Bihar B.Ed 2024 {Exam Date, Eligibility & Fee) Bihar CET-B.Ed 2024

Photo of author
PP Team

बिहार बीएड 2024 (Bihar B.Ed 2024): बिहार बीएड 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जल्द जारी होने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन जय प्रकाश यूनिवर्सिटी द्वारा किया जायेगा। इस बार राजभवन द्वारा परीक्षा की जिम्मेदारी जय प्रकाश यूनिवर्सिटी दी गई है। पिछले साल बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया था। एडमिशन की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Bihar Bed Exam Date 2024

आपको बता दें कि पिछले वर्ष बिहार बीएड की परीक्षा 325 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 191929 उम्मीदवार शामिल हुए थे और 97718 महिलाओं और 94211 पुरषों ने आवेदन किया था। सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र 77 पटना में बनाए गए थे। जबकि सबसे कम परीक्षा केंद्र 14 छपरा जिला में बनाए गए थे। बिहार बीएड एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

Latest Updates – बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन इस बार जय प्रकाश यूनिवर्सिटी द्वारा किया जायेगा।

बिहार बीएड 2024 जरूरी तारीखें

बिहार बीएड सीईटी 2024 कार्यक्रम तारीख
आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024
आवेदन में सुधार मार्च 2024
एडमिट कार्ड जारी मार्च 2024
प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2024
आंसर की घोषित
रिजल्ट जारी होने की तारीख अप्रैल 2024
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखमई 2024
पहले राउंड की सीट आवंटन की तारीखमई 2024
दूसरे राउंड की सीट आवंटन की तारीखघोषित होगी

महत्त्वपूर्ण लिंक

बिहार बीएड 2024 के लिए आवेदन पत्र यहाँ से भरें
बिहार बीएड 2024 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें
बिहार बीएड 2024 आंसर की यहाँ से देखें
बिहार बीएड 2024 रिजल्ट यहाँ से प्राप्त करें
बिहार बीएड 2024 काउंसलिंग यहां से करें
बिहार बीएड 2023 प्रॉस्पेक्टसयहाँ से देखें
काउंसलिंग प्रक्रिया के दिशा निर्देशयहाँ से देखें

बिहार बीएड योग्यता मापदंड 2024

बीएड फॉर्म 2024 बिहार (bed form 2024 bihar) भरने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता जरूर देख लें। यदि आप योग्य नहीं है तो आप प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

शैक्षिक योग्यता 

  • इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना आवश्यक है।
  • स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • मास्टर इन साइंस / सोशल साइंस / ह्यूमैनिटी या बैचलर इन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • मास्टर इन साइंस / सोशल साइंस / ह्यूमैनिटी या बैचलर इन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।

शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा के लिए

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से शास्त्री या बी.ए (संस्कृत मुख्य विषय के रूप में) या समतुल्य परम्परागत परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से अथवा परीक्षा विभाग द्वारा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ शास्त्री बी.एड (संस्कृत विषय के साथ) पास करनी होगी। साथ ही दो साल के पाठ्यक्रम के साथ आर्चाय(प्रथम वर्ष) एम.ए (संस्कृत) प्रथम वर्ष हेतु परीक्षा पास करनी होगी। हालांकि प्रथम वर्ष या एम.ए प्रथम वर्ष के अंक सहायक नहीं होंगे।

बिहार बीएड आवेदन पत्र 2024

छात्र बिहार बीएड सीईटी 2024 आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना बिहार बीएड फॉर्म भरना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से बिहार बी एड एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म 2024 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार बिहार बीएड एंट्रेंस 2024 के लिए इस पेज से भी आवेदन कर सकते हैं। बिहार बीएड फॉर्म कैसे भरें, यह जानकारी नीचे से प्राप्त करें।

बिहार बीएड एडमिशन 2024 आवेदन पत्र कैसे भरें?

उम्मीदवार नीचे दिए हुए स्टेप के माध्यम से बिहार बीएड ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। हमारे द्वारा दिए हुए स्टेप फॉर्म भरने में बहुत सहायता प्रदान करेंगे। उम्मीदवार नीचे स्टेप देखें।

स्टेप 1 – उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट jpv.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 3 – फिर अपना नाम, जन्मतिथि, पिता जी का नाम, माता जी का नाम, ईमेल आईडी आदि डालकर sign up करें। (ओटीपी आएगा ईमेल या मोबाइल नंबर पर उसको वेरिफाई करें)

स्टेप 4 – फिर लॉगिन करें और अपनी जानकारी, डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 5 – फिर अपने परीक्षा सेंटर का चुनाव करें (तीन चुनाव कर सकते हैं)

स्टेप 6 – प्रीव्यू करें और अंत में आवेदन शुल्क भरकर, अपना प्रिंट आउट निकाल लें।

बिहार बीएड एडमिशन 2024 आवेदन शुल्क

bihar bed 2024 application form भरने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही bihar bed cet 2024 application form पूर्ण माना जायेगा। सभी वर्ग के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क दिया हुआ है।

  • सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस: 1000 रुपए।
  • ईबीसी, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवार एवं दिव्यांगों के लिए आवेदन फीस: 750 रुपए।
  • एससी एवं एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस: 500 रुपए।

बिहार बीएड एडमिशन 2024 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

  • उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

बिहार बीएड एडमिट कार्ड 2024

बिहार बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि परीक्षा के लिए बिहार बीएड एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। bihar bed admit card 2024 परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना bihar cet bed admit card 2024 के परीक्षा नहीं दें सकते हैं। lnmu bed admit card जारी होते ही हमारे आर्टिकल पर अपडेट कर दिया जायेगा।

बिहार बीएड एग्जाम पैटर्न 2024

उम्मीदवारों को बता दें कि बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में पता होना जरूरी है। बिहार सीईटी 2024 एग्जाम पैटर्न की जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

  • एग्जाम मोड – ऑफलाइन (ओएमआर शीट)
  • कुल समय – 2 घंटे
  • एग्जाम टाइप – एमसीक्यू
  • कुल प्रश्न – 120
  • कुल अंक – 120
बिहार बीएड एग्जाम पैटर्न 2023 min

बिहार बीएड एग्जाम सिलेबस 2024

  • सामान्य अंग्रेजी – 15 प्रश्न
  • सामान्य हिंदी – 15 प्रश्न
  • लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग – 25 प्रश्न
  • सामान्य ज्ञान – 40 प्रश्न
  • टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट – 25 प्रश्न

बिहार बीएड परीक्षा सेंटर 2024

बिहार बी एड एंट्रेंस एग्जाम का अयोजन कुल 11 शहरों में किया जाएगा। इन सभी सेंटर के कोड भी अलग अलग होंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उन पर दी जाएगी जानकारी जरूर देख लें।

शहर का नामकोड
आरा (Ara)01
भागलपुर (Bhagalpur)02
छपरा (Chapra)03
दरभंगा (Darbhanga)04
गया (Gaya)05
हाजीपुर (Hajipur)06
मधेपुरा (Madhepura)07
मुंगेर (Munger)08
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)09
पटना (Patna)10
पूर्णियां (Purnea)11

बिहार बीएड रिजल्ट 2024

परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अपने परिणामों का इंतजार रहता है। बता दें कि बिहार बीएड कम्बाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) समाप्त होने के कुछ दिनों बाद सभी उम्मीदवारों के बिहार बीएड रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार बिहार बीएड मेरिट लिस्ट 2024 (bihar b ed merit list 2024) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी बिहार बीएड रिजल्ट 2024 (bihar bed result 2024) देख सकते हैं।

बिहार बीएड काउंसलिंग 2024

रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया के बाद दुसरे राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जायेगी। काउन्सलिंग तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार दस्तावेज तैयार रखें। उम्मीदवारों को बिहार बीएड काउंसलिंग में हिस्सा लेना अनिवार्य है। बिना काउंसलिंग प्रक्रिया के आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा। काउंसलिंग के बाद ही bihar bed college allotment list 2024 जारी की जाएगी।

बिहार बीएड कॉलेज 2024

उम्मीदवार नीचे से बिहार बीएड कॉलेज लिस्ट 2024 देख सकते हैं। कुल 11 कॉलेज की लिस्ट दी हुई है। bihar bed college list 2024:-

  • Aryabhatta Gyan University, Patna
  • Jai Prakash University, Chhapra
  • Munger University, Munger
  • Nalanda Open University, Patna
  • Magadha University, Bodhgaya
  • Patliputra University, Patna
  • Purnea University, Purnea
  • Veer Kunwer Singh University, Aara
  • Bhimrao Ambedkar University, Muzaffarpur
  • Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, Darbhanga
  • Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepur

ये भी पढ़ें- यूपी बीएड एडमिशन

आधिकारिक वेबसाइट:- jpv.ac.in

अन्य राज्यों की बीएड कोर्स की जानकारी के लिएयहां पर क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply