एमपी बीएड एडमिशन 2025 {आवेदन करें} (MP Bed Admission 2025)

Updated on

MP Bed Admission 2025 : मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी बीएड 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 15 मई से 06 जून, 2025 के बीच कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी। उम्मीदवार एमपी बीएड में एडमिशन दो और चार साल वाले कोर्स के लिए ले सकते हैं। दोनों कोर्स के लिए योग्यता भी अलग-अलग चाहिए होगी। जिसकी जानकारी हमने नीचे आर्टिकल में दी हुई है।

एमपी बीएड एडमिशन 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि15 मई, 2025
आवेदन समाप्त होने की तिथि06 जून, 2025
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि11 जून, 2025
अलॉटमेंट लेटर जारी होने की तिथि12 जून, 2025
एडमिशन शुल्क भरने की तिथि14 से 19 जून, 2025

एमपी बीएड एडमिशन 2025 के महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2025यहाँ से देखें
एमपी बीएड काउंसलिंग 2025यहाँ से देखें
MP Bed Allotment Letter 2025यहाँ से प्राप्त करें
राज्य शिक्षा केंद्र – बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2025यहाँ से देखें
कार्यक्रम और तारीख 2024यहां से देखें
आधिकारिक सूचना (Old)यहां से देखें
आधिकारिक वेबसाइटrsk.mponline.gov.in | hed.mponline.gov.in

एमपी बीएड एडमिशन 2025 के लिए योग्यता (eligibility criteria)

  • उम्मीदवार के पास स्नातक या स्नातकोत्तर में विज्ञान / सामाजिक विज्ञान /कला / वाणिज्य के साथ डिग्री होनी चाहिए।
  • साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में स्नातक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आरक्षण वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

एमपी बीएड 2025 में सीट आरक्षण प्रतिशत

जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश के मूलनिवासी है, उन्हें कुल सीट में 76 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त होगा। वही बाहरी उम्मीदवारों को कुल सीट में 25 प्रतिशत का आरक्षण प्राप्त होगा।

श्रेणीमध्य प्रदेश के मूल निवासीबाहरी उम्मीदवार
अनुसूचित जाति16 प्रतिशत15 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति20 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर छोड़कर)14 प्रतिशत14 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)10 प्रतिशत10 प्रतिशत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!