राजस्थान ओपन बोर्ड (Rajasthan Open Board)- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर (Rajasthan State Open School Jaipur) को ओपन बोर्ड राजस्थान (Open Board Rajasthan) और आरएसओएस (RSOS) के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान ओपन स्कूल (Rajasthan Open School) में छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ओपन (Rajasthan Board Open) में परीक्षा साल में दो बार मार्च-मई और अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित की जाती है। आरएसओएस जयपुर (RSOS Jaipur) ही कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए अपनी वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in या education.rajasthan.gov.in पर राजस्थान ओपन बोर्ड फॉर्म, टाइम टेबल, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि जारी करता है।
राजस्थान ओपन बोर्ड (Rajasthan Open Board)
आप parikshapoint.com के इस पेज के माध्यम से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- राजस्थान ओपन स्कूल परीक्षा कब होगी, राजस्थान ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, राजस्थान ओपन बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें आदि। राजस्थान ओपन बोर्ड की यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (आरएसओएस) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं
Rajasthan State Open School (RSOS) Class 10th and Class 12th
राजस्थान ओपन बोर्ड टाइम टेबल
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल टाइम टेबल (Rajasthan State Open School Time Table) जारी किया जाता है। राजस्थान ओपन बोर्ड टाइम टेबल कक्षा 10 (Rajasthan Open Board Time Table Class 10) और राजस्थान ओपन बोर्ड टाइम टेबल कक्षा 12 (Rajasthan Open Board Time Table Class 12) के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान ओपन बोर्ड टाइम टेबल
(Rajasthan Open Board Time Table)
राजस्थान ओपन बोर्ड टाइम टेबल | यहाँ से प्राप्त करें |
राजस्थान ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी कि rsosapp.rajasthan.gov.in या education.rajasthan.gov.in पर जारी करता है। हर साल कक्षा 10 और 12 के लिए राजस्थान ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा ही जारी किया जाता है। RSOS Jaipur Admit Card के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड
(Rajasthan Open Board Admit Card)
राजस्थान ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड | यहाँ से प्राप्त करें |
राजस्थान ओपन बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयुपर (Rajasthan State Open School Jaipur) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट (RSOS Result) जारी किए जाते हैं। छात्र हमारे इस पेज से भी RSOS Result देखने का डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान ओपन बोर्ड दसवीं और बारहवीं रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
राजस्थान ओपन बोर्ड रिजल्ट
(Rajasthan Open Board Result)
राजस्थान ओपन बोर्ड रिजल्ट | यहाँ से प्राप्त करें |
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर (Rajasthan State Open School Jaipur)
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर (Rajasthan State Open School Jaipur) की स्थापना 21 मार्च, सन् 2005 में की गई थी। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल को सरकार द्वारा औपचारिक मान्यता प्राप्त है। छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रवेश के लिए राजस्थान ओपन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरे राज्य के लगभग 441 केन्द्रों पर करवाया जा है। राजस्थान ओपन स्कूल एडमिशन के लिए विषयों का चयन भी करना होता है। कक्षा 10वीं में 15 व 12वीं में 20 विषयों में से किन्ही पाँच विषयों को चयन करने की छूट होती है। आर.एस.ओ.एस. के द्वारा परीक्षा में बैठने के लिए गणित एवं अंग्रेजी विषय की अनिवार्यता नहीं है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी 10वीं व 12वीं के प्रमाण-पत्रों को केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा सी.बी.एस.ई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान या अन्य बोर्डों के बराबर ही मान्यता प्राप्त है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (RSOS FAQ’s)
People also ask
प्रश्न- राजस्थान ओपन बोर्ड क्या है?
उत्तरः राजस्थान ओपन बोर्ड में छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं में एडमिशन ले सकते हैं।
प्रश्न- राजस्थान स्टेट ओपन फॉर्म कब भरे जायेंगे?
उत्तरः राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल फॉर्म जारी हो चुके हैं।
प्रश्न- राजस्थान स्टेट ओपन की फीस कितनी है?
उत्तरः राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा दसवीं के लिए 1450/- रुपए और कक्षा बारहवीं के लिए 1700/- रुपए एडमिशन फीस है।
प्रश्न- राजस्थान स्टेट ओपन फॉर्म कैसे भरें?
उत्तरः राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा।
प्रश्न- राजस्थान ओपन स्कूल की परीक्षा कब है?
उत्तरः राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा मार्च और अक्टूबर में होगी।
राजस्थान ओपन बोर्ड की फुल फॉर्म- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School / RSOS)
राजस्थान ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- rsosapp.rajasthan.gov.in | education.rajasthan.gov.in
राजस्थान बोर्ड के मुख्य पेज के लिए | यहाँ क्लिक करें |
09044224010
Manovigyan k paper ki next date kitni hai please tell me
05 जून का था।
December mein paper diya tha abhi tak result nahin aaya hai
अभी तक राजस्थान बोर्ड ने रिजल्ट जारी नहीं किया है।
May me papar Diya tha
रिजल्ट जारी हो गया है।