एमपी बीएड काउंसलिंग 2024 (MP B.Ed Counselling 2024)

Photo of author
PP Team

एमपी बीएड काउंसलिंग (MP BEd Counselling)- एमपी बीएड 2024 मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को एमपी बीएड काउंसलिंग 2024 में शामिल होना होगा। इस बार उम्मीदवारों की MP B.Ed काउंसलिंग 2024 ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने होंगे। मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2024 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट hed.mponline.gov.in पर जा सकते हैं। MP B.Ed Counselling 2024 की अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें।

एमपी बीएड 2024 काउंसलिंग (MP B.Ed 2024 Counselling)

उम्मीदवारों को एमपी बीएड काउंसलिंग 2024 (mp bed counselling 2024) प्रक्रिया में हिस्सा लेना अनिवार्य है। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों के सभी दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। उम्मीदवारों को mp bed काउंसलिंग से पहले अपने सभी दस्तावेज को तैयार कर लेना है। उम्मीदवारों उन्हीं दस्तावेज को तैयार करना है, जो उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करते समय अपलोड किए थे।

एमपी बीएड काउंसलिंग 2024 जरूरी तारीखें

बाकी एमपी बीएड काउंसलिंग से जुड़े सारे कार्यक्रम, नीचे टेबल के माध्यम से प्राप्त करें।

रजिस्ट्रेशनअप्रैल 2024
चॉइस फिलिंगअप्रैल 2024
मेरिट लिस्टमई 2024
अलॉटमेंट लेटरमई 2024
एडमिशन फीसमई 2024

एमपी बीएड 2024 सीटों का आरक्षण

एमपी बीएड में लिमिटेड सीटें होती है इसलिए जाति वर्ग के अनुसार इसमें आरक्षण दिया जाता है। उम्मीदवार इन आरक्षण के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया का अनुमान लगा सकते हैं। नीचे टेबल के माध्यम से एमपी बीएड 2024 सीटों का आरक्षण देख सकते हैं।

श्रेणी मध्यप्रदेश के मूल निवासी मध्यप्रदेश के बाहर के निवासी
अनुसूचित जाति 16 प्रतिशत15 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति20 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
अन्य पिछड़ा वर्ग 14 प्रतिशत14 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)10 प्रतिशत10 प्रतिशत

प्रत्याशियों के विभिन्न संवर्गों का आरक्षण:-

  1. सैनिक संवर्ग के प्रत्याशियों के लिए 03 प्रतिशत।
  2. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुत्र / पुत्रियों एवं पौत्र / पौत्रियों / नातिनों के लिए 03 प्रतिशत।
  3. निशक्त प्रत्याशियों के लिए 05 प्रतिशत।
  4. विधवा / परित्यक्ता के लिए 01 प्रतिशत।

एमपी बीएड के बारे में

एमपी बीएड के लिए हर साल हजारों छात्र आवेदन करते हैं। यह कोर्स मुख्य रूप से टीचर बनने के लिए होता है। बीएड पाठ्यक्रम का अयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा किया जाता हैं। बीएड कोर्स दो साल या चार साल का होता हैं। छात्र एमपी बीएड के बारे में अधिक जानकारी एमपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट hed.mponline.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।

MP B.ED की आधिकारिक वेबसाइट- www.mponline.gov.in

एमपी बीएड 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

93 thoughts on “एमपी बीएड काउंसलिंग 2024 (MP B.Ed Counselling 2024)”

Leave a Reply