राजस्थान पीटीईटी 2023 {काउंसलिंग प्रक्रिया} (Rajasthan PTET 2023)

Photo of author
PP Team

राजस्थान पीटीईटी (Rajasthan PTET): राजस्थान पीटीईटी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की गई। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। छात्रों के मन में हमेशा सवाल होता है कि पीटीईटी का एग्जाम कब होगा? हम छात्रों को बता दें कि राजस्थान पीटीईटी 2023 का एग्जाम 21 मई, 2023 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार राजस्थान बी.ए बीएड / बी.एससी बीएड 2023 की अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें।

न्यू अपडेट

राजस्थान पीटीईटी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू।

काउंसलिंग शेड्यूल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

राजस्थान पीटीईटी 2023 (Rajasthan PTET 2023)

बीएड फॉर्म लास्ट डेट 2023 Rajasthan भी जल्द बताई जाएगी। Rajasthan PTET 2023 Exam होने के बाद Rajasthan PTET Result 2023 जारी होंगे। राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan PTET) 2023 में एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

राजस्थान पीटीईटी 2023 जरूरी तारीखें

राजस्थान पीटीईटी 2023 से जुड़ी अन्य ज़रूरी तारीखें नीचे टेबल में देखें।

कार्यक्रमतारीखें
आवेदन की पहली तारीख15 मार्च 2023
आवेदन की आखिरी तारीख30 अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड की तारीख15 मई 2023
परीक्षा की तारीख21 मई 2023
आंसर की की तारीख22 मई 2023
रिजल्ट की तारीख22 जून 2023
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन25 जून से 05 जुलाई 2023 तक
एडमिशन की तारीख11-15 जुलाई 2023
कॉलेज रिपोर्टिंग की तारीख11-17 जुलाई 2023

महत्त्वपूर्ण लिंक

राजस्थान पीटीईटी 2023 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें
राजस्थान पीटीईटी 2023 एडमिट कार्डयहाँ से डाउनलोड करें
राजस्थान पीटीईटी 2023 आंसर कीयहाँ से प्राप्त करें
राजस्थान पीटीईटी 2023 रिजल्ट / काउंसलिंग / शुल्क यहाँ से प्राप्त करें
राजस्थान पीटीईटी 2023 काउंसलिंग नोटिफिकेशनयहाँ से देखें
subject combination new 2023यहाँ से देखें
राजस्थान पीटीईटी 2023 रिवाइज़्ड नोटिफिकेशनयहाँ से प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइटptetggtu.com
rajasthan-ptet-admit-card-2023-download-link-min

राजस्थान पीटीईटी 2023 सामान्य नियम एवं मार्गदर्शन

छात्रों को राजस्थान बीएड एडमिशन 2023 के लिए एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। बता दें कि राजस्थान बीएड पाठ्यक्रम 2023 राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के देख रेख में आयोजित किया जायेगा। छात्र नीचे नियम देख सकते है :-

  1. राजस्थान के बीएड महाविद्यालय में प्रवेश हेतु राजस्थान प्री-एजुकेशन टीचर टेस्ट आयोजित की जाएगी।
  2. आरक्षित वर्ग को परीक्षा में छूट दी जाएगी।
  3. राजस्थान पीटीईटी में केवल 5 प्रतिशत राजस्थान के बाहर के छात्र आवेदन कर सकते है।
  4. राजस्थान राज्य के बाहर वाले छात्रों को किसी भी प्रकार आरक्षण नहीं दिया जायेगा। उन सभी छात्र को सामान्य वर्ग में रखा जाएगा।
  5. लिखित परीक्षा के अंक के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  6. छात्रों को राजस्थान प्री-एजुकेशन टीचर टेस्ट काउंसलिंग 2023 के लिए समय पर पहुंचना होगा।

राजस्थान के मूल निवासी के लिए आरक्षण इस प्रकार है :-

आरक्षण वर्ग आरक्षण प्रतिशत
अनु.जाति अभ्यर्थियों के लिए 16%
अनु.जन जाति वर्ग के लिए 12%
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 21%
अति. पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नियम अनुसार
महिला (8% सीट विधवा एवं 2% परित्यक्ता वर्ग)20%
दिव्यांग वर्ग के लिए 05%
रक्षा सेवा या पूर्व रक्षा सेवा 05%
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)10%

आरक्षण वर्ग के लिए महत्वपूर्ण सूचना :-

  • अनुसूचित जाति जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को जिला न्यायाधीश, एस.डी.एम द्वारा प्रदत्त प्रणाम प्रस्तुत करना होगा।
  • रक्षा आश्रितों का लाभ पुत्र, पुत्री, पत्नी या पति सगी बहन अथवा भाई को ही देय होगा बर्शत है कि सम्बंधित पर आश्रित हो तथा इनके संरक्षक जीवित न हो।
  • परित्यकत्ता महिला को लाभ हेतु न्यायलय से तलाक का निर्णय प्रस्तुत करना होगा एवं नोटरी द्वारा प्रमाणित यह एफिडेविट देना होगा कि उसने पुन: विवाह नहीं किया है।
  • रक्षा आश्रितों हेतु प्रणाम पत्र संबंधित यूनिट के मेजर/ सैनिक बोर्ड के सचिव द्वारा प्रणाम पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अभाव में इस श्रेणी का लाभ देय नहीं होगा। बीएसएफ, सीआरपीएफ एवं अन्य सीमावर्ती बलो के अधिकारियों व आश्रितों को यह लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • राजस्थान राजय के मूल निवासी के लाभ हेतु संबंधित जिला न्यायाधीश / एसडीएम द्वारा प्रदत्त प्रणाम पत्र प्रस्तुत करने पर ही देय होगा। परन्तु यदि जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं, 12वीं और स्नातक कक्षा की परीक्षा राजस्थान राज्य में रहते हुए पास की है तो उन्हें यह लाभ दिया देय होगा।
  • यदि राजस्थान राज्य के बाहर की कोई महिला राजस्थान राज्य में स्थिति राजस्थान राज्य के मूल निवासी पुरुष से विवाह करती तो संबंधित जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रणाम पत्र प्रस्तुत करने एवं विवाह के पंजीकरण का प्रणाम पत्र प्रस्तुत करने पर ही लाभ देय होगा।

