MP Board Aa Laut Chalen Yojana – आ लौट चलें योजना की पूरी जानकारी

Updated on

मध्य प्रदेश सरकार छात्रों के लिए एक बेहतरीन योजना लेकर आई है। इस योजना का नाम आ लौट चलें योजना है। इसे रुक जाना नहीं के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत एमपी बोर्ड में असफल छात्रों को परीक्षा पास करने का मौका दिया जाता है। जिससे उनका साल ख़राब न हो। अगर आप भी दो से ज्यादा पेपर में फैल हो गए है, तो आप भी आ लौट चलें योजना का फॉर्म भर सकते हैं।

कैसे मिलेगा एडमिशन?

आपको सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक से आवेदन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में उन्हीं विषयों को भरना है, जिनका पेपर आप देना चाहते हो। साथ ही विषय का शुल्क भी भरना होगा। कक्षा 10 और 12 का शुल्क भी अलग-अलग है। फॉर्म भरने के बाद आपका टाइम टेबल जारी होगा। उसके बाद एडमिट कार्ड जारी होगा। फिर आपको परीक्षा देनी होगी और अंत में आपका परिणाम कर दिया जायेगा। साथ ही पास सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। जिससे आप अगली कक्षा में एडमिशन ले सकेंगे।

  • छात्रों का साल खराब होने से बच जाता है। एमपी बोर्ड के रिजल्ट बाद इसका फॉर्म भर सकते हैं।
  • परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है। पहली परीक्षा जून और दूसरी दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है।
  • पेपर बहुत ही आसान होता है, जिससे अधिकतर छात्रों की पास होने की उम्मीद बढ़ जाती है।
महत्वपूर्ण आर्टिकल
एमपी बोर्ड आ लौट चलें आवेदन पत्र
एमपी बोर्ड आ लौट चलें टाइम टेबल/डेट शीट
एमपी बोर्ड आ लौट चलें रिजल्ट

एमपी बोर्ड आ लौट चलें योजना पर आधारित FAQs

आ अब लौट चलें योजना क्या है?

यह योजना एमपी सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि जो छात्र फेल हो चुके हैं या पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं, वो छात्र दोबारा इस योजना के तहत पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

आ लौट चलें योजना के लिए आवेदन कब करें?

छात्र जून या दिसंबर वाले सेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आ लौट चलें योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कौन-सी है?

धिकारिक वेबसाइटः mpsos.nic.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!