यूपी बीएड 2023 {काउंसलिंग प्रक्रिया} (UP B.Ed 2023) | UP B.Ed. JEE 2023

यूपी बीएड (UP B.Ed): यूपी बी.एड 2023 एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा करवाया जाएगा। up bed entrance exam 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को up bed application form 2023 भरना होगा। इस बार up bed exam date 15 जून 2023 रखी गई है। उम्मीदवार upbed official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि लगभग 2 लाख सीटों पर 100 कॉलेजों में यूपी बीएड कोर्स में एडमिशन दिए जाते हैं। उम्मीदवार हमारे आर्टिकल से up bed syllabus in hindi देख सकते हैं।

न्यू अपडेट

यूपी बीएड 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी।

यूपी बीएड जेईई 2023 आंसर की और रिजल्ट जारी हो चुके हैं।

आंसर की और रिजल्ट नीचे दिए हुए लिंक से देख सकते हैं।

यूपी बीएड 2023 (UP BEd 2023)

यूपी बीएड (up b ed) को हम उत्तर प्रदेश बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नाम से भी जानते हैं। अंग्रेजी में इसे UP B.Ed. Joint Entrance Examination बोला जाता है। up bed entrance exam 2023 पास करने वाले उम्मीदवारों को up b ed counselling 2023 के लिए बुलाया जायेगा। up bed admission 2023 का अंतिम चरण काउंसलिंग होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जायेगा। up bed admit card, आवेदन, एग्जाम पैटर्न, जरूरी तारीखें आदि जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।

यूपी बीएड 2023 जरूरी तारीखें

उम्मीदवारों को upbed entrance exam 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो उम्मीदवार up bed application form 2023 पूर्ण रूप से भरेंगे, उन्ही उम्मीदवारों को up bed admit card 2023 जारी किए जायेंगे। up bed entrance exam date नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

यूपी बीएड 2023 कार्यक्रम तारीखें
यूपी बीएड नोटिफिकेशन 01 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2023
लेट फीस के साथ आवेदन 16 से 20 मई 2023 तक
आवेदन पत्र में सुधार जारी
एडमिट कार्ड 06 जून 2023
परीक्षा की तारीख 15 जून 2023
रिजल्ट की तारीख 30 जून 2023
आंसर की02 जुलाई 2023
काउंसलिंग 15 सितंबर 2023
काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म 31 अक्टूबर 2023
एडमिशन और डॉक्यूमेंटेशन 04 नवंबर 2023

महत्त्वपूर्ण लिंक

यूपी बीएड आवेदन पत्र 2023यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बीएड एडमिट कार्ड 2023यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बीएड रिजल्ट 2023यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बीएड आंसर की 2023पेपर 1 | पेपर 2
यूपी बीएड काउंसलिंग 2023यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बीएड नोटिफिकेशन 2023यहाँ से प्राप्त करें
यूपी बीएड इंफॉर्मेशन ब्रॉशर 2023यहाँ से प्राप्त करें

यूपी बीएड 2023 योग्यता मापदंड

आवेदन करने पहले उम्मीदवार up bed eligibility 2023 जरूर देख लें। योग्यता मापदंड के अंतर्गत आपको अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के जांच करनी होगी। इसलिए हमनें आपकी सुविधा के लिए यह सभी जानकारी नीचे इसी पेज पर दी हुई है। यूपी बीएड एडमिशन 2023 योग्यता मापदंड के बारे में जानने के लिए नीचे देखें।

शैक्षिक योग्यता

  • सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार ने विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक/ बैचलर की डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में 50% अंक प्राप्त किया हो।
  • बीटेक / बीईई में विज्ञान एवं गणित विशेषता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% कुल प्राप्त होना चाहिए।
  • विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में छूट उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुसार प्रदान की जाएगी।
  • दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को 05% की छूट प्रदान की जाएगी।

आयु सीमा

  • यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष की होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों के कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।

राष्ट्रीयता

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

यूपी बीएड 2023 आवेदन पत्र

जो उम्मीदवार ऊपर दी गई सभी योग्यता मापदंडों को पूरा करते हों वो up bed online form 2023 भर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। छात्र यूपी बीएड 2023 आवेदन पत्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को up bed fee भी जमा करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स आप नीचे से पढ़ सकते हैं।

यूपी बीएड एडमिशन 2023 आवेदन पत्र कैसे भरें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैः-

  • रजिस्ट्रेशन – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन और जानकारी – इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरें।
  • डाक्यूमेंट अपलोड – आवेदन पत्र अपना फोटो और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना न भूलें।
  • आवेदन शुल्क – आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य करें।
  • आवेदन पत्र प्रिंट – आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें और उसे संभालकर रखें।

यूपी बीएड एडमिशन 2023 आवेदन शुल्क

बिना लेट फीस के साथ

  • सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – रु. 1400/-
  • एसटी / एससी (केवल उत्तर प्रदेश) उम्मीदवारों के लिए- रु. 700/-
  • अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए – रु. 1400/-

लेट फीस के साथ

  • सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – रु. 2000/-
  • एसटी / एससी (केवल उत्तर प्रदेश) उम्मीदवारों के लिए- रु. 1000/-
  • अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए – रु. 2000/-

यूपी बीएड एडमिशन 2023 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।

यूपी बीएड एडमिशन 2023 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जैसे–

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन सिग्नेचर
  • 12वीं मार्कशीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • इनकम टेक्स सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)

आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सहायता

2023 में स्नातक/परस्नातक परीक्षा के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हो रहे है, वो सभी उ० प्र० संयुक्त बी० एड० प्रवेश परीक्षा 2023 हेतु फॉर्म भरने के लिए अर्ह है। बी०एड० कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर -0510-2441145, 9151019698, 9151019699

यूपी बीएड 2023 एडमिट कार्ड

यूपी बीएड जेईई 2023 एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को up bed admit card ऑनलाइन मोड से जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी किए जाएंगे जिन्होंने अपना up bed forms सही समय पर पूरा करके जमा कर दिया होगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजी जाएगी। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बताना होगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें और उसे आईडी प्रूफ के साथ एग्जाम सेंटर पर लेकर जाएं। 

यूपी बीएड 2023 एग्जाम पैटर्न

उम्मीदवार परीक्षा से शामिल होने से पहले up bed entrance exam 2023 syllabus के बारे जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। up bed syllabus के अनुसार उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। इन सभी प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को कुल 200 अंक दिए जायेंगे। साथ ही उम्मीदवारों की एक तिहाई (1/3) निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। यूपी बीएड एग्जाम पैटर्न 2023 नीचे से देखेः-

  • प्रश्न प्रकार – ऑब्जेक्टिव टाइप
  • कुल समय – 3 घंटे
  • कुल अंक – 200
  • निगेटिव मार्किंग – एक तिहाई (1/3)
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य ज्ञान 50 100
भाषा (हिंदी/अंग्रेजी में से कोई एक) 50 100
कुल 100 200
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य अभिरुचि परीक्षण 50 100
विषय योग्यता (कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि) 50 100
कुल 100 200

यूपी बीएड 2023 एग्जाम सेंटर

यूपी बीएड परीक्षा 2023 इस साल कुल 75 एग्जाम सेंटर पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से यूपी बीएड परीक्षा सेंटर देख सकते हैं। उम्मीदवार समय पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंच जाएं। अधिक जानकारी के लिए आप यूपी बीएड की upbed official website देख सकते हैं।

यूपी बीएड 2023 रिजल्ट

यूपी बीएड रिजल्ट 2023 (up bed result 2023) महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना यूपी बीएड रिजल्ट यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर ऑनलाइन चैक करना होगा। up bed entrance exam result 2023 जारी होने के बाद जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी देखें- हिमाचल प्रदेश बीएड एडमिशन

यूपी बीएड 2023 काउंसलिंग

रिजल्ट की घोषणा होने के बाद रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी काउंसलिंग शैड्यूल जारी करेगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से तीन राउंड में पूरी की जाएगी। up bed counselling 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। up bed counselling date 2023 जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

यूपी बीएड एडमिशन 2023 विषय

नीचे दिए गए निम्नलिखित विषयों में आप बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं-

जैविक विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान
व्यापार शारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञान भौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र विशेष शिक्षा
अंग्रेज़ी तमिल
भूगोल गणित
हियरिंग इम्पेरेड राजनीति विज्ञान
हिन्दी भौतिक विज्ञान
होम साइंस रसायन विज्ञान

यूपी बीएड एडमिशन 2023 कॉलेज

छात्र नीचे से उत्तर प्रदेश के up bed government college list देख सकते हैं। साथ ही इन यूनिवर्सिटीज में बीएड कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं-

  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
  • गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी
  • अमिटि यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण  सिंह यूनिवर्सिटी आदि

बीएड जॉब प्रोफाइल

बीएड का कोर्स सफलता पूर्वक करने के बाद छात्र इन प्रोफाइल में अपना करियर बना सकते हैं-

  • शिक्षक
  • प्रशासक
  • सहायक डीन
  • सामग्री लेखक
  • सलाहकार
  • शिक्षा शोधक, आदि।

यूपी बीएड के लिए अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ’s

People also ask

photo source – cdn3.digialm.com
प्रश्न- यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम कब होगा 2023?

उत्तर: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम डेट 15 जून 2023 है।

प्रश्न- यूपी बीएड रिजल्ट कैसे देखें?

उत्तर: यूपी बीएड रिजल्ट 2023 यूपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

प्रश्न- यूपी बीएड का एडमिट कार्ड कब आएगा?

उत्तर: यूपी बीएड एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा।

यूपी बीएड 2023 की आधिकारिक वेबसाइट: www.bujhansi.ac.in / UTTAR PRADESH B.ED. J.E.E-2023 WEBSITE

अन्य राज्यों की बीएड कोर्स की जानकारी के लिएयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Reply