बी.एड (B.Ed.): सभी राज्यों की बीएड एडमिशन की पूरी जानकारी इस पेज से पढ़ें

Photo of author
PP Team

बीएड एडमिशन (B.Ed. Admission)- शिक्षा का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है और हम सभी को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। बहुत से लोगों का सपना होता है कि वो शिक्षा के क्षेत्र (Education Field) में ही अपना भविष्य बनाएं। ऐसे लोगों को पढ़ना और पढ़ाना दोनों ही बहुत पसंद होता है। पढ़ने और पढ़ाने से हमारा तात्पर्य विद्यार्थी और शिक्षक के रूप से है। जब कोई पढ़ता है, तो वह एक विद्यार्थी के रूप में होता है और जब कोई पढ़ाता है, तो फिर वह एक शिक्षक की भूमिका में होता है। हमारे जीवन में शिक्षक (Teacher) की भूमिका काफी अहम होती है। अगर आप भी अपने जीवन में एक अध्यापक/अध्यापिका बनना चाहते/चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्त्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से परीक्षा पॉइंट आपको बीएड (B.Ed) कोर्स की पूरी जानकारी देगा।

बीएड (B.Ed.)

आपको बता दें कि एक अच्छा टीचर बनने के लिए बीएड कोर्स (B.Ed Course) करना बहुत जरूरी है। बीएड कोर्स करने के बाद आप सरकारी स्कूल और बड़े प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में नौकरी कर सकते हैं और अच्छा वेतन कमा सकते हैं। लेकिन बीएड कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको बीएड से जुड़ी तमाम जानकारी जैसे- बीएड क्या है (What Is B.Ed), बीएड फुल फॉर्म, B.Ed Full Form In Hindi, बीएड के लिए योग्यता, बीएड की फीस, B.Ed Course Fees, B.Ed Course Duration, बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए, 12वीं के बाद बीएड कर सकते हैं या नहीं, B.Ed Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai, बीएड सिलेबस इन हिंदी pdf, बीएड कॉलेज लिस्ट, बी एड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं, B.Ed हिंदी आदि के बारे में पता होना चाहिए। B.Ed Course Details In Hindi में नीचे से पढ़ें।

बीएड कोर्स काफी लोकप्रिय कोर्स है। जो लोग शिक्षक बनना चाहते हैं, वो बी.एड कोर्स में एडमिशन लेते हैं और अपने ज्ञान का स्तर बढ़ाते हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए आपके पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। आप सरकारी स्कूल में पढ़ाते हों या किसी प्राइवेट स्कूल में, आपके पास B.Ed Degree होना बहुत आवश्यक है। बीएड में एडमिशन लेने के लिए आपको कई न्यूनतम योग्यता मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। बीएड करने के बाद आप भारत के केन्द्रीय विद्यालयों (Central Schools), राज्यों के सरकारी विद्यालयों (State Government Schools) और निजी विद्यालयों (Private Schools) में पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं।

बीएड क्या है (What Is B.Ed.? In Hindi)

साथियों अगर आप वाकई शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आप बीएड (B.Ed) कोर्स कर सकते हैं। बीएड टीचिंग के क्षेत्र के लिए एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। जो व्यक्ति अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुका है, वो इस कोर्स के लिए आसानी से अप्लाई कर सकता है और इसमें एडमिशन ले सकता। बीएड को और आसान शब्दों में आप ऐसे समझ सकते हैं कि यह एक दो साल का डिग्री कोर्स होता है, जो आपको एक बेहतर शिक्षक बनने की ट्रेनिंग के तौर पर करवाया जाता है ताकि जब आप बीएड कोर्स पास करके निकलें और किसी स्कूल या कॉलेज में टीचर के पद पर नियुक्त हों, तो अपने विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षित कर पाएं।

ये आर्टिकल भी पढ़ें

डीएलएड (D.El.Ed) की पूरी जानकारीयहाँ से पढ़ें
सीटीईटी (CTET) के बारे मेंयहाँ से पढ़ें
टीईटी (TET) परीक्षा के बारे मेंयहाँ से पढ़ें
टीचर बनने की तैयारी कैसे करें?यहाँ से पढ़ें

बीएड फुल फॉर्म (B.Ed. Full Form In Hindi)

अब हम जानते हैं कि हिंदी में बीएड का पूरा नाम क्या होता है या इंग्लिश में बीएड की फुल फॉर्म क्या होती है।

  • हिंदी में बीएड का पूरा नाम “शिक्षा में स्नातक” होता है।
  • इंग्लिश में बीएड की फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ एजुकेशन” (Bachelor Of Education / B.Ed) होती है।

बीएड के लिए योग्यता (B.Ed. Eligibility In Hindi)

बीएड कोर्स के लिए योग्यता मापदंड तय करना कॉलेज पर निर्भर होता है लेकिन कुछ पात्रता मापदंड हैं जो सामान्य होते हैं, जैसे-

शैक्षिक पात्रता मापदंड

  1. उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास हो।
  2. उम्मीदवार मान्यता प्राप्त कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुका हो।
  3. ग्रेजुएशन में उम्मीदवार को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
  4. आप जिस भी विषय में बीएड करना चाहते/चाहती हैं वह विषय आपको ग्रेजुएशन में जरूर पढ़ा होना चाहिए।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • किसी-किसी प्राइवेट कॉलेज में अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी जाती है।

बीएड कोर्स कैसे करें? (How To Do B.Ed. Course? In Hindi)

अगर आप दृढ़निश्चयी हैं कि आपको बीएड कोर्स ही करना है, तो आपको सबसे पहले ऊपर बताए गए योग्यता मापदंडों को पूरा करना होगा और एक विषय चुनना होगा जिससे आप बीएड करना चाहते हैं। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से बीएड करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा और प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद आपको मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। इसके अलावा बहुत से प्राइवेट कॉलेज हैं जो एंट्रेंस एग्जाम न लेकर आपके ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर ही बीएड कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन दे देते हैं।

बीएड की फीस (B.Ed. Course Fees In Hindi)

अगर आप किसी सरकारी संस्थान या कॉलेज में बीएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन में अच्छे अंक लाने होंगे और बीएड प्रवेश परीक्षा (B.Ed Entrance Exam) पास करनी होगी। वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीएड की पढ़ाई पढ़ना चाहते हैं, तो आपको अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ेगी, क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों के मुकाबले बीएड की फीस अधिक होती है। हमारी सलाह है कि आप पहले सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दें क्योंकि सरकारी कॉलेजों में फीस कम होती है जिससे आपके पैसों की बचत होगी। प्राइवेट कॉलेजों में बीएड की फीस पचास हजार से एक लाख रुपये तक हो सकती है। बीएड की फीस प्रतिवर्ष भी हो सकती है और प्रति सेमेस्टर भी। यह अलग-अलग राज्य, कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है।

बी.एड कोर्स की अवधि (B.Ed. Course Duration In Hindi)

बी.एड कोर्स की कुल अवधि दो वर्ष की होती है। यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है जो संबंधित किसी भी कॉलेज से किया जा सकता है। इन दो वर्षों में आप अध्यापन के गुणों को बारीकी से सीखते और समझते हैं। बीएड कोर्स में थियरी और प्रैक्टिल दोनों ही क्लासेज होती हैं।

बीएड सिलेबस (B.Ed. Syllabus In Hindi)

बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने से पहले आपको संबंधित राज्य के बीएड सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए, जैसे अगर आप दिल्ली से बीएड करना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली बीएड प्रवेश परीक्षा सिलेबस से तैयारी करनी होगी और यदि आप उत्तर प्रदेश से बीएड करना चाहते हैं, तो आपको यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा सिलेबस से अपनी तैयारी करनी होगी। सामान्य तौर पर बीएड सिलेबस में निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं-

  • सामान्य ज्ञान (GK)
  • इंग्लिश लैंग्वेज (English Language)
  • हिन्दी भाषा (Hindi Language)
  • जेनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (General Aptitude Test)
  • रीजनिंग (Reasoning)

इसके अलावा आपको कक्षा 10वीं और 12वीं तक की एनसीईआरटी किताबों का भी अध्ययन करना चाहिए।

बीएड कॉलेज लिस्ट (B.Ed. College List In Hindi)

  1. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमन, साउथ दिल्ली
  2. कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
  3. फेकल्टी ऑफ एजुकेशन, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, साउथ दिल्ली
  4. डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली
  5. अल-अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बैंगलोर
  6. विजया टिचर्स कॉलेज, बैंगलोर
  7. बॉम्बे टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुंबई
  8. एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  9. फेकल्टी ऑफ एजुकेशन, डॉ. एम.जी.आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चैन्नई
  10. लेडी इरवीन कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली

बी एड सब्जेक्ट (B.Ed. Subjects In Hindi)

जैविक विज्ञानप्राकृतिक विज्ञान
व्यापारशारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञानभौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्रविशेष शिक्षा
अंग्रेज़ीतमिल
भूगोलगणित
हियरिंग इम्पेरेडराजनीति विज्ञान
हिन्दीभौतिक विज्ञान
होम साइंसरसायन विज्ञान

सभी राज्यों के बीएड एडमिशन (All States B.Ed. Admission)

राज्यबीएड एडमिशन
दिल्लीडीयू बीएड एडमिशन
उत्तर प्रदेश यूपी बीएड एडमिशन
हरियाणाहरियाणा बीएड एडमिशन
राजस्थान राजस्थान पीटीईटी
बिहार बिहार बीएड एडमिशन
मध्य प्रदेश एमपी बीएड एडमिशन
झारखंड झारखंड बीएड एडमिशन
हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश बीएड एडमिशन
छत्तीसगढ़ बीएडछत्तीसगढ़ बीएड एडमिशन
उत्तराखंड बीएड उत्तराखंड बीएड एडमिशन

FAQs

People also ask

प्रश्न- B.Ed कैसे करें?

उत्तर- B.Ed Course करना चाहते हैं, तो आपको पहले अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। उसके पश्चात आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरी करनी होगा। ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात आपको बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना बेहद जरूरी है।

प्रश्न- B.ED का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर- बीएड की फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ एजुकेशन” (Bachelor Of Education / B.Ed) होती है।

प्रश्न- बीएड की फीस कितनी है?

उत्तर- बीएड की फीस राज्य और उनके कॉलेज पर निर्भर करती है। सभी कॉलेज में बीएड की फीस अलग-अलग होती है।

प्रश्न- स्पेशल B Ed क्या होती है?

उत्तर- बी.एड स्पेशल एजुकेशन उन छात्रों के लिए एक विशेष कोर्स माना जाता है जो ट्यूटर, काउंसलर बनना चाहते हैं। इस कोर्स के माध्यम से मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को पढ़ाने और उनको गाइड करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

प्रश्न- B.Ed करने से कौन सी जॉब मिलती है?

उत्तर- बीएड करने के बाद आप सरकारी टीचर या प्राइवेट स्कूल में टीचर बन सकते है। इसके लिए आपको जब सरकारी टीचर की vacancy निकलती है तब अप्लाई करना होगा, साथ ही आप को CTET “क्वालिफाइड” होना बहुत जरूरी है, और सरकार के नियम अनुसार 2020 के बाद किसी भी स्कूल या कॉलेज में बिना B. Ed किए हुए कोई टीचर का काम नहीं करेगा।

प्रश्न- बी एड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर- बीएड में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, सोशल साइंस, गणित, फिजिकल साइंस, बॉयोलॉजिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, कॉमर्स और उर्दू पेडागॉगी सब्जेक्ट हैं। जो छात्र बीएड करते हैं उनके स्नातक में भी इनमें से दो मुख्य विषय अवश्य होने चाहिए।

प्रश्न- बी.एड करने के लिए क्या करे?

उत्तर- आपको पहले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी। उसके पश्चात आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी। ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात आपको बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना बेहद जरूरी है।

प्रश्न- बीएड करने से क्या होता है?

उत्तर-  बीएड का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of Education) होता है। यह कोर्स आपको स्टडी के क्षेत्र में मजबूती प्रदान करता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल, कॉलेज आदि में छात्रों को पढ़ा सकते है। यह 2 वर्ष का डिग्री कोर्स है।

अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए यहाँ क्लिक करें

32 thoughts on “बी.एड (B.Ed.): सभी राज्यों की बीएड एडमिशन की पूरी जानकारी इस पेज से पढ़ें”

      • कर सकते हैं, उम्मीदवार बीएड में अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% के न्यूनतम कुल स्कोर के साथ बीए / बीएससी / बीकॉम पास होना चाहिए।

        Reply
    • आपको यूपी बीएड करने का ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा। यदि आप उत्तराखंड के निवासी हो और आपने उत्तराखंड से पढ़ाई की है तो, आपको उत्तराखंड बीएड करना चाहिए।

      Reply
    • किस राज्य से बीएड करना और किस यूनिवर्सिटी से बीएड करना है। सब इसी पर निर्भर है।

      Reply
    • बीएड की फीस राज्य अनुसार और कॉलेज अनुसार होती हैं।

      Reply
    • किस डिपार्टमेंट से आपने ग्रेजुएशन की है?

      Reply
  1. Special b. Ed ke liye ky krna hota hai matlb uska form bharna hota hai ki kya exactly ky krna hota hai usmai

    Reply
    • ज्यादातर बीएड परीक्षा में प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है।

      Reply
  2. Sir..mai graduation economic se ki h. Lekin history ya geography subject nhi tha.. Toh b.ed ke lie subjects combination kya hoga

    Reply
    • आप कर सकते हैं। एम.ए के बाद बीएड केवल दो साल का होगा।

      Reply
  3. Sir main Punjab University se B.a kar rhi hu History,Political science or sociology se. Toh B.ED Karne ke liye mera subject combination inhi subjects mein se ban sakta hai ya fr mujhe alag se koi Additional subject rakhna pdega?

    Reply
  4. Meri b.sc me 6th sem me reappear h math me or re-evaluation ka result abhi aaya nhi h kya me addmission le skti hu b.ed me

    Reply
    • बीएड एडमिशन लेते समय आपको सभी दस्तावेज दिखाने होंगे। अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

      Reply

Leave a Reply