पॉलिटेक्निक (Polytechnic): पॉलिटेक्निक कोर्स और एडमिशन की पूरी जानकारी

पॉलिटेक्निक (Polytechnic)- हर छात्र अपने जीवन में सोचता है कि वह किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन क्यों न ले जिसमें ज़्यादा स्कोप हो और उसकी सैलरी भी अच्छी हो। अगर आप भी एक छात्र हैं और ऐसा ही सोचते हैं, तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) में एडमिशन ले सकते हैं। पॉलिटेक्निक एडमिशन (Polytechnic Admission) की पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे। हमने पॉलिटेक्निक विषय से जुड़ी लगभग सभी जानकारी नीचे दी हुई है, जैसे- पॉलिटेक्निक क्या है (polytechnic kya hai), polytechnic me kya hota hai, पॉलिटेक्निक कॉलेज (polytechnic college), पॉलिटेक्निक कोर्स फीस, पॉलिटेक्निक कोर्स डिटेल्स, पॉलिटेक्निक ट्रेड लिस्ट, पॉलिटेक्निक करने के फायदे, पॉलिटेक्निक जॉब्स सैलरी आदि।

पॉलिटेक्निक (Polytechnic)

दसवीं या बारहवीं पास करने के बाद बहुत से छात्र कोई टेक्निकल कोर्स करके जल्द से जल्द नौकरी करके पैसा कमाना चाहते हैं। पॉलिटेक्निक भी एक टेक्निकल कोर्स है जिसमें कई अलग-अलग कोर्स शामिल होते हैं। जब ये कोर्स पूरा हो जाता है, तो आपको पॉलिटेक्निक डिप्लोमा दिया जाता है। पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी पता होनी चाहिए, जैसे- पॉलिटेक्निक क्या होता है (polytechnic kya hota hai), polytechnic kitne saal ka hota hai, पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है, colleges for polytechnic, पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पास मार्क्स, course for polytechnic, पॉलिटेक्निक फॉर्म कैसे भरें, पॉलिटेक्निक का पेपर कितने नंबर का होता है, पॉलिटेक्निक के बाद जॉब salary, पॉलिटेक्निक फुल फॉर्म (polytechnic full form) आदि। पॉलिटेक्निक की पूरी जानकारी नीचे से पढ़ें।

पॉलिटेक्निक कोर्स काफी चर्चित कोर्स है और इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इसमें कक्षा 10वीं और 12वीं पास करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपका सपना इंजीनियर बनने का है, तो ये कोर्स आपके लिए है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद तकनीक से जुड़ी चीजों को सीख जाते हैं। पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको बस कुछ योग्यता मापदंडों को पूरा करना होता है, जिसकी चर्चा आगे की गई है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कार्यालय में नौकरी हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

आईटीआई (ITI) की पूरी जानकारीयहाँ से पढ़ें
इलेक्ट्रीशियन क्या है?यहाँ से पढ़ें
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या है?यहाँ से पढ़ें

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है? (What Is Polytechnic Course? In Hindi)

पॉलिटेक्निक कोर्स एक टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स है, जिसे आप दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं। यदि आपकी रुचि तकनीक से जुड़ी चीजों को सीखने और समझने की है और आप भविष्य में सफल इंजीनियर बनना चाहते हैंं, तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक कोर्स को अगर हम आसान भाषा में समझें, तो यह इंजीनियरिंग कोर्स करने और इंजीनियर बनने की शुरुआत होती है। पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करके आप डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद इसे बीटेक कोर्स में एडमिशन लेकर डिग्री कोर्स में भी बदल सकते हैं। और अगर आप जॉब करना चाहते हैं, तो आप वो भी कर सकते हैं।

अगर आप 10वीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेते हैं, तो यह कोर्स तीन साल का होता है और अगर आप 12वीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेते हैं, तो यह कोर्स दो साल का हो जाता है। पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Engineering) से जुड़ा हुआ एक ऐसा कोर्स है जिसमें टेक्नोलॉजी से जुड़े कई अलग-अलग कोर्स शामिल हैं, जैसे- कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग आदि। आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं और एडमिशन ले सकते हैं। पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको अपनी फील्ड से जुड़ी हुई चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

पॉलिटेक्निक फुल फॉर्म (Polytechnic Full Form In Hindi)

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) एक अंग्रेजी शब्द है, जो Poly + Technic दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसका मतलब है तकनीक से जुड़ी चीजों का अध्ययन करना और उनके बारे में जानना, समझना और सीखना।

पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए योग्यता (Polytechnic Course Eligibility In Hindi)

पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन 10वीं और 12वीं दो अलग-अलग लेवल पर होता है। इसका मतलब साफ है कि अगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको कम-से-कम दसवीं पास होना ज़रूरी है।

10वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक के लिए योग्यता

अगर आप 10वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको 10वीं बोर्ड परीक्षा में 35 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। जिसके बाद आपको एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी पास करना होगा। दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा होने में तीन साल का समय लगता है।

12वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक के लिए योग्यता

अगर आप 12वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स सबजेक्ट्स पढ़े होने चाहिए। अगर आपने कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है, तो आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। इसीलिए अगर आप 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं, तो 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम से अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करें। बारहवीं के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स को पूरा होने में दो साल का समय लगता है।

पॉलिटेक्निक कोर्स कैसे करें? (How To Do Polytechnic Course? In Hindi)

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए या पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कई चरणों से होकर गुजरना पढ़ता है। सबसे पहले ज़रूरी है कि आप अच्छे अंकों से 10वीं और 12वीं कक्षा पास करें। इसके बाद आपको यह देखना होगा कि आप किसी सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं या फिर प्राइवेट कॉलेज से। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं, तो आपको पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए सभी राज्यों के पॉलिटेक्निक एडमिशन से प्राप्त कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 10वीं और 12वीं दो अलग-अलग लेवल पर होता है। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, बुक्स आदि के बारे में पता होना चाहिए। दसवीं लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम में कक्षा 10 से जुड़ी इंग्लिश, मैथ्स और साइंस के सवाल पूछे जाते हैं और बारहवीं लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम में कक्षा 10, 11 और 12 से जुड़ी इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स और कैमेस्ट्री के सवाल पूछे जाते हैं। एग्जाम की तैयारी आप खुद भी कर सकते हैं और किसी कोचिंग की मदद भी ले सकते हैं। सरकारी कॉलेज में पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी होता है एंट्रेंस एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल करना। अगर आप अच्छी रैंक लेकर आते हैं, तो आप अपने मनपसंद कोर्स और कॉलेज को चुन सकते हैं और आसानी से पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College)

Polytechnic CollegesCities
Balwant Rural Engineering InstituteAgra
Government Polytechnic CollegeAhmedabad
Nirma University of Science & TechnologyAhmedabad
Rural Polytechnic for WomenAhmednagar
Government Polytechnic CollegeAlwar
T. B. Girwalkar PolytechnicAmbajogai
Kalpana Chawla Govt, PolytechnicAmbala
Government Polytechnic CollegeAmbikapur
Government PolytechnicAmravati
Govt. Institute of ElectronicsSecunderabad
Acharya Patashala PolytechnicBangalore
Bhadrak Institute of EngineeringBalasore
Baldwin PolytechnicBangalore
Dayananda Sagar College of EngineeringBangalore
Ghousia Polytechnic for WomenBangalore
Hindustan AcademyBangalore
Impact PolytechnicBangalore
K.I.E.T PolytechnicBangalore
Mei PolytechnicBangalore
S.J. CollegeBangalore
School Of Engineering StudiesBangalore
The Oxford PolytechnicBangalore
Government Women Polytechnic CollegeBhopal
Kalinga Polytechnic BhubaneswarBhubaneswar
Government Polytechnic CollegeBijapur
Bongaigaon PolytechnicBongaigaon
Institute of Engineering & TechnologyChandigarh
Aalim Mohammad Salegh PolytechnicChennai
Murugappa Polytechnic CollegeChennai
Panimalar Polytechnic CollegeChennai
Ramakrishna Mission Technical InstituteChennai
S.R.M. Polytechnic CollegeChennai
Sri Ayyappa Polytechnic CollegeCuddalore
Indoss Polytechnic for WomenDelhi
Meera Bai Polytechnic for WomenDelhi
Polytechnic For Women South ExtDelhi
Bapatla Polytechnic CollegeGuntur
Indian Institute of HandloomGuwahati
Govt. Polytechnic for WomenSirsa
Goverment PolytechnologynicJammu
Andhra PolytechnicKakinada
Valliammai Polytechnic CollegeKancheepuram
Adhiparasakthi Polytechnic CollegeKanchipuram
Ananda Marga PolytechnicKolar
Air Technical Training InstituteKolkata
Apc Roy PolytechnicKolkata
Government Polytechnic CollegeKota
A.A.N.M & V.V.R.S.R PolytechnicKrishna
E.S.C. Govt Polytecnic NandyalKurnool
Aeronautical Training InstituteLuchnow
Adesh Polytechnic CollegeMuktsar
Academy of ArchitectureMumbai
Government PolytechnicMumbai
Shah And Anchor Kutchi PolytechnicMumbai
Shri B Mafatlal PolytechnologynicMumbai
J.S.S.PolytechnicMysore
Anjuman PolytechnicNagpur
Agnel PolytechnicNavi Mumbai
Al Huda PolytechnicNellore
Ambedkar PolytechnicNew Delhi
Arya Bhatt PolytechnicNew Delhi
Institute of Rail TransportNew Delhi
Government Womens PolytechnicPatna
Col D.S. Raju PolytechnicPoduru
Government PolytechnicPune
Government PolytechnicRaigarh
Chhotu Ram PolytechnicRohtak
C S I Polytechnic CollegeSalem
Murugesan Institute of TechnologySalem
Government Polytechnic MirajSangli
Royal Polytechnic CollegeSrinagar
S H Jondhale PolytechnicThane
Vandayar Polytechnic CollegeThanjavur
Infant Jesus Polytechnic CollegeTrichy
Government Mahila PolytechnicUdaipur

