एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 {पहले आओ पहले पाओ राउंड} (MP ITI Merit List 2023)

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट (MP ITI Merit List): एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 के बाद उम्मीदवारों के लिए एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 जारी की जाएगी। छात्रों की एमपी आईटीआई 2023 मेरिट लिस्ट दसवीं और बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर जारी की जाएगी। MP ITI Merit List 2023 जारी होने के बाद छात्रों को एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2023 के लिए बुलाया जायेगा। mp आईटीआई 2023 के लिए पहली मेरिट लिस्ट अगस्त 2023 को जारी की जा सकती है। mp iti 2023 merit list जारी होने के बाद एडमिशन अगस्त 2023 के बीच होगा। MP ITI मेरिट लिस्ट 2023 की अधिक जानकारी नीचे से पढ़ें।

न्यू अपडेट

पहले आओ पहले पाओ राउंड (दूसरा चरण) के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग शुरू।

नीचे दिए हुए लिंक से रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करें।

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023

जिन छात्रों का पहली एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन नहीं हुआ, उन छात्रों को दूसरी मेरिट लिस्ट के इंतजार करना होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए भी छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 जरूरी तारीखें

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें।

पहले आओ पहले पाओ राउंड (दूसरा चरण)
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग29 सितम्बर 2023
एडमिशन की आखिरी तारीख10 अक्टूबर 2023

छात्रों को सूचित किया जाता है कि चॉइस भरने से पूर्व रिक्त सीटों की जानकारी अवश्य देख लें। इस राउंड यदि आवेदनकर्ता अलॉटमेंट लेटर निकालने के बाद अगले कार्य दिवस के दोपहर 2 :00 बजे तक आई.टी.आई में पहुंचकर प्रवेश नहीं लेता तो, उसकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।

मेरिट लिस्ट का लिंक

चॉइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 / वेटिंग लिस्ट यहाँ से देखें
Institute Trades listयहाँ से देखें
एमपी आईटीआई में सबसे ज्यादा एडमिशन लेने वाला ट्रेड

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 कैसे देखें?

एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। एमपी आईटीआई 2023 मेरिट लिस्ट कंडक्टिंग बॉडी द्वारा जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश आईटीआई मेरिट लिस्ट दसवीं के अंकों के आधार पर जारी की जाएगी। छात्र मेरिट लिस्ट देखने के नीचे स्टेप देख सकते हैं।

स्टेप 1 – आईटीआई मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे हमारे द्वारा ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2 – फिर आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा।

स्टेप 3- फिर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

स्टेप 4- मेरिट लिस्ट देखने के बाद उसको डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2023

मध्य प्रदेश आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 जारी होने के बाद छात्रों को एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2023 के लिए बुलाया जायेगा। इस दौरान छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान छात्रों को आवेदन के दौरान दिए गए दस्तावेज लेकर आना होगा। इससे अधिक जानकारी छात्र एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट- iti.mponline.gov.in / dsd.mp.gov.in / mpiticounseling.co.in

एमपी आईटीआई के मुख्य पेज के लिएयहां क्लिक करें

93 thoughts on “एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 {पहले आओ पहले पाओ राउंड} (MP ITI Merit List 2023)”

    • नमस्कार, एमपी आईटीआई की चौथी मेरिट लिस्ट जल्द जारी होगी। लेकिन अभी कोई निर्धारित तारीख नहीं है।

      Reply
        • समस्कार, इस हफ्ते के अंत तक आ सकती है.अधिक जानकारी के लिए एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

          Reply
  1. मेरा 73% होने के बावजूद भी मेरा नाम लिस्ट में क्यों नहीं आया

    Reply
    • नमस्कार, एमपी आईटीआई की सातवीं मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। आप अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

      Reply
    • जल्द जारी होगी पुलिस एमपी आईटीआई की मेरिट लिस्ट।

      Reply
    • एमपी आईटीआई के लिए चौथे चरण की मेरिट लिस्ट जल्द घोषित होगी।

      Reply
    • आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नंबर Phone No. : 0755 6720222 Fax : 0755 4019000 पर कॉल करें।

      Reply
    • इस आर्टिकल में अपने कमेंट किया है उसी आर्टिकल के माध्यम से आप मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। मेरिट लिस्ट देखने के लिए लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपको अपनी रैंक शो होगी।

      Reply
  2. सर पहली मेरिट लिस्ट के पहले रजिस्ट्रेशन करवाया था पर चॉइस फिलिंग नहीं करवा पाया अब चॉइस फिलिंग हो सकता है या नहीं या फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा क्योंकि दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है

    Reply
    • यदि अपने पहले रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो, आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई जरूरत नहीं है। आप केवल चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।

      Reply
    • दूसरा राउंड शुरू हो गया है। उसके बाद तीसरे चरण में भी एडमिशन ले सकते हो।

      Reply
  3. Sir mai second round me choices filings kar raha hu tu mere me rajasthan truti bata raha hsi

    Reply
    • ऐसा तो नहीं दिखाना चाहिए। आप फिर से चेक करें।

      Reply
    • किसी भी वक्त जारी हो सकती है मेरिट लिस्ट।

      Reply
  4. सर मेरा नाम जैसे तीसरी लिस्ट में नाम आ गया है और एडमिशन नहीं हुआ तो चौथी राउंड में नाम आ जाए गा

    Reply
    • अगर चौथी मेरिट लिस्ट निकलती है तो, जरूर नाम आ सकता है।

      Reply
    • नहीं, अलॉटमेंट लेटर के माध्यम से ही सरकारी कॉलेज दिए जाते हैं।

      Reply
  5. Sir 5 round ma bhi naam nahi aya 10th ma 56 persent ha 12th ma 60 naam ayaga ya nahi choice ling hogi ke nahi

    Reply
    • सब कट ऑफ पर निर्भर होता है। किसी भी राउंड के लिए नई चॉइस फिलिंग करनी होती है। रजिस्ट्रेशन केवल के बार करना होता है।

      Reply
    • चॉइस फिलिंग समाप्त हो चुकी है। वेटिंग लिस्ट चॉइस फिलिंग के बाद आती है।

      Reply
    • वेटिंग जारी होने की तारीख 4 सितम्बर है। यदि अभी तक जारी नहीं हुई है तो, आप एक बार एमपी शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Reply