एमपी बीएड 2023 {चौथे एडिशनल राउंड का अलॉटमेंट लेटर जारी} (MP B.Ed. 2023) | MP Online B.Ed. 2023

एमपी बीएड (MP B.Ed) – जो उम्मीदवार पहले चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके हैं, वो उम्मीदवार एडिशनल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) मध्य प्रदेश द्वारा एमपी बीएड (mp bed) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एमपी बीएड के लिए एडमिशन (mp bed admission 2023) प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। एमपी बीएड 2023 (MP B.Ed 2023) परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में B.Ed कोर्स में एडमिशन प्रदान किया जाएगा। mp bed 2023 एप्लीकेशन फॉर्म एमपी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा।

नया अपडेट

एमपी बीएड 4th एडिशनल राउंड का अलॉटमेंट लेटर जारी।

नीचे दिए हुए लिंक देखें।

एमपी बीएड 2023 (MP BEd 2023)

मध्य प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रवेश परीक्षा 2023 (mp bed entrance exam 2023) में 100 एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा के बाद एमपी बीएड एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। मप बीएड के लिए मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। आप हमारे इस पेज से mp b ed admission 2023 की पूरी जानकारी जैसे- पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य महत्त्वपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी बीएड 2023 जरूरी तारीखें

एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन के लिए बुलाया जाएगा। mp bed Entrance Exam 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखें नीचे बनी टेबल से देखें।

NCTE COURSES

चौथा एडिशनल राउंड (4th Additional Round)
चॉइस फिलिंग01 सितम्बर से 04 सितम्बर 2023
मेरिट लिस्ट08 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023
अलॉटमेंट लेटर12 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023
एडमिशन फीस12 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023

महत्त्वपूर्ण लिंक

एमपी बीएड 2023 (सेकंड एडिशनल राउंड) रजिस्ट्रेशन / चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
एमपी बीएड एडमिट कार्ड 2023यहाँ से प्राप्त करें
एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2023 यहाँ से प्राप्त करें
एमपी बीएड रिजल्ट 2023यहाँ से प्राप्त करें
एमपी बीएड काउंसलिंग 2023 यहाँ से देखें
एमपी बीएड के लिए Allotment Letterयहाँ से प्राप्त करें
राज्य शिक्षा केंद्र – बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2023-24यहाँ से देखें
एमपी बीएड 2023 की अधिसूचना यहाँ से देखें
एमपी बीएड 2023 का कार्यक्रम और तारीख यहां से देखें
हेल्प सेंटर लिस्ट यहाँ से देखें

एमपी बीएड योग्यता मापदंड 2023

जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच करनी होगी। उन्हें यह देखना होगा कि वो एमपी बीएड 2023 एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए योग्य है या नहीं। उम्मीदवारों नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से योग्यता मापदंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार mponline epravesh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्यता देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान / सामाजिक विज्ञान /कला / वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • जिन भी उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है वे भी एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर उम्मीदवार ने विज्ञान और गणित 55% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंको की छूट दी जाएगी।

एमपी बीएड आवेदन पत्र 2023

इच्छुक उम्मीदवार योग्यता मापदंड की जानकारी प्राप्त करने के बाद मध्य प्रदेश बीएड एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना mp b ed application form 2023 ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा। मध्य प्रदेश व्यापम बोर्ड द्वारा एमपी बीएड ऑनलाइन आवेदन पत्र 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एमपी बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 में उम्मीदवारों को अपनी सभी जानकारी भरनी होगी और अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। b ed admission 2023 mp के लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क आदि के बारे में जाननें के लिए नीचे देखें।

एमपी बीएड एडमिशन 2023 आवेदन पत्र कैसे भरें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैः-

  • mp बीएड के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र एमपी बीएड की आधिकारिक साइट पर जारी होगा।
  • आवेदन पत्र पर जा जाकर उम्मीदवारों को अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

एमपी बीएड 2023 आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए एक पेपर के लिए 500/- और दोनों पेपर के लिए 700/- रुपये फीस है।
  • एसटी/एससी/ओबीसी और पीडव्लूडी वर्ग के लिए 250/- रुपये आवेदन फीस है वहीं दोनों पेपर की 350/- रुपये आवेदन फीस है।

एमपी बीएड 2023 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग ) से ही दे सकतें हैं।

एमपी बीएड 2023 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जैसे–

  • डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
  • क्वालीफाइंग मार्कशीट
  • जाति प्रणाम पत्र (अगर दिया है)
  • स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (अगर दिया है)
  • कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड और पासपोर्ट आदि।

यह भी देखें- सीटेट एग्जाम

एमपी बीएड एडमिट कार्ड 2023

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट epravesh mponline पर जारी किये जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने अपना mp b ed online form 2023 पूरा किया होगा वो उम्मीदवार अपना एमपी बीएड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि बतानी होगी। एमपी बीएड 2023 एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट कॉपी और एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 में शामिल होना होगा। 

एमपी बीएड एग्जाम पैटर्न 2023

उम्मीदवार परीक्षा से शामिल होने से पहले एग्जाम पैटर्न के बारे जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। मध्य प्रदेश बीएड 2023 एग्जाम पैटर्न नीचे से देखेः-

  • इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • कुल 100 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।
विषय  कुल प्रश्न  कुल अंक
सामान्य मानसिक क्षमता 30 30
सामान्य जागरूकता 20 20
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी 20 (10 +10) 20
शिक्षण योग्यता 30 30

नोट – पिछले कुछ सालों से एमपी बीएड के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होती हैं। ये एग्जाम पैटर्न लिखित परीक्षा के आधार पर दिया गया हैं।

एमपी बीएड सिलेबस 2023

बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको निम्न टॉपिक की पढ़ाई करनी होती है-

  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
  • शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • मार्गदर्शन और परामर्श
  • समग्र शिक्षा
  • शिक्षा का दर्शन

ये भी पढ़ें- यूपी बीएड

एमपी बीएड एग्जाम सेंटर 2023

Bhopal Gwalior
Raisen Indore
Jabalpur Ratlam
Satna Katni
Ujjain Sagar
Sidhi Mandsaur

एमपी बीएड रिजल्ट 2023

एमपी बीएड एंट्रेंस टेस्ट 2023 रिजल्ट की घोषणा एमपी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। रिजल्ट में दिए गए अंकों के अनुसार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एमपी बीएड कोर्स में उम्मीदवारों का एडमिशन मेरिट लिस्ट और परीक्षा अंकों के आधार पर होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद विषय के अनुसार मॉडल आंसर की भी जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार बीएड

एमपी बीएड काउंसलिंग 2023

जो उम्मीदवार एंट्रेंस टेस्ट में पास हो जाएंगे और जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन उम्मीदवारों को mp bed counselling राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा उन्हें काउंसलिंग फीस भी जमा करनी होगी। एमपी बीएड काउंसलिंग 2023 के समय उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार कॉलेज का चयन कर सकते हैं। इंस्टिट्यूट में उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों को एमपी बीएड 2023 में एडमिशन दिया जाएगा। 

एमपी बीएड एडमिशन विषय 2023

नीचे दिए गए निम्नलिखित विषयों में आप बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं-

जैविक विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान
व्यापार शारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञान भौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र विशेष शिक्षा
अंग्रेज़ी तमिल
भूगोल गणित
हियरिंग इम्पेरेड राजनीति विज्ञान
हिन्दी भौतिक विज्ञान
होम साइंस रसायन विज्ञान

ये भी देखें- हिमाचल प्रदेश एडमिशन

बीएड जॉब प्रोफाइल

बीएड का कोर्स सफलता पूर्वक करने के बाद छात्र इन प्रोफाइल में अपना करियर बना सकते हैं-

  • शिक्षक
  • सामग्री लेखक
  • सलाहकार
  • प्रशासक
  • सहायक डीन
  • शिक्षा शोधक, आदि।

ये भी देखें- डीयू बीएड एडमिशन

MP B.ED 2023 FAQs

People also ask

प्रश्न- MP बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/कला/वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।

प्रश्न- MP बीएड के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2023? या mp बीएड ऑनलाइन फॉर्म कब भरें जायेंगे?

उत्तर: मप बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई या अगस्त 2023 से शुरू हो सकते हैं।

प्रश्न- MP बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 कब होगी?

उत्तर: इस साल mp बीएड 2023 एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा सितंबर 2023 को आयोजित की जा सकती है।

MP B.ED की आधिकारिक वेबसाइट – www.mponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in | hed.mponline.gov.in

अन्य राज्यों के बीएड एडमिशन/प्रवेश परीक्षा के लिएयहाँ क्लिक करें

9 thoughts on “एमपी बीएड 2023 {चौथे एडिशनल राउंड का अलॉटमेंट लेटर जारी} (MP B.Ed. 2023) | MP Online B.Ed. 2023”

  1. Sir mene es round par choice filling nhi karba pai ab kya mere liye koi or option hai kya sir jii

    Reply
    • अगले राउंड के लिए फिर से कोशिश कर सकते हैं।

      Reply
    • अभी शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही आपको अपडेट दिया जायेगा।

      Reply
    • हमने योग्यता की जानकारी पूर्ण रूप से आर्टिकल में दी हुई है।

      Reply

Leave a Reply