राजस्थान पीटीईटी 2023 योग्यता मापदंड

छात्रों को बता दें कि पीटीईटी बीएड (दो वर्षीय) और बी.ए बीएड / बी.एससी बीएड के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता है। छात्र नीचे से दोनों कोर्स की योग्यता देख सकते है।

पीटीईटी बीएड (दो वर्षीय) के लिए योग्यता

  • छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक या परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग जैसे कि (एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग/ विधवा/ तलाकशुदा महिला को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बीए.बीएड / बी.एससी बीएड (4 वर्षीय) के लिए योग्यता

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग जैसे कि (एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग/ विधवा/ तलाकशुदा महिला को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

योग्यता के लिए महत्वपूर्ण बातें:-

  • जो छात्र इस साल 12वीं, स्नातक या परास्नातक की परीक्षा दें रहें है वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
  • हालांकि छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अपने सर्टिफिकेट दिखाने होंगे।
  • यदि छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अपने परिणाम नहीं दिखा पाता तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। इसके साथ ही साथ छात्रों को आवेदन शुल्क भी वापस नहीं किया जायेगा।
  • बी.ए बीएड / बीएससी बीएड परीक्षा 2023 में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जो परीक्षा के बाद पीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी जाएगी।

राजस्थान पीटीईटी 2023 आवेदन पत्र

छात्र राजस्थान प्री-एजुकेशन टीचर टेस्ट 2023 के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। छात्र बी.ए बीएड / बी.एससी बीएड / पीटीईटी बीएड के लिए मार्च 2023 से आवेदन कर सकते हैं। छात्र पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को आवेदन के दौरान 500/- रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।

  • आवेदन शुल्क: रु. 500/-

राजस्थान पीटीईटी 2023 एडमिट कार्ड

राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। छात्रों को पीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। बता दें कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन सितम्बर 2023 किया जा सकता है। छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा।

राजस्थान पीटीईटी 2023 पाठ्यक्रम

पीटीईटी परीक्षा 2023 कुल 600 अंकों की आयोजित की जाएगी। छात्रों को प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 3 अंक दिए जायेंगे। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। छात्रों को पीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए कुल 3 घंटों का समय दिया जायेगा। राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2023 नीचे देखें।

  • प्रश्न पत्र : 600 अंकों का होगा।
  • परीक्षा का समय : कुल 3 घंटे
  • प्रत्येक प्रश्न : 3 अंक
  • प्रश्न का आधार : एमसीक्यू टाइप

परीक्षा का पैटर्न:-

पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्नपत्र होगा जिसमें चार भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे।

  • मेन्टल एबिलिटी (Mental Ability)
  • टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट (Teaching Attitude & Aptitude Test)
  • जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
  • लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (हिंदी अथवा अंग्रेजी) Language Proficiency (Hindi or English)}

राजस्थान पीटीईटी 2023 रिजल्ट एवं काउंसलिंग

राजस्थान पीटीईटी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऊपर दिए हुए निर्देश के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेते समय 5000/- रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क भरना होगा। साथ ही उम्मीदवारों को एडमिशन शुल्क 22000 भरना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी से जुड़े अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs

प्रश्न- पीटीईटी का एडमिट कार्ड कैसे देखें?

उत्तर: उम्मीदवार पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न- पीटीईटी का एग्जाम कितने नंबर का होता है?

उत्तर: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा कुल 600 अंकों की आयोजित की जाती है।

प्रश्न- पीटीईटी का मतलब क्या होता है?

उत्तर: पीटीईटी का मतलब राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट होता है।

प्रश्न: 2023 के फॉर्म कब भरे जायेंगे?

उत्तर: बीए बीएड/ बीएससी बीएड के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

प्रश्न: पीटीईटी फॉर्म की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर: पीटीईटी फॉर्म की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2023 हो गई है।

प्रश्न: पीटीईटी की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: पीटीईटी की फुल फॉर्म राजस्थान प्री-एजुकेशन टीचर टेस्ट है।

प्रश्न: बी एड कितने साल का है?

उत्तर: पीटीईटी बीएड दो वर्षीय और बीए.बीएड / बी.एससी बीएड 4 वर्षीय है।

प्रश्न- राजस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 कब होगी?

उत्तर: राजस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।

प्रश्न: बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

उत्तर: 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए।

प्रश्न: पीटीईटी का रिजल्ट कब आएगा?

उत्तर: पीटीईटी का रिजल्ट परीक्षा के बाद जारी किया जायेगा।

राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट- ptetggtu.com

अन्य राज्यों की बीएड प्रवेश परीक्षा के लिएयहां क्लिक करें

2 thoughts on “राजस्थान पीटीईटी 2023 {काउंसलिंग प्रक्रिया} (Rajasthan PTET 2023)”

  1. college alowt hone k baad graduation degree ya Mark sheets reporting time pr verify krwani aavsyak hai ya baad me ho jati hai

    Reply
    • जो आपने आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट दिए थे उन्हीं डॉक्यूमेंट को आपको वेरिफिकेशन दौरान दिखाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

      Reply

Leave a Reply