सीजी पीपीटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 {आवेदन शुरू} (CG PPT Online Form 2024)

Photo of author
PP Team

उम्मीदवार सीजी पीपीटी ऑनलाइन फॉर्म 04 मार्च से 07 अप्रैल 2024 के बीच भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार 08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 के बीच कर सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा सीजी पीपीटी फॉर्म 2024 जारी किए जाते हैं। अगर आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपको भी छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहिए। अधिक जानकारी नीचे आर्टिकल से पढ़ें।

सीजी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2024 (CG Polytechnic Online Form 2024)

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यान भरनी है। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द हो सकता है। उम्मीदवारों को योग्यता अनुसार अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।

सीजी पीपीटी आवेदन पत्र 2024 जरूरी तारीखें

छत्तीसगढ़ पॉलिटेक्निक 2024जरूरी तारीख
आवेदन04 मार्च से 07 अप्रैल 2024
आवेदन पत्र में सुधार08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें

सीजी पीपीटी योग्यता मापदंड 2024

सभी कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता दी गई है। यदि आप डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हो तो, विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ (10+2) पास होना चाहिए। ऐसे ही डिप्लोमा मॉडर्न ऑफिस तथा डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट के लिए अलग योग्यता है। पूर्ण योग्यता नीचे दिए हुए लिंक से देखें।

पूर्ण योग्यता मापदंड 2024यहाँ से देखें

सीजी पीपीटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 कैसे जमा करें?

छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2024 ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के सिंपल स्टेप्स आप नीचे से पढ़ सकते हैं-

1. उम्मीदवार ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं।

2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को Online Application बटन पर क्लिक करना होगा।

3. बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा। उसके बाद प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. फिर नया पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों को online Application Form पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा।

सीजी पीपीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 और जरूरी जानकारी

उम्मीदवारों को सीजी पीपीटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • लिंग
  • जन्म की तारीख
  • आधार कार्ड नंबर
  • सबजेक्ट केटेगरी
  • आरक्षण विवरण
  • योग्यता विवरण

सीजी पीपीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड करने होंगे, जैसे-

  • फोटोग्राफ
  • सिग्रनेचर
  • थंब इंप्रेशन
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • अन्य जरूरी सर्टिफिकेट
डॉक्यूमेंटसाइजफॉर्मेट
फोटोग्राफ40 केबी से 60 केबी तकजेपीजी/जेपीईजी
सिग्रनेचर40 केबी से 40 केबी तकजेपीजी/जेपीईजी
थंब इंप्रेशन40 केबी से 40 केबी तकजेपीजी/जेपीईजी

सीजी पीपीटी एप्लीकेशन फीस 2024

केटेगरीफीस
जनरल रु. 200/-
ओबीसीरु. 150/-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी रु. 100/-

सीजी पीपीटी एप्लीकेशन फीस 2024 कैसे जमा करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यमों से एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं, जैसे-

क्रेडिट कार्डडेबिट कार्डनेट बैंकिंग

आधिकारिक वेबसाइट- vyapam.cgstate.gov.in

परीक्षा, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि जानकारीयहाँ से प्राप्त करें

Leave a Reply