राजस्थान पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2024 (Rajasthan Polytechnic Application Form 2024)

Photo of author
PP Team

राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (Rajasthan Polytechnic Application Form 2024)- डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) द्वारा लेट्रल एंट्री कोर्स, इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर आवेदन फॉर्म जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Rajasthan Polytechnic Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट dte.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकेंगे। Rajasthan Polytechnic Online Form 2024 के विषय में जानने के लिए आवेदक इस लेख को पूरा पढ़ें।

राजस्थान पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2024 (Rajasthan Polytechnic Online Form 2024)

आवेदक राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए parikshapoint.com के इस पेज से आधिकारिक वेबसाईट का लिंक प्राप्त कर पाएंगे और इस लिंक से आप बहुत ही आसानी से Rajasthan Polytechnic 2024 Application Form जमा कर सकेंगे। आवेदन पत्र की तारीख नजदीक आने से पूर्व ही छात्र अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं, वो आवेदन पत्र भर पाएंगे। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होगा। राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Rajasthan Polytechnic 2024 Online Application Form) से जुड़ी अधिक जानकारी नीचे से पढ़ें।

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 एप्लीकेशन फॉर्म की जरूरी तारीखें

राजस्थान पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2024 (Rajasthan Polytechnic Application Form 2024) से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल पर नजर डालें।

लेट्रल एंट्री कोर्स

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 आवेदन पत्रजरूरी तारीख
आवेदन की पहली तारीखमई से जुलाई 2024
आवेदन शुल्क की आखिरी तारीखजुलाई 2024

ऑनलाइन आवेदन लिंक (Lateral Admission)

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 (लेटरल एंट्री कोर्स) ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें

नॉन इंजीनियरिंग कोर्स

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 आवेदन पत्रजरूरी तारीख
आवेदन की पहली तारीखजुलाई 2024

ऑनलाइन आवेदन लिंक (Non-Engineering Admission)

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 (नॉन-इंजीनियरिंग एडमिशन) ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें

इंजीनियरिंग कोर्स

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 आवेदन पत्रजरूरी तारीख
आवेदन की पहली तारीखजुलाई 2024

ऑनलाइन आवेदन लिंक (Engineering Admission)

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 (इंजीनियरिंग एडमिशन) ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 योग्यता मापदंड

आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार नीचे से राजस्थान पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एडमिशन 2024 से जुड़ी योग्यता मापदंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा एवं नॉन डिप्लोमा इंजीनयरिंग कोर्स :
    • उम्मीदवार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 35% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।
    • अन्य बोर्ड की समकक्ष परीक्षा राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अजमेर एवं सीबीएससी नई दिल्ली द्वारा निर्धारित की गई परीक्षाएं ही मान्य होंगी।
    • उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • लेट्रल एंट्री कोर्स :
    • उम्मीदवार ने 10वीं की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित से राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अजमेर या सीबीएससी बोर्ड नई दिल्ली से उत्तीर्ण की हो। या
    • उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। या
    • उम्मीदवार ने 12वीं साइंस वोकेशनल/ टेक्निकल से पास की हो। या
    • उम्मीदवार ने 10+2 वर्षीय आईटीआई किया हो।

आयु सीमा

  • सभी कोर्स में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे जमा करें?

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। Rajasthan Polytechnic Online Application Form 2024 भरने के स्टेप्स नीचे से पढ़ें।

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर राजस्थान पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।

स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।

स्टेप 6- सभी जानकारी पूरी होने के बाद फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को सही फॉर्मेट में अपलोड करें।

स्टेप 7- इसके बाद पेमेंट मोड सिलेक्ट करके एप्लीकेशन फीस जमा करें।

स्टेप 8- एप्लीकेशन फॉर्म पूरा होने के बाद उसे सबमिट करके उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2024 पर जरूरी जानकारी

राजस्थान पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2024 जमा करते समय उम्मीदवार को निम्नलिखित जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे-

  • नाम
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार नंबर
  • पता
  • केटेगरी
  • शैक्षिक विवरण
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • लिंग

राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2024 और जरूरी दस्तावेज

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है, जिसके बिना एप्लीकेशन फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा। ये दस्तावेज इस प्रकार हैं-

  • फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
  • हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
  • सर्टिफिकेट की स्कैन की गई कॉपी
  • भुगतान पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र / मार्कशीट
  • आधार कार्ड

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए फॉर्मेट में फोटोग्राफ, सर्टिफिकेट और हस्ताक्षर की स्कैन की गई क अपलोड करनी होगी।

डॉक्यूमेंट्ससाइज़फॉर्मेट
फोटोग्राफ50 केबीजेपीजी
सिग्नेचर50 केबीजेपीजी
केटेगरी सर्टिफिकेट150 केबीजेपीजी, पीडीएफ
ट्रेनिंग सर्टिफिकेट150 केबीपीडीएफ

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 एप्लीकेशन फीस

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 300/- रु आवेदन शुल्क देना होगा।

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 एप्लीकेशन फॉर्म फीस कैसे जमा करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यम से राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म फीस 2024 जमा कर सकते हैं-

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 मेरिट लिस्ट

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) वेरिफाई करेगा कि उम्मीदवारों द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही हैं या नहीं। फिर वह सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम के साथ राजस्थान पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एडमिशन 2024 के लिए एक मेरिट लिस्ट जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक साइट यानी dte.rajasthan.gov.in पर मेरिट लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर उम्मीदवार का नाम डीटीई द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में होगा, तो उन्हें निर्धारित तिथि और समय पर आवंटित कॉलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

राजस्थान पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट- dte.rajasthan.gov.in

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 के मुख्य पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

10 thoughts on “राजस्थान पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2024 (Rajasthan Polytechnic Application Form 2024)”

    • अभी केवल नॉन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन चल रहे हैं।

      Reply

Leave a Reply