Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

राजस्थान विश्वविद्यालय एडमिशन 2024 | University of Rajasthan Admission 2024

Photo of author
Usha Parewa

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन (Rajasthan University Admission)- राजस्थान यूनिवर्सिटी राजस्थान की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी को 8 जनवरी 1947 को स्थापित किया गया था। ये यूनिवर्सिटी लगभग 300 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली हुई है। इसके सबसे पहले संस्थापक मोहन सिंह मेहता थे। आज राजस्थान यूनिवर्सिटी राजस्थान में शिक्षा का बड़ा केंद्र बन गई है। इसका परिसर जयपुर के बापूनगर में है। इस यूनिवर्सिटी में पीजी, यूजी, पीएचडी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा जैसे कोर्स करवाए जाते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी नीचे पढ़ें।

Rajasthan University Admission 2024

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा और मेरिट दोनों पर आधारित होता है। यदि किसी विद्यार्थी को यूजी कोर्स में एडमिशन लेना है, तो उसे प्रवेश परीक्षा देने की ज़रूरत नहीं है। छात्र 12वीं के आधार पर यूजी में और पीजी में एडमिशन लेने के लिए यूजी के आधार पर प्रवेश परिक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म जमा कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी। एडमिशन से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे तारीख, कोर्स, डॉक्यूमेंट्स, आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता करने के लिए विद्यार्थी नीचे लिखी जानकारी ध्यान से पढ़ें।

Rajasthan University Admission 2024
यूनिवर्सिटीराजस्थान यूनिवर्सिटी
स्थापित वर्ष8 जनवरी 1947
लोकेशनराजस्थान, जयपुर
आदर्श वाक्यधर्मो विश्वस्य जगतः प्रतिष्ठा
टाइप ऑफ यूनिवर्सिटीसार्वजनिक
एडमिशन क्राराइटेरियाप्रवेश परीक्षा/मेरिट (यूजी कोर्स)
कोर्सपीजी/यूजी/पीएचडी/सर्टिफिकेट/डिप्लोमा
प्रवेश परीक्षायूजी (बीए/बीकॉम/बीसीए/बीटेक/बीए एलएलबी/बीएससी) पीजी (एमए/एमकॉम/एएमबीए/एमसीए/एमएफए/एमपीए) पीएचडी (हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/भूगोल/गणित/भौतिकी/समाजशास्त्र/लोकप्रशासन) डिप्लोमा (फ्रेंच/जर्मन/स्पेनिश/फ़ारसी) सर्टिफिकेट (फ्रेंच/जर्मन/स्पेनिश/फ़ारसी/योग/दर्शन/चिकित्सा/उद्यमिता)आदि।
एप्लिकेशन मोडऑनलाइन
वेबसाइटuniraj.ac.in

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 से जुड़ी ज़रूरी तारीखें

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 से जुड़ी ज़रूरी तारीख के बारे में पता करने के लिए नीचे बनी टेबल देखें-

कोर्स तारीख
यूजी जून से जुलाई 2024 तक
पीजी जुलाई से अगस्त 2024 तक
सर्टिफिकेट जून से जुलाई 2024 तक
डिप्लोमा जून से जुलाई 2024 तक
पीएचडी मई से मई 2024 तक

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 की योग्यता

  • यदि कोई विद्यार्थी यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो 12वीं कक्षा में उसे 50% अंक के साथ पास होना ज़रूरी है।
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में एडमिशन मेरिट पर आधारित होता है।
  • पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थी के पास यूजी कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा में पास होना ज़रूरी है अन्यथा वह पीजी में प्रवेश के लिए योग्य नहीं होगा।
  • सर्टिफिकेट कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास होना ज़रूरी है।
  • पीएचडी में एडमिशन के लिए एमए की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा विद्यार्थी को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में पास होना ज़रूरी है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • विद्यार्थी आवेदन करने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।
  • विद्यार्थी आवेदन करने से पहले आवेदन से जुड़े सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।
  • फिर प्रवेश टैब पर क्लिक करना है फिर उस विषय का चुनाव करना है जिसमें विद्यार्थी एडमिशन लेना चाहता है।
  • अब फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर, व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, स्कैन हस्ताक्षर, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना है।
  • फॉर्म को सबमिट करने से पहले क्रॉस चेक कर लें।
  • स्पेलिंग भी चेक कर लें।
  • यूनिवर्सिटी ने श्रेणी के अनुसार तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क की पर्ची का प्रिन्ट भी ज़रूर रख लें।

आवेदन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

  • स्कैन हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाणपत्र
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाणपत्र
  • सक्रिय ईमेल आईडी

आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी: 1000/- रु.
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 750/- रु.
  • ईडब्ल्यूएस/एनसीएल: 800/- रु.

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 प्रवेश परीक्षा

राजस्थान यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों का एडमिशन दो तरह से लेती है। यूजी कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट लिया जाता है। इसमें एडमिशन 12वीं कक्षा के अंक के आधार पर होता है। यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है। 12वीं कक्षा के अंक अनुसार मेरिट सूची जारी की जाती है। मेरिट सूची में जिन विद्यार्थियों का नाम होता है उन्हें यूजी कोर्स में एडमिशन मिलता है। और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए यूजी की डिग्री विद्यार्थी के पास होनी चाहिए और उसे यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा भी देनी होती है। जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में पास होते हैं फिर उनकी मेरिट सूची जारी होती है। उनकी काउन्सलिंग भी होती है और सीट अलॉटमेंट होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा तय शुल्क का भुगतान होने पर एडमिशन प्रक्रिया पूरी होती है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 कोर्स

कार्यक्रम कोर्स
यूजी बीए/बीकॉम/बीसीए/बीटेक/बीए एलएलबी/बीएससी
पीजी एमए/एमकॉम/एएमबीए/एमसीए/एमएफए/एमपीए
डिप्लोमा फ्रेंच/जर्मन/स्पेनिश/फ़ारसी
सर्टिफिकेट फ्रेंच/जर्मन/स्पेनिश/फ़ारसी/योग/दर्शन/चिकित्सा/उद्यमिता
पीएचडी हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/भूगोल/गणित/भौतिकी/समाजशास्त्र/लोकप्रशासन

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 कोर्स की फीस

कार्यक्रम औसत फीस
बीए4,500/- रु.
बीएससी 4,500/- रु.
बीकॉम 4,500/- रु.
बीटेक 4,020/- रु.
बीसीए 4,500/- रु.
एमए 2,800/- रु.
एमकॉम 16,090/- रु.
एमसीए 27,510/- रु.
एमपीए 16,090/- रु.
एमएफए 16,090/- रु.
पीएचडी 25,000-35,000/- रु.
सर्टिफिकेट 5,000-10,000/- रु.
डिप्लोमा 20,840/- रु.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ

  • पुस्तकालय
  • कैन्टीन
  • सभागार
  • वाईफाई की सुविधा
  • जल की सुविधा
  • चिकित्सा केंद्र
  • प्रयोगशाला
  • खेल का मैदान
  • अतिथि कक्ष
  • पार्किंग की सुविधा
  • छात्रावास
  • छात्रवृति की सुविधा
  • प्रतीक्षा कक्ष
  • छात्रसंघ
  • छात्र सलाहकार ब्यूरो

FAQs

प्रश्न 1- राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें?
उत्तर: राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यूजी कोर्स में एडमिशन 12वीं के अंक के आधार पर होगा जबकि पीजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देनी है।

प्रश्न 2- क्या राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम है?
उत्तर: हाँ, पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।

प्रश्न 3- राजस्थान यूनिवर्सिटी प्राइवेट है या सरकारी?
उत्तर: राजस्थान यूनिवर्सिटी एक सरकारी कॉलेज है।

प्रश्न 4- राजस्थान में BA कोर्स होता है?
उत्तर: हाँ, राजस्थान में 3 साल का बीए कोर्स होता है।

प्रश्न 5- राजस्थान यूनिवर्सिटी की फीस कितनी है?
उत्तर: राजस्थान यूनिवर्सिटी में कोर्स के अनुसार फीस निर्धारित की गई है। यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आप चेक कर सकते हैं।

अन्य यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply