Clerk कैसे बनें?, Clerk Kya Hota Hai, क्लार्क जॉब, सैलरी की जानकारी

Photo of author
PP Team

क्लर्क बनने की तैयारी कैसे करें- आज के दौर में सभी व्यक्ति सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, जिसके लिए वह दिन-रात खूब मेहनत भी करते हैं। सरकारी नौकरी में भी विभिन्न पदों पर अलग-अलग भर्तियां निकलती रहती हैं। जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, इंजीनियर, क्लर्क आदि। सरकारी नौकरी में यह पद ऐसे हैं जिनकी भर्ती हर विभाग में होती है। क्लर्क पदों की भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष सरकारी और प्राइवेट विभाग नौकरी के लिए अधिसूचना जारी करते हैं। आजकल क्लर्क पदों की भर्ती हर विभाग में होती है जैसे – पुलिस, डिफेन्स, बैंक, रेलवे, एसएससी, यूपीएससी आदि। अगर आप क्लर्क (Clerk) की नौकरी करना चाहते हैं तो हमारे इस पेज से क्लर्क कैसे बनें और क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें के विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्लर्क कैसे बनें? (How To Become A Clerk? In Hindi)

क्लर्क बनने के लिए आपको अच्छे अंकों से 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी| इसके अलावा आपको कम्यूटर से सम्बंधित एक वर्ष या छ: माह का सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। यह सभी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रति वर्ष कर्मचारी चयन आयोग (SSC), बैंक, रेलवे, हाई कोर्ट, सचिवालय तथा अन्य संस्थाओं द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एसएससी और अन्य संस्धाओं द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को पास करना होगा।

क्लर्क क्या होता है? (What Is A Clerk? In Hindi)

क्लर्क का मुख्य कार्य कंप्यूटर पर होता है, इसलिए आपकी कंप्यूटर टाइपिंग की स्पीड अच्छी होनी चाहिए। जो उम्मीदवार एसएससी की सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लेते हैं, उनका चयन सरकारी विभाग में क्लर्क (Clerk) या लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पद पर कर किया जाता है।

क्लर्क योग्यता मापदंड (Clerk Eligibility Criteria In Hindi)

क्लर्क पद के लिए आवेदन और परीक्षा में भाग लेने के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा अलग-अलग योग्यता निर्धारित की जाती है।

शैक्षिक योग्यता

  • क्लर्क बनने के लिए आपकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं कक्षा तथा अधिकतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन होनी अनिवार्य है।
  • किसी क्षेत्र में क्लर्क बनने के लिए आपको कंप्यूटर कोर्स और टाइपिंग स्पीड होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

  • क्लर्क पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी अनिवार्य है।

क्लर्क एग्जाम की तैयारी कैसे करें? (How To Prepare For Clerk Exam? In Hindi)

इंग्लिश की तैयारी

इंग्लिश सेक्शन को हल करने के लिए ग्रैमर और शब्दकोष पर आपकी पकड़ होनी चाहिए। एग्जाम की तैयारी के लिए आपकी वकैब्यूलरी मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए विभिन्न टॉपिक क्वेस्चन से शब्दों को चुनकर अपनी वकैब्यूलरी मजबूत बना सकते हैं। शब्दों को ध्यान से सुनें और वकैब्यूलरी से संबंधित ढेर सवालों की प्रैक्टिस करें। स्पेलिंग मिस्टेक के लिए शब्दों की स्पेलिंग पर ध्यान दें और आपको पैराग्राफ लिखने और पढ़ने पर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

रीजनिंग की तैयारी  

एग्जाम की तैयारी के लिए विश्लेषणात्मक रीजनिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ध्यान रहे कि इस सेक्शन में शॉर्टकट से आपको मदद नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और रोजाना करनी होगी। इस सेक्शन में नंबर सीरीज के सवाल, कोडिंग और डिकोडिंग, स्टेटमेंट और आर्गमेंट, ऐल्फाबेट टेस्ट, इनपुट और आउटपुट, नंबर रैंकिंग, कॉम्प्रिहेंशन रीजनिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग आदि से सवाल पूछे जाते हैं।

जनरल अवेयरनेस की तैयारी

जनरल अवेयरनेस ज्यादा स्कोर दिलाने वाला सेक्शन है और इसमें समय भी बहुत कम लगता है। इसको हल करने के लिए किसी कौशल की जरूरत नहीं है। जनरल अवेयरनेस पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए आपको रोजाना की घटनाओं पर गहरी नजर रखनी होगी। आपको रोजाना समाचार पत्र पढ़ना चाहिए, न्यूज चैनल देखने चाहिए, नियमित रूप से पत्रिकाओं को पढ़ना चाहिए और अहम घटनाओं को नोट कर लें तो ज्यादा बेहतर है। इसमें पिछले 6 महीने की अहम घटनाओं, मार्केटिंग, पुरस्कार और सम्मान, खेल, वित्त, कृषि, बैंकिंग का इतिहास, आरबीआई का कामकाज, बैंकिंग की शर्तें, भारतीय अर्थव्यवस्था आदि से सवाल पूछे जाते हैं।

क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड की तैयारी

यह एक सबसे मुश्किल सेक्शन होता है जिसे क्रैक करना आसान नहीं होता है। इस सेक्शन में अटकल लगाने की कोई गुंजाइश नहीं होती है। इससे छात्रों की गणितीय क्षमता को भी परखा जाता है। कैंडिडेट्स को इसे आसान, स्कोरिंग और समय खाने वाले सवालों के बीच बांट देना चाहिए। Quantitative Aptitude के टॉपिक्स में आंकड़ों का विश्लेषण, संख्या प्रणाली, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, औसत, सरलीकरण, द्विघातीय समीकरण और कई टॉपिक्स शामिल होते हैं।

कंप्यूटर की तैयारी

कंप्यूटर की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कंप्यूटर के इतिहास और इससे जुड़े सामान्य सवालों पर ध्यान दें। इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज के साथ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की बुनियादी जानकारी पर फोकस करें। बुनियादी जानकारी जैसे एमएस ऑफिस और कंप्यूटर मेमरी से जुड़े सवाल पर मेहनत करें। इसके अलावा कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट को याद होना भी जरूरी है। इस सेक्शन में पूछे जाने वाले टॉपिक्स में कंप्यूटर का बेसिक, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, शॉर्टकट, एमएस एक्सल, एमएस पावर पॉइंट, कंप्यूटर के शॉर्टकट्स, नेटवर्क का बेसिक, इंटरनेट और प्रोटोकोल की बुनियादी जानकारी, कंप्यूटर की जेनरेशन आदि शामिल होंगे।

क्लर्क एग्जाम की तैयारी के कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु

  • क्लर्क बनने के लिए आपको पाठ्यक्रम को समझना होगा। यदि आप एसएससी के माध्यम से क्लर्क बनना चाहते है, तो आपको इसके पाठ्यक्रम और पेपर के स्तर को समझना होगा उसी के अनुरूप आपको अपनी तैयारी शुरू करनी होगी।
  • किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए परीक्षा योजना बनाना चाहिए, जिसमें आपको उसमें पूछे जाने वाले विषयों पर अपनी पकड़ को आधार बनाना चाहिए।
  • आप यदि किसी विषय में कमजोर है, तो आपको उसमे अधिक ध्यान और समय देना चाहिए।
  • आपको जो विषय सरल लगते हो आप उस पर कम समय दे सकते है।
  • किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए समय सारणी बनानी होगी, तब ही आप समय के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते है।
  • आपको परीक्षा के पिछले प्रश्न पत्र को हल करना होगा, जिससे आपको परीक्षा के प्रश्नों के विषय में सही जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

क्लर्क जॉब और सैलरी (Clerk Job And Salary In Hindi)

क्लर्क की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार एसएससी, यूपीएससी, पुलिस, डिफेंस, बैंक, रेलवे आदि सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। क्लर्क पदों पर कार्यरत उम्मीदवार का वेतन पे बैंड 5200-20200 तथा ग्रास सैलरी 22,392 – 26,026 प्रति माह होती है। यह वेतन अलग- अलग विभाग में अलग- अलग होता है। यह मासिक वेतन का बेसिक आईडिया आपको बताया गया है। इसके अतितिक्त क्लर्क क्षेत्र में मिलने वाला वेतन उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव और उम्मीदवार किस आर्गेनाइजेशन के साथ काम कर रहा है इन सभी बातो पर निर्भर करता है।

अन्य भर्तियों के बारे में जानने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply