MP B.Ed Counselling 2025 – एमपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी जानकारी

Updated on

MP BEd Counselling 2025 : एमपी बीएड 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया मई, 2025 में शुरू होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज का सत्यापन हेल्प सेंटर द्वारा करवाना होगा। यह सभी उम्मीदवारों को करना अनिवार्य होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि एमपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एडमिशन शुल्क भी भरना होगा। एडमिशन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों को फॉर्म पूर्ण मना जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

एमपी बीएड काउंसलिंग 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

नया रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंगमई, 2025
ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन हेल्प सेंटर द्वारामई, 2025
दस्तावेज ठीक करवाना एवं सत्यापन हेल्प सेंटर परमई, 2025
मेरिट लिस्टजुलाई, 2025
अलॉटमेंट लेटरजुलाई, 2025
फीस जमा करनाजुलाई, 2025

एमपी बीएड 2025 सीटों का आरक्षण

श्रेणी मध्यप्रदेश के मूल निवासी मध्यप्रदेश के बाहर के निवासी
अनुसूचित जाति16 प्रतिशत15 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति20 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
अन्य पिछड़ा वर्ग14 प्रतिशत14 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)10 प्रतिशत10 प्रतिशत

प्रत्याशियों के विभिन्न संवर्गों का आरक्षण:-

  1. सैनिक संवर्ग के प्रत्याशियों के लिए 03 प्रतिशत।
  2. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुत्र / पुत्रियों एवं पौत्र / पौत्रियों / नातिनों के लिए 03 प्रतिशत।
  3. निशक्त प्रत्याशियों के लिए 05 प्रतिशत।
  4. विधवा / परित्यक्ता के लिए 01 प्रतिशत।

एमपी बीएड काउंसलिंग शुल्क

सामान्य वर्ग250/-
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं निःशक्त125/-

एमपी बीएड काउंसलिंग के महत्वपूर्ण लिंक

एमपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रियाजल्द शुरू होगी
आधिकारिक वेबसाइटwww.mponline.gov.in
एमपी एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म 2025यहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

93 thoughts on “MP B.Ed Counselling 2025 – एमपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी जानकारी”

    • सरकारी कॉलेज की 15 से 30 हजार के बीच होती है। लेकिन अभी तक इस साल का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

      Reply
    • हां, आपको चॉइस फिलिंग करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करवाना होगा।

      Reply
    • हां, आपको चॉइस फिलिंग करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करवाना होगा।

      Reply
    • पहली काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद दूसरी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

      Reply
    • आपके नजदीक हेल्प सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा।

      Reply
    • एमपी बीएड के लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं है। एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार होंगे। आप तीसरी चॉइस फिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ें। http://parikshapoint.com/mp-b-ed/

      Reply
    • एमपी बीएड के लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं है। एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार होंगे। आप तीसरी चॉइस फिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ें। http://parikshapoint.com/mp-b-ed/

      Reply
    • कोशिश करें, क्या पता इस बार आपको कॉलेज मिल जाएं।

      Reply
    • आपको सबसे पहले तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करनी होगी। उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अंत में अलॉटमेंट लेटर जारी किया जायेगा।

      Reply
  1. Sir mere graduation me 62 %par first or second round dono me college n mile qya third round me mil jayenge please reply…

    Reply
    • तीसरे राउंड में आ सकता है आपका नाम, कोशिश जरूर करें।

      Reply
    • आरक्षण वर्ग को लगभग 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

      Reply
    • 4 राउंड भी होगा। उसके लिए आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

      Reply
    • पिछले साल चौथा चरण भी आया था। इस साल भी पूरी उम्मीद है।

      Reply
  2. Sir mera registration है
    लेकिन choise filling nhi हुई है क्या karun

    Reply
  3. सर 3rd round ki मेरिट लिस्ट मे तो नाम आगया है मेरा मगर कॉलेज allot nhi dikh rha ki kaun sa college mila h kuch bta skte h kya iske baare me ya मैरिट लिस्ट के बाद भी कोइ और दूसरी लिस्ट भी आती है

    Reply
    • अलॉटमेंट 5 जुलाई को जारी होंगे। जिसमें में आपको कॉलेज दिख जायेगा आपको।

      Reply
  4. Sir mera merit list me name to pr clg nhi mila to mujhe kya karna hoga ki mujhe 4th round m fir registration karana padega ya fir choice filling bs karani hogi plz reply sir ji

    Reply
    • कॉलेज के लिए आपको केवल चॉइस फिलिंग करनी होगी।

      Reply
  5. सर मेने 4rth round me choices फीलिंग nhi karba pai to mere liye koi options nhi bacha kya sir ji

    Reply
    • एडिशनल राउंड के बाद यदि राउंड निकलता है तो आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

      Reply
  6. सर एडिशनल राउंड का कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट कब तक जारी होगा .

    Reply
    • यदि अगला राउंड शुरू होता है तो, हम आपको टेलीग्राम के माध्यम से जानकारी देंगे।

      Reply
    • सब कट ऑफ और अंकों पर तय होता है। लेकिन आपको एक बार मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग से बात करनी चाहिए।

      Reply
    • सीट के ऊपर निर्भर करता है, यदि रहती है तो अगला राउंड आएगा।

      Reply
    • सीट के ऊपर निर्भर करता है, यदि रहती है तो अगला राउंड आएगा।

      Reply
    • अभी तारीख जारी नहीं हुई। किसी भी वक्त जारी हो सकती है।

      Reply
    • अभी तारीख जारी नहीं हुई है। किसी भी वक्त जारी हो सकती है।

      Reply
  7. सर तीसरे राउंड में कॉलेज नहीं मिला चौथे राउंड में मिल जाएगा क्या ?

    Reply
    • आप सीजी बीएड कर सकते हो, एमपी बीएड की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।

      Reply
  8. सर हमारा किसी भी राउंड में नाम नहीं आया अब हम B.Ed कैसे कर सकते हैं मेरे 61% है

    Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!