एमपी आईटीआई 2023 (MP ITI 2023)

एमपी आईटीआई (MP ITI): एमपी आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डायरेक्टॉरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट, मध्य प्रदेश द्वारा किया जाता है। एमपी आईटीआई के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। MP आईटीआई एडमिशन केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता हैं। एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (mp iti online registration) के लिए छात्र की उम्र कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही छात्र कम से कम आठवीं या दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। छात्रों के अनेक सवाल होते हैं कि mp आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे?, एमपी आईटीआई की काउंसलिंग कब होगी? आदि। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

न्यू अपडेट

एमपी आईटीआई 2023 एडमिशन नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।

एमपी आईटीआई 2023 (MP ITI 2023)

हम बताना चाहते हैं कि आईटीआई कोर्स एक और दो साल का होता है। नीचे छात्रों के लिए ट्रेड अनुसार योग्यता दी गई है। आप अपने अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। एमपी आईटीआई 2023 (mp iti 2023) से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें। उम्मीदवार आईटीआई के अलग अलग कोर्सों जैसे ट्रनर, फिटर, इलैक्ट्रिशियन. मैकेनिक, ड्राफ्टमैन आदि में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। MP आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 जल्द शुरू होंगे। एमपी आईटीआई 2023 (MP ITI 2023) की अधिक जानकारी के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ें।

एमपी आईटीआई 2023 एडमिशन की जरूरी तारीखें

एमपी आईटीआई 2023 एडमिशन से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे बनीं टेबल से देखें। उम्मीदवार mp आईटीआई फॉर्म में सुधार भी कर सकते हैं। एमपी आईटीआई 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें नीचे देखें।

यह भी देखें- सीटीईटी परीक्षा

कार्यक्रमतारीखें
रजिस्ट्रेशन की पहली तारीखघोषित होगी
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीखघोषित होगी
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधारघोषित होगी
रजिस्ट्रेशन का भुगतानघोषित होगी
प्रवेश हेतु शुल्क का भुगतानघोषित होगी
मेरिट लिस्ट की तारीखघोषित होगी
काउंसलिंग की तारीखघोषित होगी

एमपी आईटीआई 2023 के महत्त्वपूर्ण लिंक

एमपी आईटीआई 2023 आवेदन पत्र / शुल्क का भुगतान यहाँ से करें
एमपी आईटीआई 2023 काउंसलिंग / चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
एमपी आईटीआई 2023 मेरिट लिस्ट यहाँ से देखें
एमपी आईटीआई के लिए योग्यतायहां से देखें
एमपी आईटीआई 2022 आधिकारिक सूचनायहाँ से प्राप्त करें
छात्रावास की जानकारीयहां से देखें

एमपी आईटीआई में सबसे ज्यादा एडमिशन लेने वाला ट्रेड

एमपी आईटीआई 2023 योग्यता मापदंड

एमपी आईटीआई 2023 एडमिशन के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। एमपी आईटीआई 2023 एडमिशन योग्यता मापदंड की जानकारी नीचे इसी पेज पर दी गई है, उम्मीदवार वहाँ से देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की कम से कम आयु 14 वर्ष की होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- राजस्थान आईटीआई

मध्यप्रदेश आईटीआई 2023 पाठयक्रम

उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल के माध्यम से ट्रेड के नाम, ट्रेड कोड, अवधि और योग्यता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ट्रेड के नाम ट्रेड कोड अवधि शैक्षिक योग्यता
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल224 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इलेक्ट्रोप्लेटर 233 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इलेक्ट्रीशियन 231 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फिटर 227 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस220 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक37 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मशीनिष्ट 222 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मशीनिस्ट (ग्राइंडर)223 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) 215 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर 48 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
टर्नर 221 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी 216 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स 54 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 277 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) 30 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) 40 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक डीजल इंजन 201 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक (ट्रेक्टर) 202 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर 22 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस 264 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फाउंड्री मेन टेक्नीशियन 214 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इंडस्ट्रियल पेंटर 11 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी रिपेयर 266 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग 267 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) न्यू ट्रेड एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटर जनरल 59 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 219 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग 218 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्राफ्टमेन (सिविल) 217 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक एयर कंडीशनिंग प्लांट 405 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कारपेंटर 206 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मेसन (भवन निर्माण) 211 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
प्लम्बर 209 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
शीट मेटल वर्कर 213 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
वेल्डर 212 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सर्वेयर 207 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्शन 407 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
एग्रो प्रोसेसिंग 280 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट252 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग245 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
स्वीेईग टेक्नालाजी 247 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सरफेस ऑर्नमेंटेशन टेक्नीक्स 249 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फेशन डिजाइन टेक्नोलॉजी 246 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी 239 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर 117 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी) 258 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) 259 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी) 260 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर 120 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्रेस मेकिंग 248 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट242 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर243 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट्स 244 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हाउस कीपर 255 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फ्लोरीकल्चर एंड लेण्ड स्केपिंग 108 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेकार एंड कन्फेक्शनरी251 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हॉस्पिटल हाउसकीपिंग114 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर एडेड एम्रोएडी एंड डिजाईन 250 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटिंग एंड इंटीरियर ईकोरेशन 406 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास

एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023

एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 (mp iti online form 2023) जल्द जारी होंगे। उम्मीदवार एमपी आईटीआई 2023 आवेदन हमारे इस पेज से भी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार अंतिम तारीख तक अपना आवेदन पत्र अवश्य जमा कर दें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर जरूर जाएं।

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 (mp iti merit list 2023) के अनुसार ही छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा। एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट दसवीं के अंकों के आधार पर जारी की जाएगी। जिन छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया पूर्ण भरा है, उन्हीं छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होते ही, इस आर्टिकल पर अपडेट कर दी जाएगी।

यह भी देखें- यूपी आईटीआई एडमिशन

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2023

डायरेक्टर ऑफ स्किल मैनेजमेंट, मध्य प्रदेश एमपी आईटीआई 2023 एडमिशन काउंसलिंग राउंड का आयोजन किया जाता है। काउंसलिंग राउंड में उम्मीदवार एमपी आईटीआई के स्किल डेवलपमेंट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे। काउंसलिंग राउंड में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

एमपी आईटीआई से जुड़े अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल- FAQ’s

People also ask

प्रश्न 1- MP आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2023? या MP आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2023?

उत्तर: mp आईटीआई के फॉर्म मई 2023 से निकल सकते हैं।

प्रश्न 2- एमपी आईटीआई की लिस्ट कब आएगी?

उत्तर: एमपी आईटीआई की पहली लिस्ट अगस्त 2023 को जारी हो सकती है।

प्रश्न 3- MP आईटीआई एडमिशन डेट 2023 क्या है?

उत्तर: mp आईटीआई एडमिशन डेट मई 2023 से जून 2023 के बीच हो सकती है।

प्रश्न 4- mp online iti की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: iti.mponline.gov.in

पिछले वर्ष की एमपी आईटीआई की अधिसूचना

आधिकारिक वेबसाइट- iti.mponline.gov.in

अन्य राज्यों की आईटीआई के लिएयहां क्लिक करें

Leave a Reply