एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2024 (MP ITI Counselling 2024)

Photo of author
PP Team

एमपी आईटीआई काउंसलिंग (MP ITI Counselling)- एमपी आईटीआई 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को बता दें कि MP ITI Counselling 2024 का अयोजन डायरेक्टॉरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट, मध्य प्रदेश द्वारा किया जाएगा। इस बार छात्रों को mp iti counselling में शामिल होने के लिए सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। मध्य प्रदेश आईटीआई 2024 काउंसलिंग की अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें।

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2024

एमपी आईटीआई 2024 काउंसलिंग (MP ITI 2024 Counselling) में भाग लेने के बाद छात्र आईटीआई के अलग-अलग कोर्सों जैसे ट्रेनर, फिटर, इलैक्ट्रिशियन, मैकेनिक, ड्राफ्टमैन आदि में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज का चुनाव करने के बाद छात्रों के मोबाइल नंबर पर सीट आवंटन की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी उनको एसएमएस द्वारा दी जाएगी। प्रवेश शुल्क भरने के बाद ही छात्र mp iti counselling 2024 में भाग ले सकेंगे। यदि छात्र प्रवेश शुल्क नहीं भरता है, तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2024 जरूरी तारीखें

रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंगमई से जून 2024
काउंसलिंगमई से जून 2024
मेरिट लिस्टजुलाई से अगस्त 2024
एडमिशन की आखिरी तारीखजुलाई से अगस्त 2024

एमपी आईटीआई 2024 के महत्त्वपूर्ण लिंक

एमपी आईटीआई 2024 आवेदन पत्र / शुल्क का भुगतानयहाँ से करें
एमपी आईटीआई 2024 काउंसलिंग / चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
एमपी आईटीआई 2024 मेरिट लिस्ट / रैंक / वेटिंग यहाँ से देखें
Institute Trades listयहाँ से देखें
एमपी आईटीआई 2024 समय सारणीयहाँ से देखें
एमपी आईटीआई 2024 निर्देशयहाँ से पढ़ें
एमपी आईटीआई के लिए योग्यतायहां से देखें
एमपी आईटीआई 2024 आधिकारिक सूचनायहाँ से प्राप्त करें
रजिस्‍ट्रेशन हेतु ट्यूटोरियलयहाँ से देखें
आईटीआई सरकारी कॉलेज लिस्टयहाँ से देखें

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2024 में कैसे भाग लें?

एमपी आईटीआई 2024 के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस बार mp iti के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जायेगा। इसके लिए छात्रों को अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। छात्र अधिक जानकारी के लिए एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

स्टेप 1 – आईटीआई मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले हमारे द्वारा ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2 – फिर आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा।

स्टेप 3- फिर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

स्टेप 4- मेरिट लिस्ट देखने के बाद उसको डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के बारे में

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग (डीटीईएंडएसडी), मध्य प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वांछित कुशल जनशक्ति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। कौशल विकास निदेशालय डीटीई और एसडी के तहत कार्य कर रहा है, मध्य प्रदेश राज्य भर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) का संचालन करता है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) वर्तमान में, मध्य प्रदेश राज्य में 221 सरकारी आईटीआई और 717 निजी आईटीआई हैं। ये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करते हैं और सरकारी आईटीआई में लगभग 50000 और निजी आईटीआई में 115000 बैठने की क्षमता है और कुल मिलाकर लगभग 1,65,000 है।

नोट- यह जानकारी एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

FAQs
प्रश्न- एमपी आईटीआई की काउंसलिंग कब होगी?

उत्तर: एमपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया जून 2024 से शुरू हो सकती है।

प्रश्न- MP आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2024?

उत्तर: mp आईटीआई के फॉर्म मई से जून 2024 से भरे जा रहे हैं।

प्रश्न– MP आईटीआई एडमिशन डेट 2024 क्या है?

उत्तर: mp आईटीआई एडमिशन डेट जुलाई से अगस्त 2024 के बीच हो सकती है।

प्रश्न– mp online iti की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: iti.mponline.gov.in

आधिकारिक वेबसाइट- iti.mponline.gov.in / dsd.mp.gov.in / mpiticounseling.co.in

इस आर्टिकल के मुख्य पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

77 thoughts on “एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2024 (MP ITI Counselling 2024)”

Leave a Reply