Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UP B.Ed JEE admission 2024 – यूपी बीएड एडमिशन की पूरी जानकारी

Photo of author
PP Team
Last Updated on

यूपी बीएड एडमिशन 2024 की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2024 कर दी गई है। यूपी बीएड में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा करवाया जाएगा। परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुल 75 शहरों में आयोजित की जाएगी। एडमिशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी Upbed2024@bujhansi.ac.in ईमेल या हेल्पलाइन नंबर – 9151019691 , 9151019693 पर कॉल करके लें सकते हैं। यूपी बीएड एडमिशन 2024 (UP B.Ed JEE 2024) अधिक जानकारी नीचे आर्टिकल से प्राप्त करें।

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन आखिरी तारीख
30 अप्रैल 2024
लेट फीस के साथ आवेदन
07 मई 2024
आवेदन पत्र में सुधार
08 मई से 15 मई 2024
एडमिट कार्ड
30 मई 2024
परीक्षा की तारीख
09 जून 2024
रिजल्ट की तारीख
30 जून 2024
आंसर की
जुलाई 2024
काउंसलिंग
सितंबर 2024
काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म
अक्टूबर 2024
एडमिशन और डॉक्यूमेंटेशन
नवंबर 2024
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन
एडमिट कार्ड
रिजल्ट
काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग
नोटिफिकेशन
यूपी बीएड नोटिफिकेशन 2024
यूपी बीएड इंफॉर्मेशन ब्रॉशर 2024

यूपी बीएड 2024 योग्यता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

  • सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार ने विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक/ बैचलर की डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में 50% अंक प्राप्त किया हो।
  • बीटेक / बीईई में विज्ञान एवं गणित विशेषता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% कुल प्राप्त होना चाहिए।
  • विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में छूट उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुसार प्रदान की जाएगी।
  • दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को 05% की छूट प्रदान की जाएगी।
up bed 2024 admission min

आयु सीमा

  • यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष की होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों के कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।  

यूपी बीएड 2024 एग्जाम पैटर्न

उम्मीदवार परीक्षा से शामिल होने से पहले up bed entrance exam 2024 syllabus के बारे जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। up bed syllabus के अनुसार उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। इन सभी प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को कुल 200 अंक दिए जायेंगे। साथ ही उम्मीदवारों की एक तिहाई (1/3) निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। यूपी बीएड एग्जाम पैटर्न 2024 नीचे से देखेः-

  • प्रश्न प्रकार – ऑब्जेक्टिव टाइप
  • कुल समय – 3 घंटे
  • कुल अंक – 200
  • निगेटिव मार्किंग – एक तिहाई (1/3)
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य ज्ञान 50 100
भाषा (हिंदी/अंग्रेजी में से कोई एक) 50 100
कुल 100 200
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य अभिरुचि परीक्षण 50 100
विषय योग्यता (कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि) 50 100
कुल 100 200

यह भी देखें- हिमाचल प्रदेश बीएड एडमिशन

यूपी बीएड 2024 काउंसलिंग

रिजल्ट की घोषणा होने के बाद रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी काउंसलिंग शैड्यूल जारी करेगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से तीन राउंड में पूरी की जाएगी। up bed counselling 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। up bed counselling date 2024 जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

यूपी बीएड एडमिशन 2024 विषय

नीचे दिए गए निम्नलिखित विषयों में आप बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं-

जैविक विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान
व्यापार शारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञान भौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र विशेष शिक्षा
अंग्रेज़ी तमिल
भूगोल गणित
हियरिंग इम्पेरेड राजनीति विज्ञान
हिन्दी भौतिक विज्ञान
होम साइंस रसायन विज्ञान

यूपी बीएड एडमिशन 2024 कॉलेज

छात्र नीचे से उत्तर प्रदेश के up bed government college list देख सकते हैं। साथ ही इन यूनिवर्सिटीज में बीएड कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं-

  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
  • गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी
  • अमिटि यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण  सिंह यूनिवर्सिटी आदि

बीएड जॉब प्रोफाइल

बीएड का कोर्स सफलता पूर्वक करने के बाद छात्र इन प्रोफाइल में अपना करियर बना सकते हैं-

  • शिक्षक
  • प्रशासक
  • सहायक डीन
  • सामग्री लेखक
  • सलाहकार
  • शिक्षा शोधक, आदि।

यूपी बीएड एडमिशन पर आधारित FAQs

प्रश्न- यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम कब होगा 2024?

उत्तर: यूपी बीएड संभावित एंट्रेंस एग्जाम डेट 24 अप्रैल 2024 है।

प्रश्न- यूपी बीएड रिजल्ट कैसे देखें?

उत्तर: यूपी बीएड रिजल्ट 2024 यूपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

प्रश्न- यूपी बीएड का एडमिट कार्ड कब आएगा?

उत्तर: यूपी बीएड एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 से 6 दिन पहले जारी किया जाएगा।

यूपी बीएड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट: www.bujhansi.ac.in / UTTAR PRADESH B.ED. J.E.E-2024 WEBSITE

Leave a Reply