एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 (MP ITI Merit List 2024)

Photo of author
PP Team

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट (MP ITI Merit List): एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 के बाद उम्मीदवारों के लिए एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 जारी की जाती है। छात्रों की एमपी आईटीआई 2024 मेरिट लिस्ट दसवीं और बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर जारी होगी। MP ITI Merit List 2024 जारी होने के बाद छात्रों को एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2024 के लिए बुलाया जायेगा। MP ITI मेरिट लिस्ट 2024 की अधिक जानकारी नीचे से पढ़ें।

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024

एमपी आईटीआई 2024 के लिए पहली मेरिट लिस्ट अगस्त 2024 को जारी की जा सकती है। mp iti 2024 merit list जारी होने के बाद एडमिशन जुलाई से अगस्त 2024 के बीच होगा। जिन छात्रों का पहली एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन नहीं हुआ, उन छात्रों को दूसरी मेरिट लिस्ट के इंतजार करना होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए भी छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 जरूरी तारीखें

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें।

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगमई से जून 2024
काउंसलिंगमई से जून 2024
मेरिट लिस्टजुलाई से अगस्त 2024
एडमिशन की आखिरी तारीखजुलाई से अगस्त 2024

मेरिट लिस्ट का लिंक

चॉइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
Institute Trades listयहाँ से देखें

एमपी आईटीआई में सबसे ज्यादा एडमिशन लेने वाला ट्रेड

51211980971 06f3b9ac1a n

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 कैसे देखें?

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। एमपी आईटीआई 2024 मेरिट लिस्ट कंडक्टिंग बॉडी द्वारा जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश आईटीआई मेरिट लिस्ट दसवीं के अंकों के आधार पर जारी की जाएगी। छात्र मेरिट लिस्ट देखने के नीचे स्टेप देख सकते हैं।

स्टेप 1 – आईटीआई मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले हमारे द्वारा ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2 – फिर आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा।

स्टेप 3- फिर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

स्टेप 4- मेरिट लिस्ट देखने के बाद उसको डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

आधिकारिक वेबसाइट- iti.mponline.gov.in / dsd.mp.gov.in / mpiticounseling.co.in

एमपी आईटीआई के मुख्य पेज के लिएयहां क्लिक करें

93 thoughts on “एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 (MP ITI Merit List 2024)”

    • वेटिंग जारी होने की तारीख 4 सितम्बर है। यदि अभी तक जारी नहीं हुई है तो, आप एक बार एमपी शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Reply