शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं (Teacher’s Day Wishes In Hindi) | Happy Teachers Day Wishes In Hindi

Photo of author
PP Team

शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं (teacher’s day wishes in hindi) – हमारे माता-पिता के बाद एक अच्छी दिशा दिखाने वाले टीचर ही होते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अध्यापक का मार्गदर्शन बहुत जरुरी है। इस साल 5 सितम्बर को 60वां शिक्षक दिवस मनाया जायेगा। भारत में शिक्षक दिवस की शुरुआत 5 सितम्बर 1962 से हुई थी। साथ ही हमारे देश में दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हम इस आर्टिकल पर शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश हिंदी में (teacher’s day wishes in hindi) देने वाले हैं। हम शिक्षक दिवस के मौके पर एक दूसरे को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (happy teachers day wishes in hindi) मैसेज भेजते हैं।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं (Teacher’s day wishes in Hindi)

टीचर डे आज भी उतना ही घूमघाम से मनाया जाता है जितना आज से 60 साल पहले मनाया जाता था। हालांकि पहले के मुकाबले आज के दौर में टीचर के लिए बधाई संदेश बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया है। हर कोई मोबाइल से व्हाट्सअप, फेसबुक या मैसेज के माध्यम से दूसरे को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (happy teachers day hindi) भेजता है। जो आज से 10 साल पहले इतना प्रचलित नहीं था। आइये फिर नीचे शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश हिंदी में (happy teachers day in hindi) देखते हैं।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में
(Happy Teachers day wishes in Hindi)

शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश

1. गुरु की कोई उम्र नहीं होती, अगर आप अपने से छोटी उम्र के, व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2. गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें

शिक्षक पर निबंधयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर निबंधयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर भाषणयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर कविताएंयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर शायरीयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारेयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस पर कोट्सयहाँ से पढ़ें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंयहाँ से पढ़ें

3. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4. अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5. आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं, आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

6. गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
-गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

7. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

8. जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9. माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10. दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।

11. एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

12. शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

13. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

14. कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

15. आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं।
मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

16. क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ। 
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

image 7

17. शिक्षक अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाट से जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

image 8

18. गुरु बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ। गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

19. मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

20. समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

parikshapoint.com की तरफ से सभी शिक्षकों को “शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं” (shikshak diwas ki hardik shubhkamnaye)।

अन्य विषयों पर निबंध, स्लोगन, भाषण, कोट्स पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply