है, शिक्षक एक देश का भविष्य निर्धारित करते हैं।
  • अज्ञानता का करें संहार, उल्लास से मनाएं गुरु दिवस का ये त्यौहार।
  • अज्ञानता को ख़त्म होने पर करें विवश, आओ मनाएं गुरु दिवस।

टीचर के लिए स्लोगन

Slogans On Teachers In Hindi

शिक्षक हैं शिक्षा का मूल, इनकी अवज्ञा की न करना भूल।

शिक्षक हैं शिक्षा के प्राण, जो करते छात्रों के भविष्य का निर्माण।

शिक्षक कहो या गुरु, इन्ही से होता है जीवन शुरू।

महान शिक्षक और उनके ज्ञान, इनसे बनता है देश महान।

शिक्षक ज्ञान का है आधार, इनके बिना है सब बेकार।

कबीर ने भी किया बखान, शिक्षक जैसा कोई न महान।

हमारे लिए जो खुद को जलाते, वो ही तो शिक्षक कहलाते।

जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक।

बच्चों के लिए शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारा

माता-पिता और गुरु का स्थान, जीवन में है सबसे महान।

image 4

हर बच्चे को जो सीख दे जाते, टीचर ऐसा काम है करते।

image 3

नई-नई बातें जो हमें सिखाते, उनको ही हम टीचर कहते।

हर बच्चे का है आधार, टीचर है ज्ञान का सार।

बच्चों का जो ज्ञान बढ़ाता, वही सच्चा शिक्षक कहलाता।

टीचर के लिए बेस्ट लाइन

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते।

parikshapoint.com की तरफ से सभी शिक्षकों को “शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं” (Happy Teachers Day)।

अन्य विषयों पर स्लोगन पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply