CG ITI Application Form 2025 {आवेदन शुरू} सीजी आईटीआई फॉर्म कैसे भरें?

Updated on

CG ITI Application Form 2025 : सीजी आईटीआई में इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही सीजी आईटीआई का ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय 10 व्यवसाय चयन करने का विकल्प होगा। यह संख्या SCVT और NCVT को मिलाकर होगी। छत्तीसगढ़ आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी का होना अनिवार्य है। सभी जानकारी इन्ही पर दी जाएगी।

CG ITI Online Form 2025 Dates

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि16 जून से 25 जून, 2025
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि26 जून, 2025
चयन सूची जारी होने की तिथि27 जून से 29 जून, 2025
संस्थाओं में एडमिशन30 जून से 02 जुलाई, 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें

सीजी आईटीआई योग्यता मापदंड 2025

नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड

व्यवसाययोग्यताअवधि
Driver cum mechanic10वीं पास (10+2 के अंतर्गत)6 महीने
Computer Hardware & Network Maintenance
6 महीने
IoT Technician (Smart Agricalture)एक साल
IoTTechnician (Smart Healthcare)
IoTTechnician (Smart Healthcare)
Computer Operator and Programming Assistant
Dress Making
Fashion Design Technology
Hospital House Keeping
Sewing Technology
Physiotherapy Technicion
Multimedia Animation and Special Effects
Cosmetology
Surface Ornamentation Techniques (Embroidary)
Stenographer Secretarial Assistant (Hindi)10वीं पास (10+2 के अंतर्गत) हिंदी विषय का होना अनिवार्य
Stenographer Secretarial Assistant (English)10वीं पास (10+2 के अंतर्गत) अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य
Secretarial Practice (English)

इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए

ट्रेडयोग्यताअवधि
वास्तुशिल्प ड्राफ्ट्समैन (Architectural Draughtsman)विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं पास (10+2 के अंतर्गत)दो साल
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
इलेक्ट्रीशियन
फिटर
सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव
सूचना प्रौद्योगिकी
उपकरण मैकेनिक
इंजीनियर
इंजीनियर (चक्की)
मैकेनिक (मोटर वाहन)
मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर
तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स
टर्नर
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
सर्वेक्षक (Surveyor)
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर तकनीशियन
पेंटर जनरल10वीं पास (10+2 के अंतर्गत)
वायरमैन
इंटीरियर डिजाइनिंग और डेकोरेशन विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं पास (10+2 के अंतर्गत)एक साल
मैकेनिक (डीजल)
मैकेनिक (ट्रैक्टर)
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
शीट मेटल कर्मचारी
सोलर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
वुड वर्क तकनीशियन10वीं पास (10+2 के अंतर्गत)
फाउंड्री मैन तकनीशियन
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) Mason (Building Constructor)
प्लम्बर
वेल्डर
वेल्डर (निर्माण एवं फिटिंग)
वेल्डर (पाइप)
वेल्डर (GMAW & GTAW)
वेल्डर (वेल्डिंग एवं निरीक्षण)

सीजी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें?

सीजी आईटीआई 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले इस पेज पर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें या फिर आधिकारिक वेबसाइट cgiti cgstate gov in 2025 पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आपको सीजी आईटीआई 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म, अपलोड इमेज और फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  5. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन के दौरान देने वाले दस्तावेज

  • उम्मीदवारों को 11वीं बोर्ड / हाई स्कूल (10+2 के अंतर्गत) मार्कशीट।
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षण लेना है)
  • कोई भी एक आईडी प्रूव।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, ओबीसी 60/- रुपये 
एससी/एसटी50/- रुपये
भुगतन
इंटरनेट बैंकिंग
ए.टी.एस सह डेबिटकार्ड
क्रेडिट कार्ड 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

5 thoughts on “CG ITI Application Form 2025 {आवेदन शुरू} सीजी आईटीआई फॉर्म कैसे भरें?”

Leave a Reply

error: Content is protected !!