21 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स (21 February 2025 Current Affairs In Hindi)

Photo of author
PP Team
Last Updated on

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

  • (A) 18 फरवरी
  • (B) 19 फरवरी
  • (C) 20 फरवरी
  • (D) 21 फरवरी
उत्तर (D) 21 फरवरी
  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का संबंध बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। 1952 में बांग्ला भाषा के लिए कुछ छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ता ने बांग्लादेश में आंदोलन किया था। उसके बाद 1999 में यूनेस्को ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा की थी।
  • हम 2025 में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
  • इसका उद्देश्य केवल भाषाओं के प्रति लगाव और भाषा भावना को बढ़ाना है।
  • इस साल इसकी थीम “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का सिल्वर जुबली समारोह” है।

प्रश्न – अमेरिका ने किसे फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का निदेशक नियुक्त किया है?

  • (A) कश्यप काश पटेल
  • (B) अनुराग पटेल
  • (C) शीतलन पटेल
  • (D) स्कैविनो पटेल
उत्तर (A) कश्यप काश पटेल
  • अमेरिका ने भारतीय मूल के कश्यप काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का निदेशक नियुक्त किया है।
  • FBI एजेंसी अमेरिका की सुरक्षा के लिए काम करती है।
  • यह एफबीआई के नौवें निर्देशक है।

प्रश्न – ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनें?

  • (A) कुलदीप यादव
  • (B) हार्दिक पंड्या
  • (C) मोहम्मद शमी
  • (D) अर्शदीप सिंह
उत्तर (C) मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी और ODI वर्ल्ड कप को मिलकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है।
  • मोहम्मद शमी अब तक कुल 60 विकेट ले चुके हैं।
  • जबकि जहीर खान 59 विकेट के साथ दूसर स्थान पर है। वही जवागल श्रीनाथ 47 तीसरे स्थान पर और रवींद्र जडेजा 43 विकेट के साथ चौथे स्थान पर है।

प्रश्न – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में कौन-सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?

  • (A) आरबीआई मिनी
  • (B) आरबीआई डाटा
  • (C) आरबी अकॉउंट
  • (D) आरबीडाटा
उत्तर (D) आरबीडाटा
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘आरबीडाटा’ नामक ऐप लॉन्च किया है।
  • यह आंकड़ों को ग्राफ और चार्ट के रूप में दर्शाएगा।
  • इस ऐप में 11,000 से अधिक विभिन्न श्रृंखलाओं के आर्थिक आंकड़े है।
  • इस ऐप के द्वारा 20 किलोमीटर के अंदर बैंकिंग सुविधा भी खोज सकते हैं।

प्रश्न – टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में कितनी यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 7
उत्तर (A) 4
  • THE की वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में भारत की चार यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है। उनका नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (IISc), IIT दिल्ली, IIT मद्रास और ‘ओ’ रिसर्च इंस्टीट्यूट है।
  • IISc को सबसे अच्छी रैंकिंग मिली है।
  • ‘ओ’ रिसर्च इंस्टीट्यूट पहली बार शामिल हुआ है।
  • हार्वर्ड विश्वविद्यालय लगातार 14 साल से पहले स्थान पर बना हुआ है।

पिछले करेंट अफेयर्स भी पढ़ें

20 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
19 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
18 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
17 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स
पुरे महीने के करेंट अफेयर्स पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!