Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार ओपन बोर्ड 12वीं आवेदन पत्र 2024 (BBOSE 12th Application Form 2024)

Photo of author
PP Team

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं आवेदन पत्र (Bihar Open Board Class 12th Application Form)- बिहार ओपन बोर्ड हर वर्ष दो सत्र में परीक्षा का आयोजन करता है। जो विद्यार्थी बिहार ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें सबसे पहले बिहार ओपन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और चाणक्य बीबॉस नाम से एक लिंक होगा उस पर क्लिक करना है। फिर फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना है। फिर आवेदन फॉर्म जमा करना है। बिहार ओपन बोर्ड के द्वारा आवेदन के लिए तय भुगतान राशि भी जमा करनी होगी। बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए विद्यार्थी नीचे पढ़ें।

बिहार ओपन बोर्ड आवेदन पत्र 2024 कक्षा 12वीं (Bihar Open Board Application Form 2024 Class 12th)

बिहार ओपन बोर्ड हर वर्ष 12वीं कक्षा के लिए दो बार परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जून और दूसरी परीक्षा दिसम्बर के महीने में होती है। यदि कोई विद्यार्थी बिहार ओपन बोर्ड से परीक्षा देना चाहता है, तो उसे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है। इसके लिए बिहार ओपन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, सभी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी। बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी नीचे पढ़ें।

Latest Updates- कक्षा 12वीं दिसंबर 2023 के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 10/02/2024 तक विस्तारित की गयी है।

परीक्षा सत्र जून 2024 के रजिस्ट्रेशन की तारीख 31/12/2023 तक है।

बिहार ओपन बोर्ड आवेदन पत्र 2024 कक्षा 12
Bihar Open Board Application Form 2024 Class 12
कार्यक्रम (दिसंबर 2023 एग्जाम)तारीख
रजिस्ट्रेशन की पहली तारीख22 नवंबर 2023
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख31 जनवरी 2024
कार्यक्रम (जून 2024 एग्जाम)तारीख
रजिस्ट्रेशन की पहली तारीख22 नवंबर 2023
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख31 दिसंबर 2023

रजिस्ट्रेशन लिंक

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12 एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ से प्राप्त करें

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं आवेदन पत्र 2024 कैसे जमा करें?

  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।
  • फिर ऑफिशियल वेबसाइट bboseonline.bih.nic.in पर विज़िट करें।
  • फिर स्क्रीन पर मुख्य पेज ओपन हो जाएगा।
  • चाणक्य बीबोस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
  • स्पेलिंग भी चेक कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के समय भुगतान शुल्क में छूट के लिए जाति प्रमाणपत्र भी रखें।
  • अब रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड द्वारा तय शुल्क का भुगतान करें।
  • क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान शुल्क की पर्ची का प्रिन्टआउट भी ज़रूर रख लें।

रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए)
  • आईडी प्रूफ

रजिस्ट्रेशन के लिए भुगतान शुल्क की टेबल नीचे देखें

श्रेणी भुगतान शुल्क
अनारक्षित 2,400/- रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग 1700/- रु.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 1600/- रु.

बिहार ओपन बोर्ड

बिहार ओपन बोर्ड डिस्टेन्स एजुकेशन प्रदान करता है और ये सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है। जो विद्यार्थी घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं उनके लिए बिहार ओपन बोर्ड एकदम सही विकल्प है। जो विद्यार्थी शारीरिक रूप से अक्षम हैं या जो विद्यार्थी ज़्यादा फीस नहीं दे सकते उनके लिए भी बिहार ओपन बोर्ड शिक्षा पूरी करने का सुनहरा अवसर है। ओपन से जो विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं उन्हें स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध करवाया जाता है। केवल प्रैक्टिकल और एग्जाम के स्टडी सेंटर जाने की ज़रूरत होती है। बिहार ओपन बोर्ड उन विद्यार्थियों को भी शिक्षा पूरी करने का अवसर प्रदान करता है जिनकी किसी वजह से पढ़ाई पूरी न हो सकी या कोई विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पास नहीं हो पाया हो, तो ऐसी स्थिति में भी विद्यार्थी बिहार ओपन बोर्ड से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है।

बिहार ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- www.bbose.org

बिहार ओपन बोर्ड आवेदन पत्र 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply