सीटीईटी आवेदन पत्र 2024 {ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुधार} (CTET Application Form 2024) | CTET JAN-2024

Photo of author
PP Team
Last Updated on

सीटीईटी आवेदन पत्र (CTET Application Form)- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन सीटीईटी आवेदन पत्र जारी किए जाते हैं। सीटीईटी जनवरी आवेदन पत्र 2024 जारी कर दिए गए हैं। 12वीं कक्षा / स्नातक / स्नातकोत्तर उत्तीर्ण उम्मीदवार सीटीईटी 2024 आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। बी.एड के साथ स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार सीटीईटी 2024 के लिए पात्र हैं। CTET आवेदन पत्र 2024 जमा करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1000 रु/- का भी भुगतान करना होगा। इस पेज से आप सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (CTET Application Form 2024) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Updates- सीटीईटी जनवरी 2024 (CTET January 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुधार प्रक्रिया 08 दिसंबर 2023 तक।

सीटीईटी आवेदन पत्र 2024 जरूरी तारीखें

नीचे दी गई तालिका से सीटीईटी या सीटेट 2024 आवेदन पत्र (CTET 2024 Application Form) से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां प्राप्त करें:

सीटेट 2024 कार्यक्रमतारीख
आवेदन03 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक
आवेदन शुल्क01 दिसंबर 2023
आवदेन पत्र में सुधार04 से 08 दिसंबर 2023 तक

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक (CTET January 2024)

सीटेट जनवरी 2024 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ से प्राप्त करें

सीटीईटी 2024 योग्यता मापदंड

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2024 एग्जाम के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किए गए हैं। जो उम्मीदवार सीटीईटी कक्षा 1 से 5 तक परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें प्राइमरी स्टेज का पालन करना होगा और सीटीईटी कक्षा 6 से 8 तक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एलिमेंट्री स्टेज का पालन करना होगा।

शैक्षिक योग्यता

कक्षा से तक के लिए

  • जो उम्मीदवार सीटीईटी प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं उनके सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंकों हों और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हों अथवा उत्तीर्ण हों ।
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 45% अंकों हो साथ ही एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हों या उत्तीर्ण हो ।
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंक हों और साथ ही 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंक हो और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल हो या फिर उत्तीर्ण हो।
  • या तो अम्मीदवार स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।

 कक्षा से तक के लिए

  • जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के लिए सीटेट प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं वे स्नातक हों ओैर साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हों।
  • या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक हों और साथ ही एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल हो या उत्तीर्ण हों।
  • या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 45% अंक हों और इस संबंध में एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार समय-समय पर जारी एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल हों या उत्तीर्ण।
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंक हो और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।
  • या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक हों और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।

आयु सीमा

  • CTET के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।

सीटीईटी आवेदन पत्र 2024 कैसे जमा करें?

सीटीईटी 2024 आवेदन पत्र सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होता है। रजिस्ट्रेशन/आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • पहला चरण: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • दूसरा चरण: सीटीईटी 2024 आवेदन पत्र टैब पर क्लिक करें।
  • तीसरा चरण: रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें।
  • चौथा चरण: अब, सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • पांचवां चरण: सभी विवरण ध्यान से दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • छठा चरण: अगला चरण आवेदन पत्र भरना है। सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र में दर्ज विवरण 10वीं प्रमाण पत्र के अनुसार हैं।
  • सांतवां चरण: पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद, एक पासवर्ड चुनें।
  • आंठवां चरण: इसके बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या जारी होती है। भविष्य के लिए इन लॉगिन विवरणों को ध्यान में रखें या नोट कर लें।
  • नौवां चरण: अंतिम चरण सीटीईटी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से करना है।
  • दसवां चरण: भुगतान पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लेना न भूलें। भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट अपने पास रखें।

सीटीईटी 2024 आवेदन पत्र पर जरूरी जानकारी

CTET 2024 रजिस्ट्रेशन/आवेदन पत्र के लिए निम्नलिखित विवरण आवश्यक हैं, जैसे-

  1. राज्य
  2. आईडी प्रूफ
  3. उम्मीदवार का नाम
  4. जन्म की तारीख
  5. लिंग
  6. पता
  7. इलाका
  8. शहर
  9. ज़िला
  10. राज्य
  11. पिन कोड
  12. मोबाइल नंबर
  13. एक टेलीफोन नंबर के साथ एसटीडी कोड
  14. ईमेल आईडी
  15. प्रतिशत
  16. प्राप्तांक
  17. आधार नंबर
  18. लिंग
  19. वर्ग
  20. योग्यता परीक्षा की स्थिति
  21. रोज़गार की स्थिति
  22. आवेदन क जानकारी
  23. क्या आपने पहले सीटीईटी के लिए आवेदन किया है
  24. भाषा-1
  25. भाषा-2
  26. प्रश्न पत्र माध्यम

सीटीईटी 2024 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

सीटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी, जैसे-

  • आधार कार्ड
  • 10वीं सर्टिफिकेट
  • 12वीं सर्टिफिकेट
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
  • वेलिड आईडी प्रूफ
  • स्कैन फोटो
  • स्कैन सिग्नेचर
  • क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड (ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के लिए)

आपको आवेदन पत्र में एक फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। इन दो दस्तावेजों के लिए निर्धारित निर्देशों का पालन करें।

मानदंडफोटोग्राफ हस्ताक्षर
फॉर्मेटजेपीजी/जेपीईजीजेपीजी/जेपीईजी
साइज़10 केबी से 100 केबी3 केबी से 30 केबी
आयाम3.5 सें.मी. (चोड़ाई) x 4.5 सें.मी. (लंबाई)3.5 सें.मी. (चोड़ाई) x 4.5 सें.मी. (लंबाई)

सीटीईटी 2024 आवेदन शुल्क

आप नीचे से सीटीईटी आवेदन शुल्क के बारे में जान सकते हैं।

  • जनरल / ओबीसी केटेगरी
    • पेपर 1 या 2 के लिए – 1000 रु/-
    • पेपर 1 और 2 दोनों के लिए – 1200 रु/-
  • एससी / एसटी / दिव्यांग केटेगरी
    • पेपर 1 या 2 के लिए – 500 रु/-
    • पेपर 1 और 2 दोनों के लिए – 600 रु/-

सीटीईटी 2024 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन –
    • क्रेडिट कार्ड
    • डेबिट कार्ड
    • नेट बैंकिंग
  • ऑफलाइन –
    • ई-चालान सिंडिकेट बैंक या कैनरा बैंक में जमा करना होगा।

सीटीईटी 2024 आवेदन पत्र में सुधार

आवेदन करते समय अगर किसी उम्मीदवार से सीटीईटी आवेदन पत्र में गलती हो जाती है, तो सीबीएसई ने आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। सीटीईटी एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद खोली जाती है। जिसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार और संपादन कर सकते हैं। 

सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सेंट्रल बोर्ड और सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाते हैं। उम्मीदवारों को अपने सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि बतानी होती है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें और उसकी हार्ड कॉपी एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना न भूलें।

आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in

सीटीईटी 2024 के मुख्य पेज के लिएयहाँ क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!