Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Du Sol UG Admission 2024 – Application Form, Eligibility, Fees.

Photo of author
PP Team
Last Updated on

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 जून से 15 सितम्बर, 2024 के बीच चलेगी। छात्र दिल्ली SOL में B.A. (H) Pol. Sc, B.A. Prog. B.Com. (H) और B.A. (H) English आदि में एडमिशन ले सकते हैं। इन सभी कोर्स के लिए छात्र 12वीं कक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।

आवेदन करते समय छात्रों को अपना हाल ही का फोटो, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। एडमिशन लेने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

एडमिशन तिथि
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि 03 जून, 2024
रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तिथि 15 सितम्बर, 2024
शुल्क भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2024
SOL UG Course Fees
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) 18,970/-
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज 18,970/-
बीकॉम (ऑनर्स) / B.Com (H) 8,820/-
बी.ए (ऑनर्स) अंग्रेजी (B.A. (H) English) 8,820/-
बी.ए (ऑनर्स) सामाजिक विज्ञान (B.A. (H) Pol. Sc) 8,820/-
बी.ए प्रोग्राम (B.A. Prog) 8,320/-
बी.ए प्रोग्राम के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन (B.A. Prog. with Computer Applications) 11,320/-
बी.ए प्रोग्राम के साथ गणित (B.A. Prog. with Mathematics) 11,320/-
बी.ए प्रोग्राम के साथ साइकोलॉजी ( B.A. Prog. with Psychology) 11,320/-
बीकॉम प्रोग्राम (B.Com. Prog.) 8,320/-
बी.ए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र (B.A. (Hons.) Economics) 8,820/-
बी.ए (ऑनर्स) साइकोलॉजी (B.A (Hons.) Psychology) 21,970/-

SOL UG Course में एडमिशन लेने के लिए योग्यता

du sol course Eligbility 2024
du sol ug course eligbility 2024
CBSE बोर्ड से पास करने वाले छात्रों को किन दस्तावेज को अपलोड करना होगा?
  • हाल ही की फोटो और सिग्नेचर (10 KB to 200 KB, JPEG Format)
  • सेल्फ अटेस्टेड 10वीं की मार्कशीट (10 KB to 200 KB, JPEG Format)
  • सेल्फ अटेस्टेड 12वीं की मार्कशीट (10 KB to 200 KB, JPEG Format)

दिल्ली यूनिवर्सिटी SOL के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

छात्र नीचे दिए हुए लिंक से sol का रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए हुए स्टेप से आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले sol.du.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर दिए हुए ‘UG Admission’ वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • फिर आपको ‘New Registration’ बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
  • अंत में रजिस्ट्रेशन शुल्क और कोर्स फीस भरना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन लिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  link
प्रॉस्पेक्टस-2024-25 PDF
आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in

Leave a Reply