राजस्थान आईटीआई रिजल्ट 2024 (Rajasthan ITI Result 2024)

Photo of author
PP Team

राजस्थान आईटीआई रिजल्ट 2024 (Rajasthan ITI Result 2024)- डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) द्वारा राजस्थान आईटीआई रिजल्ट 2024 जारी किया जाएगा। छात्र राजस्थान आईटीआई 2024 मेरिट लिस्ट इस पेज के माध्यम से देख सकते हैं। Rajasthan iti merit list 2024 छात्रों के आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के अनुसार जारी की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि rajasthan iti admission 2024 के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। छात्र rajasthan iti merit list 2024 देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

राजस्थान आईटीआई रिजल्ट 2024 (Rajasthan ITI Result 2024)

छात्रों के rajasthan iti result हर साल जून तक जारी कर दिए जाते हैं। इस साल भी rajasthan iti result 2024 इसके आसपास ही जारी किये जा सकते हैं। राजस्थान आईटीआई के लिए एडमिशन प्रक्रिया हर साल होती है। हर साल बड़ी संख्या में छात्र rajasthan iti admission प्रक्रिया में भाग लेते हैं। राजस्थान आईटीआई एडमिशन में आरक्षण भी दिया जाता है। अनुसूचित जाति के लिए 16% फीसदी, अनुसूचित जनजाति के लिए 12% फीसदी और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के लिए 21% फीसदी आरक्षण दिया जाता है। अन्य वर्ग के लिए भी आरक्षण दिया जाता है जैसे कि अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया जाता है।

राजस्थान आईटीआई रिजल्ट 2024 जरूरी तारीखें

अभियांत्रिकी व्यवसाय और गैर अभियांत्रिकी व्यवसाय की पूरी जानकारी नीचे टेबल पर दी गई है। छात्र इन व्यवसाय के माध्यम से राजस्थान आईटीआई कोर्स की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए नीचे टेबल देखें।

राजस्थान आईटीआई 2024 कार्यक्रममहत्त्वपूर्ण तारीखें
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीखजुलाई 2024
दस्तावेज के साथ रिपोर्ट करने की तारीखजुलाई 2024
इंटरनल स्लाईडिंग की तारीखअगस्त 2024
नियमित कक्षाएं प्रारम्भ होने की तारीखसितंबर 2024

महत्त्वपूर्ण लिंक

राजस्थान आईटीआई 2024 मेरिट लिस्टयहाँ से देखें

राजस्थान आईटीआई 2024 कोर्स लिस्ट / पाठ्यक्रम

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 1 से 2 वर्ष की अवधि के अभियांत्रिकी एवं गैर अभियांत्रिकी व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनकी प्रशिक्षण अवधि एवं शैक्षणिक योग्यता का विवरण निम्नानुसार है-

अभियांत्रिकी व्यवसाय–

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिसीटेंशैक्षिक योग्यता
आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन22410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट)22410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
कारपेंटर12410वीं कक्षा पास
कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मैनटेनेंस12410वीं कक्षा पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
ड्रॉफ्टमैन (सिविल)22410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
ड्राफ्टमैन (मेकेनिकल)22410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
इलैक्ट्रिशियन22010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
इलैक्ट्रिशियन मेकेनिक22410वीं कक्षा पास 10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत
फिल्टर22010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
फाउंडरी मैन टेक्निशियन12010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
इनफॉरमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मैनटेनेंस22410वीं कक्षा पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी22410वीं कक्षा पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
इंस्ट्रीयूमेंट मेकेनिक22410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
इंस्ट्रीयूमेंट मेकेनिक (केमिकल प्लांट)22010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
इंटिरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग12410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
लेबोरेट्री असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)22010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
लाइफ एंड एस्केलेटर मेकेनिक22410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
मेकेनिस्ट22010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
मसून (बिल्डिंग कंसट्रक्टर)1248वीं कक्षा पास 10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत
मेरिन इंजन फिल्टर12010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
मेकेनिक ऑटो बॉडी12010वीं कक्षा पास
मेकेनिक कन्ज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक एप्लिएंसेस22410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
मेकेनिक रेफरिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर22410वीं कक्षा पास 10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत
मेकेनिक (ट्रेक्टर)12010वीं कक्षा पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
मेकेनिक डीजल12410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
मेकेनिक मोटर वहीकल22410वीं कक्षा पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
मेकेनिक मोटर साइकल12010वीं कक्षा पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
पेंटर जनरल22010वीं पास
प्लासटिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर12010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
प्लंबर12410वीं पास
शीतल मेटल वर्कर1208वीं पास
स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर12410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर12410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
सर्वेयर12410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)
टूल्स एंड डाई मेकर (प्रेस, टूल्स, जिग्स एंड फिक्चर)22410वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
ट्रनर22010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष)
वेल्डर12010वीं पास
वायर मैन2208वीं पास

गैर अभियांत्रिकी व्यावसाय–

व्यवसायप्रशिक्षण अवधिसीटेंशैक्षिक योग्यता
बेकर एंड कन्फेक्शनर1 साल2410वीं पास
बेसिक कोस्मेटोलॉजी12410वीं पास
कम्प्यूटर एडेड एम्बरॉयडरी एंड डिजाइनिंग12010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)
कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिसटेंट12410वीं पास
डेंटल लैबरॉटरी इक्यूपमेंट टेक्नीशियन22410वीं पास
ड्रेस मेकिंग12010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)
ड्राइवर कम मेकेनिक (लाइट मोटर वहिकल)0.52010वीं कक्षा पास (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत)
फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी12010वीं पास
फाइनेंस एक्जीक्यूटिव12410वीं पास
फूड एंड रिवर्जेज सर्विस12010वीं पास
असिस्टेंट
फूड प्रोडक्शन (जनरल)12410वीं पास
फूटवियर मेकर1208वीं पास
फ्रंट ऑफिस असिस्टेंस12410वीं पास
फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसर12410वीं कक्षा पास विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ
हेल्थ सेनिटरी इन्सपेक्टर12410वीं पास
हेल्थ, सेफ्टी एंड एनवायरॉनमेंट124
हॉरीकल्चर12410वीं पास
हॉस्पिटल हाऊस कीपिंग12410वीं पास
हाऊस कीपर12410वीं पास
ह्रूमन रिसोर्स एक्जिक्यूटिव12410वीं पास
लैदर गुड्ज मैकर1208वीं पास
मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव12410वीं पास
बुक बाइंडर (एससीवीटी)1208वीं पास
कमर्शियल आर्ट (एससीवीटी)12010वीं पास
फोर्गर एंड हर्ट ट्रियटर (एससीवीटी)12010वीं पास
लेटर प्रेस मशीन माइंडर (एससीवीटी)12010वीं पास
ऑफसेट मशीन ऑपरेटर कम12010वीं पास
बुक बाइंडर (एससीवीटी)
पैटर्न मैकर (एससीवीटी)2208वीं पास

राजस्थान आईटीआई काउंसलिंग 2024

राजस्थान आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 जारी होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग के लिए आना पड़ेगा। राजस्थान आईटीआई काउंसलिंग 2024 के लिए छात्रों को अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज लेकर आने होंगे। छात्र rajasthan iti merit list 2024 देखें और निर्धारित समय के अनुसार काउंसलिंग स्थान पर पहुंचे।

राजस्थान आईटीआई रिजर्वेशन 2024

उम्मीदवार नीचे से राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2024 के लिए आरक्षण मानदंड की जांच कर सकते हैं।

केटेगरीरिजर्वेशन
एससी16%
एसटी12%
ओबीसी, एनसीएल21%
अन्य पिछड़ा वर्ग, एनसीएल5%
ईडब्ल्यूएस10%

आधिकारिक वेबसाइट- www.dte.rajasthan.gov.in | livelihoods.rajasthan.gov.in

राजस्थान आईटीआई 2024 के मुख्य पेज के लिए यहां क्लिक करें

1 thought on “राजस्थान आईटीआई रिजल्ट 2024 (Rajasthan ITI Result 2024)”

Leave a Reply