Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

MP B.Ed online Form 2024 – {Additional Round} रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग शुरू

Photo of author
PP Team
Last Updated on

एमपी बीएड एडिशनल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग 11 जुलाई से 15 जुलाई, 2024 के बीच कर सकते हैं। जबकि सभी दस्तावेज का हेल्प सेंटर पर सत्यापन की तिथि जल्द जारी होगी। उम्मीदवार एडमिशन कैंसिल 11 जुलाई से 18 जुलाई, 2024 के बीच कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार अलॉटमेंट लेटर भी री-प्रिंट करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

NCTE COURSES

तीसरे राउंड की महत्वपूर्ण तिथि
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग
11 जुलाई से 15 जुलाई, 2024
मेरिट लिस्ट (एडमिशन राउंड)
जारी
अलॉटमेंट लेटर
जारी
एडमिशन फीस
25 जुलाई से 30 जुलाई, 2024

NCTE COUNSELLING 2024 SCHEDULE – यहां से देखें

एमपी बीएड के लिए शैक्षिक योग्यता 2024

मप बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता मापदंड जरूर देखें। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार एमपी बीएड रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। उम्मीदवार नीचे से एमपी बीएड योग्यता मापदंड 2024 देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान / सामाजिक विज्ञान /कला / वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • जिन भी उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है वे भी एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर उम्मीदवार ने विज्ञान और गणित 55% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंको की छूट दी जाएगी।

एमपी बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे करें?

  • स्टेप 1- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट hed.mponline.gov.in पर जाना होगा।
  • स्टेप 2- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को NCTE course counselling पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3- क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने एमपी बीएड आवेदन करने का पेज खुल जायेगा।
  • स्टेप 4- फिर उम्मीदवार अप्लाई नाउ पर क्लिक करके अपनी इच्छा अनुसार कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • स्टेप 5- उम्मीदवार आवेदन करते समय सभी जानकारी ध्यान से भरें। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है, तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग 500/- (दोनों पेपर के लिए 700/- रुपये)
एसटी/एससी/ओबीसी और पीडब्ल्यूडी वर्ग250/- (दोनों पेपर के लिए 350/- रुपये)
पेमेंट मोड क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि
महत्वपूर्ण लिंक
दो वर्षीय कोर्स
रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें
एडिशनल राउंड के लिए चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
चार वर्षीय कोर्स
रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें
एडिशनल राउंड के लिए चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
नोटिफिकेशन
महत्वपूर्ण तिथि का नोटिफिकेशनPDF
एमपी बीएड prospectus
PDF
आधिकारिक वेबसाइटwww.mponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in
एमपी बीएड एडमिशन, मेरिट लिस्टयहाँ से देखें

51 thoughts on “MP B.Ed online Form 2024 – {Additional Round} रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग शुरू”

  1. मेरा स्नातक 41%है तो मैं बीएड कर सकती हूं मैं एसटी कोटे में आती हूं कृपा कर बताए एमपी govt में

    Reply
    • आरक्षण वर्ग को लगभग 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।

      Reply
    • अभी तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट आएगी। उसके बाद अलॉटमेंट लेटर जारी होगा। फिर एडमिशन होगा।

      Reply
  2. अभी बीएड का रजिस्ट्रेशन हो सकता क्या मेने ma sociology से करा है क्या में भर सकती बीएड के लिए

    Reply
    • यदि चौथा चरण शुरू होता है तो, आप आवेदन कर सकते हैं।

      Reply
    • एडिशनल चरण के लिए आवेदन करें आप, उम्मीद है इस बार एडमिशन हो जायेगा।

      Reply
  3. Bol rhe h sit full ho gya h or date bhii khtm ho gya hai jisko admission krnne ke lia dia the registration ka bhii 2000 liya tha fir bhi nhi hua pura 1 year barbad ho gy mera 2023

    Reply
    • अभी एडिशनल राउंड चल रहा है। आप एडिशनल राउंड के लिए कोशिश कर सकते हैं।

      Reply
  4. Sir is round me server ki waja se choice filing nai ho paya aahe round ayega kya or direct college me admission ho jaega kya end me

    Reply
    • चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

      Reply
    • अभी एडिशनल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुके हैं। जल्द ही आगे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।

      Reply
  5. सर , मेरा एडिशनल राउंड में च्‍वाइस फिलिंग नहीं हो पाई ,अभी और कोई चांस है क्‍या एडमिशन का ……….

    Reply
    • यदि अगला राउंड निकलता है तो, आप उस राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।

      Reply
    • रजिस्ट्रेशन कैंसिल का लिंक आर्टिकल में दिया हुआ है। आप उस कैंसिल लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन पत्र कैंसिल करवा सकते हो।

      Reply
  6. क्या अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी अतिरिक्त चरण में प्रवेश ले सकते हैं

    Reply
    • जरूर प्रवेश ले सकते हैं। लेकिन बाहरी उम्मीदवारों के लिए केवल 25 फीसदी सीट हैं।

      Reply
    • आप आधिकारिक वेबसाइट दिए हुए नंबर या ईमेल पर अपनी समस्या बता सकते हैं।

      Reply
    • आप अगली काउंसलिंग का इंतजार कर सकते हो।

      Reply
    • आप अगले राउंड का इंतजार कर सकते हैं या फिर आप किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बी.एड कर सकते हैं।

      Reply
  7. Sir mere liye 2bar college allowed ni huye sir Kya karu me bhut presan hu ..Kya ab koi chance ni he sir b Ed ka

    Reply
  8. 7.09 cgpa engineering me tha,jo ki grading system aadharit tha total purnank nhi tha
    B Ed Mai praptank or total number punchha tha to kaise convert kare??

    Reply
    • आपको आधिकारिक वेबसाइट पर दिए हुए नंबर एवं ईमेल से संपर्क करना चाहिए।

      Reply
  9. Sir maine 7.09 cgpa ko total number 3200 ka obtained mark 2268 bhar diya jiske Karan ye likha AA rha hai ab Mai kya Karu please sir jaldi reply digiye or contact number bhi de dijiye.

    Dear Candidate, NCTE Counselling 2023, men aapka Online satyapan nahi hua hai. Candidate Status check karen aur Truti sudhar hetu, aaj hi apne nikat ke Help Center men jakar social distancing ka palan karte huye dastavejon ka satyapan karave. Regards, DHE, Bhopal | MPOnline Ltd.

    Reply
    • आपको आधिकारिक वेबसाइट पर दिए हुए नंबर एवं ईमेल से संपर्क करना चाहिए।

      Reply
  10. कृपया मुझे बताएं चौथे राउंड का एलॉटमेंट कब तक पता चलेगा कि मुझे सीट मिली है या नहीं 70% post graduation

    Reply
    • आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट लेटर को लेकर कोई भी जानकारी अपलोड नहीं हुई है। जैसे ही कोई भी जानकारी आती है तो, हम आपको अपडेट करेंगे।

      Reply

Leave a Reply