Bihar ITI Online Form 2025 – बिहार आईटीआई एडमिशन, योग्यता, रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

Updated on

Bihar ITI admission 2025 : बिहार आईटीआई 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 06 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 के बीच कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद शुल्क 08 अप्रैल, 2025 तक जमा कर सकते हैं। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 11 मई, 2025 को किया जायेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 अप्रैल, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे।

बिहार आईटीआई परीक्षा पास करने के बाद छात्रों का इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और प्लम्बर आदि कोर्स में एडमिशन होगा। जानकारी के लिए बता दें कि सभी कोर्स की समय सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। लेकिन छात्र बिहार आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही आयु 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी हुई है।

Bihar ITI Admission 2025 Date

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन06 मार्च से 07 अप्रैल, 2025
शुल्क भरने की अंतिम तिथि08 अप्रैल, 2025
फॉर्म में सुधार10 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि28 अप्रैल, 2025
परीक्षा का आयोजन11 मई, 2025

बिहार आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

योग्यता

  • बिहार बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा में गणित एवं विज्ञान विषयों के साथ पास अथवा समकक्ष परीक्षा में गणित, भौतिक एवं रसायन विज्ञान में अलग-अलग पास होने के साथ इस परीक्षा में पास होना।
  • जिन छात्रों में 2025 सत्र में परीक्षा दी है, वो छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें काउंसलिंग / इंटरव्यू के दौरान पास सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
  • आईटी सेक्टर के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा (विज्ञान विषय के साथ) में पास होना चाहिए।
  • गैर-अभियंत्र व्यवसाय में एडमिशन के लिए छात्र केवल माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष की होनी चाहिए।
  • मेकेनिक ट्रैक्टर और मोटर मैकेनिक वहिकल कोर्स के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष नहीं होनी चाहिए।
  • रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

राष्ट्रीयता

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जो बिहार के मूल निवासी हों।

बिहार आईटीआई एग्जाम पैटर्न 2025

  • एग्जाम मोड – ऑफलाइन (पेन पेपर बेस्ड)
  • कुल समय – 2 घंटे 15 मिनट
  • एग्जाम टाइप – बहुविकल्पीय प्रश्न
  • कुल प्रश्न – 150
  • कुल अंक – 300
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
विषयप्रश्नअंकपरीक्षा स्तर
गणित50100माध्यमिक
सामान्य विज्ञान50100माध्यमिक
सामान्य ज्ञान50100माध्यमिक
150300

बिहार आईटीआई 2025 में सीट आरक्षण

सभी वर्ग के लिए अलग-अलग सीट प्रतिशत है। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे टेबल में दे रहे हैं।

वर्गसीट आरक्षण (प्रतिशत)
सामान्य वर्ग40%
अनुसूचित जाति (SC)16%
अनुसूचित जनजाति (ST)01%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)18%
पिछड़ा वर्ग (OBC)12%
आरक्षित वर्गों में महिला03%
आर्थिक रूप कमजोर (EWS)10%

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2025 कैसे जमा करें?

बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2025 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। बिहार आईटीआई 2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने स्टेप्स नीचे से पढ़ें।

  • स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या बिहार आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2- इसके बाद ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करें।
52041512691 e68b267c6a z
  • स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी आदि सभी जानकारी को पूरा भरें।
  • स्टेप 4- इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड से साइन इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
  • स्टेप 6- सभी जानकारी पूरी होने के बाद फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • स्टेप 7- इसके बाद पेमेंट मोड सिलेक्ट करके एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • स्टेप 8- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बिहार आईटीआई फॉर्म के लिए जरूरी जानकारी

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2025 जमा करते समय निम्नलिखित जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • रजिस्ट्रेशन के समय
    • नाम
    • जन्म तिथि
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • बिहार के स्थायी निवासी या नहीं
    • श्रेणी
    • उप-श्रेणी
    • जिला जहां से मैट्रिक पास किया है
    • जिले का नाम जहां पिता/माता कार्यरत हैं
  • व्यक्तिगत विवरण
    • पिता का नाम
    • माता का नाम
    • लिंग
    • पहचान का निशान
  • पते का विवरण
    • पता
    • राज्य
    • जिला
    • पिन कोड
  • शिक्षा विवरण (10वीं कक्षा / माध्यमिक कक्षा का विवरण)
    • स्कूल/कॉलेज का नाम
    • परीक्षा पास करने का वर्ष
    • योग्यता परीक्षा की स्थिति
    • अधिकतम अंक
    • प्राप्त अंक
    • अंक प्रतिशत

बिहार आईटीआई जिला कोड

छात्रों को आवेदन करते समय अपने नजदीक का जिला कोड और उसका नाम भरना होगा। जिला कोड नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

जिलाकोडजिलाकोड
पटना01दरभंगा21
भोजपुर02समस्तीपुर22
बक्सर03मधुबनी23
रोहतास04सहरसा24
भभुआ05मधेपुरा25
नालन्दा06सुपौल26
गया07पूर्णिया27
नवादा08कटिहार28
औरंगाबाद09किशनगंज29
जहानाबाद10अररिया30
अरवल11भागलपुर31
सारण12बांका32
सिवान13मुंगेर33
गोपालगंज14बेगुसराय34
वैशाली15खगड़िया35
मुजफ्फरपुर16जमुई36
सीतामढ़ी17लखीसराय37
शिवहर18शेखपुरा38
पूर्वी चम्पारण19बिहार के बहार अन्य सभी स्थान99
पश्चिमी चम्पारण20

बिहार आईटीआई एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को ITICAT Application Form 2025 जमा करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी, जैसे-

  • ई-मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • फोटोग्राफ की स्कैन की गई इमेज
  • अंग्रेजी हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज
  • हिंदी हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज
  • डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग विवरण
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

बिहार आईटीआई 2025 आवेदन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। नीचे दिए गए दस्तावेजों के फॉर्मेट और साइज की जाँच करें।

डॉक्यूमेंट्सफॉर्मेटफाइल का साइजडायमेंशन
फोटोग्राफजेपीईजी / जेपीजी100 केबी से कम200 x 250
इंग्लिश सिग्नेचरजेपीईजी / जेपीजी100 केबी से कम300 x 100
हिंदी सिग्नेचरजेपीईजी / जेपीजी100 केबी से कम300 x 100

बिहार आईटीआई रजिस्ट्रेशन शुल्क 2025

  • सामान्य, बीसी, ईबीसी वर्ग – 750 रु.
  • एससी, एसटी – 100 रु.
  • पीडब्ल्यूडी – 430 रु.
कैसे जमा करें?
  • ऑनलाइन – क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि।
  • ऑफलाइन – बैंक चालन

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2025 में सुधार कैसे करें?

कभी-कभी फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां हो जाती है। उम्मीदवारों को उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जायेगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र संसोधन 10 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2025 के बीच कर सकते हैं। संसोधन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन लॉगिन करना होगा। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा। सुधार कर अपडेट करने के बाद उम्मीदवार एक बार फिर से आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

बिहार आईटीआई एडमिशन 2025 के महत्वपूर्ण लिंक

बिहार आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड 2025यहाँ से प्राप्त करें
बिहार आईटीआई रिजल्ट 2025यहाँ से देखें
ऑनलाइन काउंसलिंग में भागयहाँ से लें
बिहार आईटीआई का अलॉटमेंट लेटरयहाँ से प्राप्त करें
Bihar ITI Prospectus 2025यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटbceceboard.bihar.gov.in

Bihar ITI Admission FAQs

बिहार आईटीआई का फॉर्म कब से भरा जायेगा 2025?

बिहार आईटीआई का फॉर्म 06 मार्च, 2025 से ऑनलाइन जारी हो सकता है।

बिहार आईटीआई का एडमिट कार्ड कब जारी होगा 2025?

बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड 28 अप्रैल, 2025 को जारी होंगे।

बिहार आईटीआई की प्रवेश परीक्षा कब होगी?

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 11 मई, 2025 को आयोजित होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!