Govt Polytechnic Colleges

Name of the collegeAddress
Pusa PolytechnicPusa, New Delhi 110012
Delhi Institute of Tool EngineeringWazirpur Industrial Area, Delhi 110052
Ambedkar PolytechnicPatpar Ganj Road, Delhi 92
Aryabhat PolytechnicGTK Road, Delhi 110033
BP Institute of Business StudiesPatparganj, Delhi
GB Pant PolytechnicOkhla Industrial Estate, Delhi 110020
Guru Nanak Dev PolytechnicHargovind Enclave, New Delhi 110092
Kasturba Polytechnic for WomenPitam Pura, Delhi 88
Meerabai Polytechnic for WomenMaharani Bagh, New Delhi 110065

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course)

  • Diploma in Computer Science and Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Electronics and Communication
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Interior Decoration
  • Diploma in Fashion Engineering
  • Diploma in Ceramic Engineering
  • Diploma in Art and Craft
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Instrumentation and Control Engineering
  • Diploma in IT Engineering
  • Diploma in Electronics and Telecommunication Engineering
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Petroleum Engineering Diploma in Aerospace Engineering
  • Diploma in Mining Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Genetic Engineering
  • Diploma in Biotechnology Engineering
  • Diploma in Plastics Engineering
  • Diploma in Agricultural Engineering
  • Diploma in Food Processing and Technology
  • Diploma in Dairy Technology and Engineering
  • Diploma in Power Engineering
  • Diploma in Infrastructure Engineering
  • Diploma in Production Engineering
  • Diploma in Metallurgy Engineering
  • Diploma in Motorsport Engineering
  • Diploma in Environmental Engineering
  • Diploma in Textile Engineering

पॉलिटेक्निक कोर्स फीस (Polytechnic Course Fees)

पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस कोर्स, कॉलेज और राज्य के आधार पर अलग-अलग होती है। पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक फीस पॉलिटेक्निक प्राइवेट कॉलेज फीस के मुकाबले कम होती है। पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट द्वारा निर्धारित की जाती है। प्राइवेट इंस्टिट्यूट की फीस 20,000 से 100000 रुपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है और सरकारी इंस्टिट्यूट की फीस 8000 से 50,000 रुपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

पॉलिटेक्निक फॉर्म कैसे भरें? (How To Fill Polytechnic Form? In Hindi)

पॉलिटेक्निक फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की पॉलिटेक्निक एडमिशन की वेबसाइट पर जाना होगा। उदाहरण के लिए जैसे- दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन या यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन। इसके बाद आपको ये देखना होगा पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरे जा रहे हैं या नहीं। अगर फॉर्म भरे जा रहे हैं, तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने से पहले आप योग्यता मापदंडों को जरूर चेक कर लें। अगर आप योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं, तो फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरें और आवेदन शुल्क के साथ जमा कर दें।

पॉलिटेक्निक जॉब सैलरी (Polytechnic Job Salary)

आज के दौर में आपके पास बेसिक एजुकेशन मार्कशीट या सर्टिफिकेट के साथ-साथ किसी कोर्स का डिप्लोमा या डिग्री भी होना बहुत ज़रूरी है। यदि आप पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करके पॉलिटेक्निक डिप्लोमा हासिल कर लेते हैं या आगे बीटेक कोर्स करके बीटेक की डिग्री हासिल कर लेते हैं, तो आप किसी भी सरकारी कार्यालय में या किसी अच्छी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं और अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक करने के बाद जॉब की शुरुआत में आपको 15 से 20 हजार रुपये तक मिल सकते हैं, जो आपके काम और अनुभव को देखते हुए बढ़ते जाते हैं। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप भारतीय सेना, लोक कार्य विभाग, डीआरडीओ, रेलवे, ओएनजीसी, गेल, सिंचाई विभाग, एनटीपीसी, भेल, आईपीसीएल, बीएसएनएल आदि विभागों में जूनियर इंजीनियर और इंजीनियर के पद पर सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं और अच्छा वेतन कमा सकते हैं।

सभी राज्यों के पॉलिटेक्निक एडमिशन (All States Polytechnic Admission)

राज्यपॉलिटेक्निक एडमिशन
दिल्लीदिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन
उत्तर प्रदेशयूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन
बिहारबिहार पॉलिटेक्निक एडमिशन
मध्य प्रदेश एमपी पॉलिटेक्निक एडमिशन
हरियाणाहरियाणा पॉलिटेक्निक एडमिशन
राजस्थान राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन
हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन
झारखंडझारखंड पॉलिटेक्निक एडमिशन
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पॉलिटेक्निक एडमिशन
उत्तराखंडउत्तराखंड पॉलिटेक्निक एडमिशन

पॉलिटेक्निक से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Polytechnic FAQ’s In Hindi)

People also ask

प्रश्न- पॉलिटेक्निक में कौन कौन सा विषय होता है?

उत्तरः पॉलिटेक्निक में Computer Programming, Petroleum Engineering, Animation Art and Design आदि जैसे कई विषय होते हैं।

प्रश्न- 12 के बाद पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है?

उत्तरः दो साल का।

प्रश्न- मैं 12 वीं के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हैं?

उत्तरः हाँ, कर सकते हैं।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक क्या है?

उत्तरः पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ ही एक डिप्लोमा कोर्स है।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक कितने साल का कोर्स?

उत्तरः पॉलिटेक्निक दो और तीन साल का कोर्स है।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक से क्या फायदा है?

उत्तरः अगर आप पॉलिटेक्निक का कोर्स कर लेते हैं, तो आप जूनियर इंजीनियर की केटेगरी में शामिल हो जाते हैं और जूनियर इंजीनियर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक करने के लिए कक्षा 10 में कितने परसेंट चाहिए?

उत्तरः पॉलिटेक्निक करने के लिए कक्षा 10 में 50 परसेंट मार्क्स चाहिए होते हैं।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

उत्तरः पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी आदि कई बेहतरीन कोर्स शामिल हैं।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तरः पॉलिटेक्निक को हिन्दी में बहुधन्धी संस्थान कहते हैं।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

उत्तरः पॉलिटेक्निक करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों नौकरी मिल सकती है।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक की सैलरी कितनी होती है?

उत्तरः पॉलिटेक्निक की शुरुआती सैलरी रु. 10,000 से रु. 20,000 तक होती है, जो बढ़ते-बढ़ते लाखों तक पहुंच जाती है।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक में कितने ट्रेड होते है?

उत्तरः पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन माउल्ड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन केमिकल टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन पेंट टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन आर्किचेक्चरल, डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे कई ट्रेड शामिल होते हैं।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज की फीस कितनी होती है?

उत्तरः पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज की फीस रु. 8,000 से लेकर रु. 30,000 तक होती है।

प्रश्न- पॉलिटेक्निक ग्रुप ए में कौन कौन सी ट्रेड आती है?

उत्तरः पॉलिटेक्निक ग्रुप ए में निम्नलिखित ट्रेड आती हैं-

  1. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  3. कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  4. आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप
  5. केमिकल इंजीनियरिंग
  6. सिविल इंजीनियरिंग
  7. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  8. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
अन्य कोर्स में एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

10 thoughts on “पॉलिटेक्निक (Polytechnic): पॉलिटेक्निक कोर्स और एडमिशन की पूरी जानकारी”

    • सभी राज्यों की अलग-अलग तारीख होती है। आप किस राज्य का पूछ रहे हो?

      Reply
    • हर राज्य के अलग-अलग पॉलिटेक्निक कोर्स है, एमपी में उत्तर प्रदेश के छात्रों को ज्यादा आरक्षण नहीं है। अच्छा होगा आप उत्तर प्रदेश से ही पॉलिटेक्निक कोर्स करें।

      Reply
    • आपका सवाल किस राज्य के पॉलिटेक्निक को लेकर है।

      Reply

Leave a Reply