CUET Application Form 2024 – सीयूईटी यूजी / पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन

Photo of author
PP Team
Last Updated on

सीयूईटी 2024 (CUET 2024)- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा आयोजित करता है। ये ही परीक्षा पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जान जाती थी, जिसे बदलकर यूजीसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कर दिया है।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 पास करने के बाद छात्र कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रैजुएट (UG) / इंटीग्रेटेड (UI) और पोस्टग्रैजुएट (PG) कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होती है।

सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 27 फरवरी से 26 मार्च, 2024 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जबकि शुल्क भी जमा 26 मार्च तक ही कर सकते हैं। यदि छात्रों से फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो, फॉर्म में सुधार 28 मार्च से 29 मार्च, 2024 के बीच कर सकते हैं। अंडरग्रैजुएट (UG) पाठ्यक्रम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जाता है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही छात्रों का यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है।

सीयूईटी एग्जाम क्या है?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, जिसे पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता था, एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी भारत के कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उपलब्ध स्नातक, स्नातक एकीकृत और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीयूईटी आयोजित करती है। सीयूईटी को अन्य संस्थानों और विश्वविद्यालयों द्वारा भी अपनाया जा सकता है। यह एक ऑनलाइन परीक्षा है जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ आयोजित की जाती है। जिन उम्मीदवारों ने 10+2 स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूजी की महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन27 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक
शुल्क जमा26 मार्च, 2024
फॉर्म में सुधार28-29 मार्च 2024
सीयूईटी पीजी 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन26 दिसंबर 2023 से 07 फरवरी 2024 तक
शुल्क08 फरवरी 2024
फॉर्म में सुधार09-11 फरवरी 2024

सीयूईटी के लिए शैक्षिक योग्यता

जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी और पीजी 2024 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले यूजी और पीजी कार्यक्रमों में से विकल्पों का चयन करते समय विश्वविद्यालयों की आवश्यक योग्यता मापदंडों को ज़रूर चेक कर लें।

CUET Eligibility Criteria 2024 (UG)

  • सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन करने में सक्षम होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10+2 स्तर की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को 12वीं में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • पिछले वर्षों में कक्षा 12वीं में पास हुए छात्र भी सीयूईटी 2024 में शामिल होने के पात्र हैं।

CUET Eligibility Criteria 2024 (PG)

  • सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम स्नातक स्तर के डिग्री पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

सीयूईटी एग्जाम पैटर्न 2024

CUET UG Exam Pattern 2024

एग्जाम मोडएग्जाम मोड
एग्जाम टाइपबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
परीक्षा मीडियमहिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असामी, पंजाबी
लेवलकक्षा 12वीं बोर्ड
सेक्शनIA, IB, II और III

PG Exam Pattern 2024

एग्जाम मोडकम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
एग्जाम टाइपबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
लेवलग्रेजुएशन
कुल प्रश्न100

सीयूईटी सिलेबस 2024

सीयूईटी यूजी-2024 सिलेबसयहाँ से देखें
सीयूईटी पीजी-2024 सिलेबसयहाँ से देखें

Cuet यूनिवर्सिटी 2025 नाम

Name of Central Universities States 
University of DelhiNew Delhi
Aligarh Muslim UniversityUttar Pradesh
Jawaharlal Nehru University (JNU)Delhi
Jamia Millia IslamiaDelhi
Assam UniversityAssam
Banaras Hindu UniversityUttar Pradesh
Babasaheb Bhimrao Ambedkar UniversityUttar Pradesh
Central University of Himachal PradeshHimachal Pradesh
Central University of JammuJammu & Kashmir
Central University of KarnatakaKarnataka
Indira Gandhi National Open UniversityDelhi
Mahatma Gandhi Central UniversityBihar
Maulana Azad National Urdu UniversityTelangana 
National Sports UniversityManipur 
North Eastern Hill UniversityMeghalaya
Rajiv Gandhi National Aviation UniversityUttar Pradesh
Sikkim UniversitySikkim
Tezpur UniversityAssam
Visva Bharati UniversityWest Bengal

सीयूईटी आवेदन शुल्क 2024

सीयूईटी यूजी-2024

केटेगरी शुल्क
जनरल650 रु/-
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी600 रु/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर550 रु/-

सीयूईटी पीजी-2024

केटेगरीएक पेपर के लिएदो से अधिक पेपर के लिए
जनरल600 रु/-1200 रु/-
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी500 रु/-1000 रु/-
एससी/एसटी/थर्ड जेंडर500 रु/-900 रु/-
पीडब्ल्यूबीडी500 रु/-800 रु/-

सीयूईटी आवेदन पत्र 2024 में सुधार

एनटीए उम्मीदवारों को CUET 2024 आवेदन पत्र में बदलाव या सुधार करने का अवसर देता है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए एनटीए द्वारा एक तारीख दी जाएगी। उम्मीदवारों को दी गई उसी तारीख के भीतर ही ऑनलाइन सुधार करना होगा। उम्मीदवारों को दी गई तिथि के बाद कोई सुधार स्वीकर नहीं किया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवार तय तारीख में ही CUET 2024 Application Form में सुधार कर लें।

सीयूईटी आवेदन पत्र 2024 कैसे जमा करें?

सीयूईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (CUET 2024 Application Form) जमा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप 1: सबसे पहले सीयूईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवारों को बुनियादी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, पंजीकृत फोन नंबर या ईमेल आईडी आदि भरने की आवश्यकता होगी।
  • स्टेप 3: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद, उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी या फोन नंबर पर उनके लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे।
  • स्टेप 4: उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके सीयूईटी 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और सीयूईटी 2024 आवेदन पत्र भरना होगा।
  • स्टेप 5ः उम्मीदवारों को नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक पाठ्यक्रम आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
  • स्टेप 6: सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। लेकिन सबमिट करने से पहले सभी भरे हुए विवरणों को क्रॉसचेक जरूर कर लें।
  • स्टेप 7: सबमिट करने के बाद उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दें।
  • स्टेप 8ः आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
रजिस्ट्रेशन लिंक
सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
UG की आधिकारिक वेबसाइटexams.nta.ac.in/CUET-UG/
PG की आधिकारिक वेबसाइटpgcuet.samarth.ac.in
NTA की आधिकारिक वेबसाइटnta.ac.in
सीयूईटी एडमिट कार्ड, रिजल्टयहाँ से देखें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!