Bihar ITI Application Form 2024- आवेदन प्रक्रिया शुरू

Photo of author
PP Team

Bihar ITI Application Form 2024 – बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 07 अप्रैल से 05 मई 2024 के बीच भर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम आवेदन शुल्क 06 मई 2024 तक भर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI से भी शुल्क भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में संसोधन 08 मई से 11 मई 2024 के बीच कर सकते हैं। बिहार आईटीआई के लिए आवेदन केवल बिहार के मूल निवासी ही कर सकते हैं।

बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2024 (Bihar ITI Online Form 2024)

आवेदन शुल्क भरने के बाद ही फॉर्म पूर्ण भरा हुआ मना जायेगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750/- रुपये निर्धारित किया गया है। आरक्षण वर्ग को शुल्क में छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी आर्टिकल में नीचे है।

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2024 जरूरी तारीखें

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2024 (Bihar ITICAT Application Form 2024) से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

बिहार आईटीआई 2024 आवेदन पत्रतारीखें
आवेदन07 अप्रैल से 05 मई 2024
आवेदन शुल्क06 मई 2024
आवेदन पत्र में सशोधन08 से 11 मई 2024

ऑनलाइन फॉर्म लिंक

बिहार आईटीआई 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्मयहाँ से भरें

बिहार आईटीआई 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता

कोर्स अनुसार शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। कुछ कोर्स के लिए छात्रों दसवीं कक्षा में गणित और विज्ञान विषय होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार ये भी सुनिश्चित कर लें कि वो इस परीक्षा में बैठ सकते हैं या नहीं।

पूर्ण योग्यता – यहां से देखें।

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2024 कैसे जमा करें?

बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2024 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। बिहार आईटीआई 2024 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने स्टेप्स नीचे से पढ़ें।

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या बिहार आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करें।

52041512691 e68b267c6a z

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी आदि सभी जानकारी को पूरा भरें।

स्टेप 4- इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड से साइन इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।

स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।

स्टेप 6- सभी जानकारी पूरी होने के बाद फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को सही फॉर्मेट में अपलोड करें।

स्टेप 7- इसके बाद पेमेंट मोड सिलेक्ट करके एप्लीकेशन फीस जमा करें।

स्टेप 8- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बिहार आईटीआई फॉर्म के लिए जरूरी जानकारी

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2024 जमा करते समय निम्नलिखित जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • रजिस्ट्रेशन के समय
    • नाम
    • जन्म तिथि
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • बिहार के स्थायी निवासी या नहीं
    • श्रेणी
    • उप-श्रेणी
    • जिला जहां से मैट्रिक पास किया है
    • जिले का नाम जहां पिता/माता कार्यरत हैं
  • व्यक्तिगत विवरण
    • पिता का नाम
    • माता का नाम
    • लिंग
    • पहचान का निशान
  • पते का विवरण
    • पता
    • राज्य
    • जिला
    • पिन कोड
  • शिक्षा विवरण (10वीं कक्षा / माध्यमिक कक्षा का विवरण)
    • स्कूल/कॉलेज का नाम
    • परीक्षा पास करने का वर्ष
    • योग्यता परीक्षा की स्थिति
    • अधिकतम अंक
    • प्राप्त अंक
    • अंक प्रतिशत

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2024 और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को ITICAT Application Form 2024 जमा करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी, जैसे-

  • ई-मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • फोटोग्राफ की स्कैन की गई इमेज
  • अंग्रेजी हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज
  • हिंदी हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज
  • डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग विवरण
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

बिहार आईटीआई 2024 आवेदन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। नीचे दिए गए दस्तावेजों के फॉर्मेट और साइज की जाँच करें।

डॉक्यूमेंट्सफॉर्मेटफाइल का साइजडायमेंशन
फोटोग्राफजेपीईजी / जेपीजी100 केबी से कम200 x 250
इंग्लिश सिग्नेचरजेपीईजी / जेपीजी100 केबी से कम300 x 100
हिंदी सिग्नेचरजेपीईजी / जेपीजी100 केबी से कम300 x 100

बिहार आईटीआई आवेदन शुल्क 2024

  • सामान्य, बीसी, ईबीसी वर्ग – 750 रु.
  • एससी, एसटी – 100 रु.
  • पीडब्ल्यूडी – 430 रु.
बिहार आईटीआई आवेदन शुल्क 2024 कैसे जमा करें?
  • ऑनलाइन – क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि।
  • ऑफलाइन – बैंक चालन

बिहार आईटीआई आवेदन पत्र 2024 में सुधार कैसे करें?

कभी-कभी फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां हो जाती है। उम्मीदवारों को उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जायेगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र संसोधन 08 मई से 11 मई 2024 के बीच कर सकते हैं। संसोधन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन लॉगिन करना होगा। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा। सुधार कर अपडेट करने के बाद उम्मीदवार एक बार फिर से आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

Bihar ITI की आधिकारिक वेबसाइट: bceceboard.bihar.gov.in

बिहार आईटीआई 2024 की पूर्ण जानकारी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply