स्वतंत्र शिक्षा : Pariksha Point
परीक्षा पॉइंट (Pariksha Point) शिक्षा से जुड़ी एक हिंदी वेबसाइट है, जिसकी शुरुआत स्वतंत्र शिक्षा कार्य के लिए वर्ष 2019 में की गई थी। parikshapoint.com वेबसाइट की शुरुआत शिक्षा से संबंधित लगभग सभी तरह की जानकारी और सूचना को इकट्ठा कर एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश और उद्देश्य दोनों के साथ की गई है। parikshapoint.com का मुख्य मकसद आप सभी को, खासकर युवाओं को, शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा से जुड़ी सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है।
वर्तमान में आप parikshapoint.com से स्कूल बोर्ड, कॉलेज एडमिशन, प्रवेश परीक्षा, सरकारी नौकरी की जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप डेली करेंट अफेयर्स के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर निबंध, भाषण, कविता, शायरी आदि भी पढ़ सकते हैं। आप यहाँ से एनसीईआरटी समाधान और एनसीईआरटी की पुस्तकें भी डाउनलोड कर सकते हैं। हमारी सभी तरह की सेवाओं का लाभ आप एकदम मुफ़्त में उठा सकते हैं। हम चाहते हैं कि parikshapoint.com पर आए हुए आगंतुकों को शिक्षा संबंधी हर प्रकार की जानकारी सही समय पर मिल सके।
स्वतंत्र शिक्षा के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए parikshapoint.com आगे भी आपको शिक्षा से संबंधित जानकारी देता रहेगा, ताकि आप स्कूल की बोर्ड परीक्षा, कॉलेज एडमिशन की प्रवेश परीक्षा या सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षा के साथ-साथ जीवन की परीक्षा में भी हमेशा अव्वल नंबर पर ही रहें।
आप support@parikshapoint.com के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप parikshapoint.com के साथ उसके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट (Facebook, Twitter, Instagram, Telegram, Youtube) से भी जुड़ सकते हैं।