यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023 (UP Board Roll Number Search 2023): यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं UPMSP Search Students 2023 से रोल नंबर भी डाउनलोड करें

यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च (UP Board Roll Number Search)- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किये जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्र रोल नंबर सर्च यूपी बोर्ड तलाश करते हैं। यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से UP Board Roll Number Search 2023 का लिंक देख सकते हैं। इसके अलावा आप परीक्षाpoint.com के इस पेज से भी रोल नंबर सर्च यूपी बोर्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड रोल नंबर 2023 (UP Board Roll Number 2023) की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे देखें।

न्यू अपडेट

यूपी बोर्ड परीक्षा में अंक कम है तो, यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2023 फॉर्म भरकर पेपर दोबारा चेक करवाएं। नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट, टॉपर लिस्ट 2023 upmsp.edu.in से देखें, UPMSP Search Students 2023 से रोल नंबर भी डाउनलोड करें।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में 89.78 फीसदी छात्र पास हुए। वहीं 12वीं में 75.52 फीसदी छात्र पास हुए।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा

नीचे से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं 2023 की टॉपर लिस्ट देखें।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इस साल कुल 58,85,735 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं 27,69,258 शामिल हैं।

यूपी बोर्ड के छात्र फेल से पास कराने, नंबर बढ़ाने और फर्जी परीक्षाफल वाले साइबर ठगों से सतर्क रहें।

यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023

इस साल साढ़े 58 लाख से अधिक विद्यार्थी इस बार बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। बता दें कि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र तैयार किए गए थे और यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 10वीं परीक्षा में 27,83,742 छात्र-छात्राएं और 12वीं परीक्षा में 23,91,841 छात्र-छात्राएं शामिल थे। इससे यह आंकड़ा 51,75,583 हो जाता है। छात्र upmsp.edu.in पर 2023 roll number जल्द देख सकते हैं। हमारे द्वारा दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आप रिजल्ट देख सकते हैं।

हर साल यूपी बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होते हैं। हर साल की तरह इस साल भी छात्रों को रोल नंबर सर्च यूपी बोर्ड (Roll Number Search UP Board) की सुविधा दी जाएगी। रोल नंबर जानने के लिए UP Board Roll Number Search 2023 सभी छात्रों के लिए बहुत ज़रूरी होगा, क्योंकि यूपी बोर्ड रोल नंबर 2023 से ही छात्र रिजल्ट देख पाएंगे। रोल नंबर सर्च यूपी बोर्ड 2022-23 Class 10 और रोल नंबर सर्च यूपी बोर्ड 2022-23 Class 12 के लिए नीचे देखें।

यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023 कक्षा 10 और 12

यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023 कक्षा 10 (UP Board Roll Number Search 2023 Class 10) और यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023 कक्षा 12 (UP Board Roll Number Search 2023 Class 12) के लिए नीचे टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जहाँ से आप बहुत ही आसानी से रोल नंबर सर्च यूपी बोर्ड प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप upmsp edu in पर 2023 roll number पर देख सकते हैं। छात्रों के बता दें कि आप अपना यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी इन वेबसाइट पर upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in, results.nic.in देख सकते हैं।

रोल नंबर सर्च यूपी बोर्ड 2023 कक्षा 10 और 12
(Roll Number Search UP Board 2023 Class 10 and 12)
यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023 कक्षा 10 यहाँ से देखें
यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023 कक्षा 12 यहाँ से देखें
UPMSP Search Students Linkयहाँ से प्राप्त करें
यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2023यहाँ से भरें

Live updates –

यूपी बोर्ड के 25 अप्रैल को नतीजे घोषित हो चुके हैं। लेकिन अभी तक छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त नहीं हुई है। नीचे दिए हुए फोटो में यूपी बोर्ड ने साफ लिखा हुआ है कि ओरिजिनल मार्कशीट अलग से जारी की जाएगी। उसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में 89.78 फीसदी छात्र पास हुए। वही 12वीं में 75.52 फीसदी छात्र पास हुए।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर लिस्ट
रैंकनामनंबर
पहला स्थानप्रियांशी सोनी (सीतापुर)590
दूसरा स्थानकुशाग्र पांडेय (कानपुर देहात)587
दूसरा स्थानमिश्कत नूर (अयोध्य)587
तीसरा स्थानकृष्णा झा (मथुरा)586
तीसरा स्थानअर्पित गंगवार (पीलीभीत)586
तीसरा स्थानश्रेयशी सिंह (सुल्तानपुर)586
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की टॉपर लिस्ट
रैंकछात्र का नामनंबर / प्रतिशत
पहला स्थानशुभ चपरा (मोहबा)489 (97.80) प्रतिशत
दूसरा स्थानसौरभ गंगवार (पीलीभीत)486 (97.20) प्रतिशत
दूसरा स्थानअनामिका (इटावा)486 (97.20) प्रतिशत
तीसरा स्थानप्रियांशु उपाध्यय (फतेहपुर)485 (97.00) प्रतिशत
तीसरा स्थानखुशी (फतेहपुर)485 (97.00) प्रतिशत
तीसरा स्थानसुप्रिया (सिद्वार्थनगर)485 (97.00) प्रतिशत

यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। छात्र ऊपर दिए हुए लिंक से डाउनलोड या देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें?

