‘परीक्षा पे चर्चा’ साल में एक बार आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों, मुख्य रूप से बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से अनेक प्रश्नों पर बातचीत करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के परीक्षा से जुड़े सवालों के उत्तर भी देते हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2018 में हुई थी और पहला आयोजन भी इसी वर्ष संपन्न हुआ था। अभी तक कुल छः संस्करण सफलतापूर्वक हो चुके हैं और यह इसका सातवां संस्करण है।
परीक्षा पे चर्चा 2024
विद्यार्थियों में आगामी परीक्षा से पहले उत्पन्न हुए तनाव और घबराहट को दूर करने व उन्हें सफलता के लिए उत्साहित करने के लिए पीएम मोदी द्वारा हर वर्ष परीक्षा से पहले ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की जाती है। ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम में पिछली बार की तरह ही अनेक विद्यार्थियों को भारत के सबसे प्रेरणादायक प्रधानमंत्रियों में से एक मोदी जी से प्रश्न व महत्वपूर्ण टिप्स पूछने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थी ऐसे प्रश्न भी पूछ सकते हैं, जिनका उत्तर वो हमेशा से जानना चाहते हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के बारे में आप नीचे दी गई तालिका से आसानी से समझ सकते हैं-
परीक्षा पे चर्चा 2024 के बारे में
कार्यक्रम का नाम | ‘परीक्षा पे चर्चा’ |
शुरुआत | वर्ष 2018 |
संस्करण व वर्ष | 7वां (2024) |
अध्यक्षता | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
आयोजिय कर्ता | स्कूल शिक्षा, साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार |
पंजीकरण तारीख | 11 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक |
कब होगी | 29 जनवरी 2024 |
कहाँ होगी | भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली |
अधिकारिक वेबसाइट | mygov.in/ppc-2024/ |
कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति | विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों |
परीक्षा पे चर्चा 2024 कब होगी?
परीक्षा पे चर्चा 2024 जनवरी माह की 29 तारीख को आयोजित होगी। कक्षा 6 से 12 तक के जो भी विद्यार्थी पीएम मोदी से परीक्षा से जुड़े सवाल करना चाहते हैं, वे 12 जनवरी तक अधिकारिक वेबसाइट mygov.in/ppc-2024/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण 11 दिसंबर 2023 से शुरू कर दिए गए थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के परीक्षा तनाव को कम करना है इसलिए इसका आयोजन बोर्ड परीक्षाओं से पहले हो सकता है।
कहाँ होगी परीक्षा पे चर्चा 2024?
‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल फॉर्मेट में भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जाएगा। 2024 का यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा, साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा आयोजित करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे, जिन्हें शिक्षा मंत्रालय की ओर से पीपीसी किट प्रदान की जाएगी। मंत्रालय द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं।
विद्यार्थियों को मिलेगा पीएम मोदी से बात करने मौका
विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा से पहले कई सवालों में उलझे रहते हैं। इन दिनों उन्हें कुछ सवालों के जवाब तो मिल जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी सलवा होते हैं, जो बच्चों के लिए तनाव और घबराहट का कारण बन जाते हैं। जिन विद्यार्थियों के पास ऐसे प्रश्न हैं, वे दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपने प्रश्न पर सीधे पीएम से बातचीत कर सकते हैं। यह वार्षिक कार्यक्रम बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए सबसे अधिक प्रेरणादायी साबित हो सकता है।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इच्छुक विद्यार्थी को परीक्षा पे चर्चा 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट mygov.in/ppc-2024/ पर जाकर नाम के साथ मोबाइल नंबर या ई-मेल डालना होगा, उसे जमा करने के बाद ओटीपी प्राप्त होगा। यह प्रक्रिया यही समाप्त नहीं होती है। निर्देश अनुसार आगे बढ़ते हुए ऑनलाइन मोड में बहुविकल्पीय प्रश्नों का जवाब देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करना होगा।
Pariksha Pe Charcha 2024 Registration | Click Here |
‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ में कौन-कौन हिस्सा ले सकता है?
पहले केवल विद्यार्थी ही इस कार्यक्रम में भाग ले सकते थे, लेकिन वर्ष 2023 में लोकप्रियता माँग पर शिक्षकों और अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दे दी गई। ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ में सभी राज्यों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं और परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को सीधे प्रधानमंत्री से पूछ सकते हैं, साथ ही प्रधानमंत्री के प्रश्नों के जवाब भी दे सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आए इस बदलाव ने सभी राज्यों के विद्यार्थियों में से परीक्षा शब्द के भय को दूर करने और उनमें नयी सफलता के लिए उत्साह भरने का कार्य किया है।
सर्टिफिकेट किसे और कैसे मिलेगा?
‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के लिए जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया होगा उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सर्टिफिकेट एन.सी.ई.आर.टी. के निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित किए गए होंगे। विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर ई मेल/मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर वहाँ से अपना ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा पे चर्चा करने का उद्देश्य
‘परीक्षा पे चर्चा’ का मुख्य उद्देश तनाव को ताकत के रूप में बदलना और विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने के लिए घबराहट मुक्त करके भेजना है। इसके अलावा कुछ और भी महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं, जिन्हें सरकार विद्यार्थियों के हित के लिए पूरा करना चाहती है, जैसे-
- अभिभावकों (माता-पिता) तक विद्यार्थियों के ऐसे प्रश्नों को पहुँचाना जिनका जिक्र वे किसी कारणवश घर पर नहीं करते हैं।
- विद्यार्थियों को वास्तविक सफलता का महत्व समझाना।
- असफलताओं से न डरना और निरंतर प्रयासरत रहना।
- हर तरह के डर से मुक्त होकर मुस्कुराते हुए परीक्षा देने जाना।
- विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा को बोझ नहीं अवसर समझकर उसे सहजता से स्वीकार करना।
- परीक्षा से जुड़ी कठिन परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता विकसित करना।
- विद्यार्थियों की सोच को शिक्षकों तक पहुँचाना।
- परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में सकरात्मकता के स्तर को बढ़ाना।
स्कूल बोर्ड, एनसीईआरटी, कॉलेज एडमिशन, प्रवेश परीक्षा, सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान, डेली करेंट अफेयर्स आदि से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट parikshapoint.com के होम पेज पर जाएं।
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए | यहाँ क्लिक करें |