उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 (Uttarakhand Anganwadi Bharti 2023) | Uttarakhand Anganwadi Vacancy 2023

Photo of author
Navya Aggarwal

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती (Uttarakhand Anganwadi Bharti)- भारत सरकार द्वारा समय-समय पर रोजगार सम्बंधित नोटिफिकेशन निकाले जाते हैं, जिसका बेरोजगार युवाओं को ख़ास तौर पर इंतज़ार रहता है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी सरकार युवा महिलाओं को अनेकों पद प्रदान करती है जिसके चलते महिलाएं न केवल सक्षम बनती हैं अपितु अपने क्षेत्र की अनेकों महिलाओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखतीं हैं और छोटे बच्चों को भी आगे बढ़ने में मदद करती हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आंगनवाड़ी के पदों पर जल्द ही नई भर्तियां निकालने का फैसला किया है, जिसके सभी पहलुओं को हम इस लेख में समझने का प्रयास करेंगे। 

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 (Uttarakhand Anganwadi Bharti 2023)

उत्तराखंड सरकार ने आंगनवाड़ी भर्ती 2023 जारी करने का मन बना लिया है, जिसके चलते सरकार आंगनवाड़ी में काम करने के लिए कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही निकालने वाली है। पदों की संख्या क्या रहने वाली है, किस प्रकार आवेदकों का चुनाव किया जाएगा, पदों के आधार पर वेतन कितना दिया जाएगा, कौन-कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता आवेदकों को पड़ने वाली है, योग्यता, रिटायरमेंट की उम्र क्या होगी? इस तरह के कई सवालों के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से दिए जाएंगे। फॉर्म सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही दिए जाएंगे एवं आवेदकों को आवेदन के लिए ऑनलाइन ही फॉर्म जमा करने होंगे। सरकार जिलों के आधार पर अलग-अलग संख्या में पदों की घोषणा करने जा रही है। 

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 (Uttarakhand Anganwadi Vacancy 2023)

सरकार अपनी आधिकारिक वेबसाइट (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास) के माध्यम से इन भर्तियों को साझा करने वाली है। 

राज्य उत्तराखंड 
आंगनवाड़ी पदों की संख्या जल्द अपडेट की जाएगी 
पदनाम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षिका/सहायिका 
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट wecd.uk.gov.in
ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 योग्यता मापदंड

सरकार ने भिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न योग्यता मापदंड सुनिश्चित किए हैं जो इस प्रकार हैं-

पर्यवेक्षिका के पद हेतु योग्यता मापदंड-

  • सरकार द्वारा पर्यवेक्षिका की भर्ती हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को आमंत्रित किया जाता है जिस उम्मीदवार ने अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी में 10 वर्ष की अवधि पूरी कर ली हो। 
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण हो, उससे उच्च सभी डिग्रीयों के प्रमाण पत्र। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए योग्यता-

  • आंगनवाड़ी में संतोषजनक 1 वर्ष की योग्यता पूर्ण करने वाली उम्मीदवार, जो निर्धारित की गई योग्यता पर खरी उतरती हो, को भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जाएगा। 

शैक्षिक योग्यताएं (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता)

  • उम्मीदवार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तराखंड से बारहवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

(सहायिका)

  • उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 

आयु सीमा-

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच रहेगी। 
  • वर्त्तमान में आंगनवाड़ी में कार्य कर रहीं आवेदिकाओं पर उक्त आयु सीमा लागू नहीं होगी। 
योग्यता मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 पद और वेतन 

पदनाम वेतन 
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता 9300/- रु.
मिनी कार्यकर्ता 6250/- रु.
सहायिका 5250/- रु.

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 आवेदन प्रक्रिया

भिन्न पदों के आवेदन के लिए रखी गई प्रक्रिया भी भिन्न है, जो इस प्रकार है-

पर्यवेक्षक पद हेतु आवेदन- यदि उम्मीदवार पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहतें हैं, तो आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी, जैसे- 

  1. आवेदन फॉर्म दिए गए लिंक से डाउनलोड कर आवेदिका जरूरी सूचनाएं डालकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेज़ (जिनकी सूचना इसी लेख में नीचे दे दी जाएगी) संलग्न करके, अभ्यर्थी द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से- निदेशक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उत्तराखंड, देहरादून के कार्यालय में जमा करना है। 
  2. ये पोस्ट व्यक्तिगत रूप से प्राप्त होने पर मान्य नहीं होंगी। 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् भी फॉर्म मान्य नहीं होंगे। 
  4. आवेदन के लिफाफे पर मोटे अक्षरों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पर्यवेक्षक पद के लिए भर्ती लिखा जाना आवश्यक है। 
  5. बिना साइन किये गए आवेदन पत्र भी मान्य नहीं होंगे। 

कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन-

  1. केवल सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका पद के लिए कार्य कर रही महिला अथवा सहायिका पद पर अपना 1 वर्ष का अंतराल संतोषजनक रूप से पूरा कर लेने के पश्चात् यदि आवेदिका कार्यकर्ता पद के लिए सभी योग्यताओं को पूर्ण करती हैं तभी वह कार्यकर्ता पद पर चुने जाने के लिए आगे की प्रक्रिया में हिस्सा बन सकेंगी। 
  2. आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन ही पूर्ण की जाएगी। 
  3. उम्मीदवार अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर फॉर्म भरके वहीं जमा कर सकते हैं। 

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 आवश्यक दस्तावेज़

  1. पर्यवेक्षक पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के लिए अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता पद पर 10 वर्ष की अवधि पूर्ति का प्रमाण पत्र। 
  2. कार्यकर्ता पद हेतु सहायिका के पद पर 1 वर्ष की पूर्ति का प्रमाण पत्र। 
  3. फोटो। 
  4. शैक्षणिक प्रमाण पत्र। 
  5. आवासीय प्रमाण पत्र। 
  6. पहचान पत्र। 
  7. कंप्यूटर सर्टिफिकेट (पर्यवेक्षक पद के लिए)
  8. जाति प्रमाण पत्र। 

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

पर्यवेक्षक पद के लिए-

  1. पर्यवेक्षक पदों के लिए शासनादेशों के अनुसार एक चयन समिति गठन की जाएगी। 
  2. उम्मीदवारों को कार्यकर्ता पद पर 10 वर्ष पूर्ण करने के लिए 10 अंक दिए जाएंगे। 
  3. 10 वर्षों से अधिक 1 वर्ष और पूर्ण करने पर 1 अंक दिया जाएगा। 
  4. प्रत्येक आवेदक को हाइस्कूल या इससे आगे की शिक्षा में प्रथम स्थान होने पर 3 अंक दिए जाएंगे। 
  5. वहीं द्वितीय स्थान होने पर 2 अंक, तीसरा स्थान आने पर 1 अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए- 

इन पदों के चुनावों के लिए भी एक चयन समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें-

  • बाल विकास परियोजना अधिकारी। 
  • सम्बंधित खंड के शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित सदस्य। 
  • तहसीलदार द्वारा नामित सदस्य, आदि कई गणमान्य सदस्य इस समिति में मिलकर निर्णय लेंगें। 

उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती 2023 जिला लिस्ट

जिला नोटिफिकेशन लिंक 
अल्मोड़ा जल्द ही जारी होगा 
बागेश्वर जल्द ही जारी होगा
चमोली जल्द ही जारी होगा
चम्पावत जल्द ही जारी होगा
देहरादून जल्द ही जारी होगा
हरिद्वार जल्द ही जारी होगा
नैनीताल जल्द ही जारी होगा
पौड़ी गढ़वाल जल्द ही जारी होगा
टिहरी गढ़वाल जल्द ही जारी होगा
उत्तर कशी जल्द ही जारी होगा
पिथोरा गढ़ जल्द ही जारी होगा
रूद्र प्रयाग जल्द ही जारी होगा
उधम सिंह नगर जल्द ही जारी होगा

FAQs 

प्रश्न- उत्तराखंड में आंगनवाड़ी भर्ती के फॉर्म कब आएँगे?

उत्तर- सरकार थोड़े समय अंतराल में नियमित तौर पर उत्तराखंड आंगनवाड़ी में भर्तियां निकालती रहती है, जिसकी सूचना अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल से भी प्राप्त कर सकतें हैं। 

प्रश्न- उत्तराखंड आंगनवाड़ी में कार्य करने के लिए क्या उम्र निर्धारित की गयी है?

उत्तर- भिन्न पदों के आधार पर उम्मीदवारों की उम्र का निर्धारण किया जाता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। 

प्रश्न- उत्तराखंड आंगनवाड़ी में सुपरवाइज़र पद पर कितनी सैलरी दी जाती है?

उत्तर- सुपरवाइज़र पद के लिए 5,200 से 20,000 तक की सैलरी दी जाती है। 

प्रश्न- उत्तराखंड में कुल कितने आंगनवाड़ी केंद्र हैं?

उत्तर- उत्तराखंड प्रदेश में कुल 20,067 आंगनवाडी केंद्र हैं, जिनमें से 5,121 मिनी केंद्र हैं। 

प्रश्न- उत्तराखंड आंगनवाड़ी में अप्लाई करने के लिए क्या पात्रता चाहिये?

उत्तर- आंगनवाड़ी में अलग-अलग पदों के लिए भिन्न योग्यताएं दी गई हैं- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए उम्मीदवार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तराखंड से बारहवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। वहीं सहायिका पद के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 

प्रश्न- उत्तराखंड में आंगनवाड़ी का हेड कौन होता है?

उत्तर- उत्तरखंड के साथ-साथ हर प्रदेश की 25 आंगनवाड़ियों का हेड पर्यवेक्षक यानी सुपरवाइज़र ही होता है। 

उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट- wecd.uk.gov.in

अन्य राज्यों की आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के लिएयहां क्लिक करें

Leave a Reply