स्टेप 1 – यूपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 – यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023 के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – एडमिट कार्ड के अनुसार अपना रोल नंबर और जिला दर्ज करें।
स्टेप 4 – आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टेप 5 – साथ ही आप upresults.nic.inupmsp.edu.inupmspresults.up.nic.inresults.nic.in वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी घोषित हो रहा है।

2023 – 25 अप्रैल
2022– 18 जून
2021– 31 जुलाई
2020– 27 जून
2019– 27 अप्रैल
2018– 29 अप्रैल

पिछले साल के यूपी बोर्ड के रैंक कुछ इस प्रकार है:-

पहला स्थान : प्रिंस पटेल- 97.67 फीसदी
दूसरा स्थान : संस्कृति ठाकुर- 97.50 फीसदी
दूसरा स्थान : किरण कुशवाहा- 97.50 फीसदी रैंक
तीसरा स्थान : अनिकेत शर्मा- 97.33 फीसदी

रिजल्ट जारी होने से पहले दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होगी। उसके बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जायेगा।

यूपी बोर्ड के रिजल्ट देखने के लिए आपको रोल नंबर दर्ज करना होगा।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कुल 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 4,31,571 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी। इनमें 2,08,953 कक्षा 10 के छात्र थे और 2,22,618 कक्षा 12 के छात्र थे।

आप सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को जारी होंगे।

आप रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

छात्रों को कम से कम पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी।

यूपी बोर्ड के फर्जी परीक्षाफल के विज्ञापन से रहें सावधान – आधिकारिक सूचना पढ़ें।

यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल से पास कराने अथवा नंबर बढ़ाने हेतु फोन करने वाले साइबर ठगों से सतर्क रहने से संबंधित सूचना – यहां से पढ़ें।

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र इस लिंक से🠮 यूपी बोर्ड की पुस्तकें भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी देखें

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं टाइम टेबल यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं पुस्तकें यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं मॉडल पेपरयहाँ से प्राप्त करें
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं सिलेबसयहाँ से प्राप्त करें
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रोल नंबर सर्च यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट यहाँ से प्राप्त करें
इस प्रक्रिया पर ध्यान दें
यूपी-बोर्ड-up-board

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को हम यूपी बोर्ड के नाम से भी जानते हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं। इसका मुख्यालय प्रयागराज में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षाओं का विश्व का सर्वोच्च संस्थान है।

यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023 से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल (UP Board Roll Number Search 2023 FAQ’s)

People also ask

प्रश्न – मैं अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर कैसे जान सकता हूं?

उत्तर : छात्र यूपी बोर्ड का रोल नंबर upmsp.edu.in पर 2023 roll number आसानी से देख सकते हैं।

प्रश्न- यूपी बोर्ड 2023 का रोल नंबर कैसे प्राप्त करें?

उत्तरः UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट खोलें। वहाँ आप रोल नंबर सर्च फॉर्म पर जाएं और अपना यूपी बोर्ड पंजीकरण नंबर या रेजिस्ट्रैशन नंबर डालें। Search Roll Number के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपका रोल नंबर वहाँ प्राप्त हो जाएगा। upmsp.edu.in पर 2023 roll number आसानी से देख सकते हैं।

प्रश्न- क्लास 10th का रोल नंबर कैसे चेक करें?

उत्तरः Check Up Board 10th Roll Number 2023
सबसे पहले upmsp.edu.in वेबसाइट विजिट करें।
नोटिफिकेशन अनुभाग तक नीचे स्क्रॉल करें।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं रोल नंबर डाउनलोड लिंक को क्लिक करें।
अपना पंजीकरण नंबर दर्ज कर यूपी 10वीं रोल नंबर सर्च करें।
अब यूपी 10वीं रोल नंबर ओपन हो गया होगा।
प्रिंट / पीडीएफ सेव कर सकते हैं।

प्रश्न- कक्षा 12 का रोल नंबर कैसे निकाले?

उत्तरः चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। चरण 2: होमपेज पर नीचे स्‍क्रॉल करें और इंटरमीडिएट रोल नंबर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

प्रश्न- पंजीकरण संख्या से रोल नंबर कैसे निकाले?

उत्तरः नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
आपको सबसे पहले upmsp.edu पर जाना होगा।
उसके बाद नोटिफिकेशन अनुभाग तक नीचे स्क्रॉल करना है।
अब आप up Board रोल नंबर डाउनलोड लिंक को क्लिक करेंगे।
इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर दर्ज कर यूपी 10वीं रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
अब आपका यूपी 10वीं रोल नंबर ओपन हो गया होगा।
फिर इसके बाद आप प्रिंट / पीडीएफ सेव कर सकते हैं।
हम आशा करते है कि आपको आधिकारिक वेबसाइट यूपीएमएसपी रोल नंबर मिल गया होगा।

प्रश्न – यूपी बोर्ड के रिजल्ट किस वेबसाइट पर देखें?

उत्तर : यूपी बोर्ड के रिजल्ट आप इन वेबसाइट पर upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in, results.nic.in देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.edu.in

यूपी बोर्ड के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

66 thoughts on “यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च 2023 (UP Board Roll Number Search 2023): यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं UPMSP Search Students 2023 से रोल नंबर भी डाउनलोड करें”

    • यूपी बोर्ड के रिजल्ट जल्द जारी होंगे। रिजल्ट जारी होते ही, हमारे आर्टिकल पर अपडेट कर दिया जायेगा।

      Reply
    • रविवार तक घोषित हो सकते है यूपी बोर्ड के रिजल्ट।

      Reply
    • यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद ही यूपी बोर्ड रोल नंबर सर्च का लिंक एक्टिव होगा।

      Reply
    • जल्द जारी होंगे यूपी बोर्ड रोल नंबर के लिंक।

      Reply
    • आप अपने स्कूल में जाकर यूपी बोर्ड रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

      Reply
    • अब यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 का लिंक एक्टिव नहीं है। आप अपने नजदीक शिक्षा विभाग में जाकर पता कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Reply