एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2024 (MP ITI Online Form 2024)

Photo of author
PP Team

एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (MP ITI Online Registration Form)- एमपी आईटीआई 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही जारी हो जाएंगी। छात्रों को बता दें कि इसके साथ ही MP आईटीआई एडमिशन डेट भी जारी कर दी जाएंगी। मध्य प्रदेश आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 करने के लिए छात्रों का 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। एमपी आईटीआई के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। छात्र MP आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2024?, एमपी आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे?, MP आईटीआई एडमिशन डेट 2024 के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ें।

एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 (MP ITI Online Registration Form 2024)

एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 करने के बाद एमपी आईटीआई काउंसलिंग लिस्ट 2024 जारी की जाएगी। एडमिशन केवल एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 के आधार पर होगा। एमपी आईटीआई आवेदन पत्र 2024 केवल एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर जारी किये जायेंगे। mp iti 2024 के लिए छात्रों की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए। एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे से देखें।

एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 जरूरी तारीखें

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगमई से जून 2024
काउंसलिंगमई से जून 2024
मेरिट लिस्टजुलाई से अगस्त 2024
एडमिशन की आखिरी तारीखजुलाई से अगस्त 2024

रजिस्ट्रेशन लिंक (MP ITI 2024 )

एमपी आईटीआई 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
Institute Trades listयहाँ से देखें

एमपी आईटीआई में सबसे ज्यादा एडमिशन लेने वाला ट्रेड

51211980971 06f3b9ac1a n

एमपी आईटीआई के लिए योग्यता मापदंड

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रीशियन क्या होता है?

शैक्षिक योग्यता

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • छात्र की कम से कम आयु 14 वर्ष की होनी चाहिए।

एमपी आईटीआई 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

छात्रों को एमपी आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करते समय चॉइस फिलिंग ध्यान से भरें। अगर छात्र मध्य प्रदेश आईटीआई 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन गलत करता है तो उसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 – आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले mp आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://iti.mponline.gov.in/ पर जाना होगा।

51317315509 48712ed252 z

स्टेप 2 – iti online application वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3 – लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

स्टेप 4 – फिर छात्रों को रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5 – फिर छात्र अपना आवेदन पत्र ध्यान से भर सकते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is 51336813594_471ed554c3_c.jpg
एमपी आईटीआई 2024 एडमिशन की पूरीयहाँ से देखें

44 thoughts on “एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2024 (MP ITI Online Form 2024)”

Leave a Reply