Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय एडमिशन 2024 | Barkatullah Vishwavidyalaya, Bhopal (Madhya Pradesh)

Photo of author
Usha Parewa
Last Updated on

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय एडमिशन (Barkatullah University Admission)- बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश, भोपाल में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1970 में हुई थी। पहले इसे भोपाल विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था। वर्ष 1988 में इसका नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी प्रोफेसर बरकतुल्लाह के नाम पर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय रखा गया। विश्वविद्यालय को वर्ष 2015 में NAAC से B ग्रेड मान्यता मिली हुई है। इस यूनिवर्सिटी में कला, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, इंजीनियरिंग, कानून, वाणिज्य, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, प्रौद्योगिकी, गृह विज्ञान और प्रबंधन के संकायों में शिक्षा प्रदान की जाती है। उम्मीदवार बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

Barkatullah University Admission 2024

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है वहीं कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनमें एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है। यूजी में एडमिशन12वीं कक्षा में पास विद्यार्थी और पीजी के लिए विद्यार्थी का बीए में पास होना अनिवार्य। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। जबकि कुछ कोर्स जो मेरिट पर आधारित हैं, उनमें प्रवेश 12वीं कक्षा के मार्क्स और व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा। अब जिन कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम देना है उसके लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। फॉर्म में दी गई सभी जानकारी ध्यान से भरनी है। यूजी, पीजी तथा अन्य कोर्स से जुड़ी आवेदन तारीख, फीस, जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे पढ़ें।

Barkatullah University Admission 2024
यूनिवर्सिटीबरकतुल्लाह विश्वविद्यालय
स्थापित वर्ष1970
लोकेशनमध्यप्रदेश, भोपाल
टाइप ऑफ यूनिवर्सिटीस्टेट
एडमिशन क्रराइटेरियाप्रवेश परीक्षा / मेरिट
कोर्सयूजी/पीजी/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट/पीएचडी
एंट्रेंस एग्जामबीटेक/बीएड/बीए/बीबीए/बीई/एमबीए/एमटेक/एमकॉम/एमएससी/एलएलएम/पीएचडी (जैव प्रौद्योगिकी, जलकृषि, जेनेटिक्स, विषाक्त विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, पारिस्थितिकी) डिप्लोमा (श्रम कानून, मार्गदर्शन एवं परामर्श, प्रौढ़ शिक्षा एवं विकास, उपभोक्ता सेवा और अन्य।
एप्लिकेशन मोडऑनलाइन
वेबसाइटbubhopal.ac.in

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखें

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में पता करने के लिए नीचे बनी टेबल देखें

यूजी/पीजी/पीएचडी/डिप्लोमा
कोर्स तारीख
यूजी (बीटेक/बीएड/बीए/बीबीए/बीई)जुलाई 2024
पीजी (एमबीए/एमटेक/एमकॉम/एमएससी/एलएलएम)जुलाई 2024
पीएचडी (जैव प्रौद्योगिकी, जलकृषि, जेनेटिक्स, विषाक्त विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, पारिस्थितिकी)जून 2024
डिप्लोमा (श्रम कानून, मार्गदर्शन एवं परामर्श, प्रौढ़ शिक्षा एवं विकास, उपभोक्ता सेवा)जुलाई 2024

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 योग्यता मापदंड

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए योग्यता मापदंड इस प्रकार हैं-

  • यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में पास होना ज़रूरी है।
  • पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों के पास 60% अंकों के साथ बीए डिग्री में पास होना ज़रूरी है।
  • प्रवेश परीक्षा में पास होना भी ज़रूरी है।

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 आवेदन प्रक्रिया

विद्यार्थियों को बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट bubhopal.ac.in पर जाइए।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • बीए और एमए दोनों कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को विषय सहित कॉलेज का भी चुनाव करना है।
  • लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें और फिर जमा करें।
  • फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरें जैसे नाम, पता, मोबाईल आदि।
  • स्पेलिंग भी जरूर चेक कर लें।
  • सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म को सबमिट करने से पहले फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें।
  • आवेदन के लिए तय शुल्क का भुगतान करें।
  • भुगतान राशि की रसीद (पर्ची) का प्रिन्ट ज़रूर लें।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आईडी प्रूफ
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एमए प्रवेश के लिए बीए की मार्कशीट
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी

  • यदि कोई विद्यार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी है और उसने अपनी 10वीं और 12वीं मध्यप्रदेश से पूरी की है, तो उसे आवेदन के समय मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है।
  • ऐसे विद्यार्थी जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी तो हैं पर 10वीं और 12वीं अन्य राज्य से पूरी की हो, तो उन्हें आवेदन के समय मध्यप्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करने की ज़रूरत है।
  • ऐसे विद्यार्थी जिनकी 10वीं और 12वीं कक्षा मध्यप्रदेश से पूरी है पर वह अन्य राज्य के निवासी हैं, तो ऐसी स्थिति में उन्हें मध्यप्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • यदि विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र नहीं है, तो उसे आवेदन के समय उसके पिता का स्थायी जाति प्रमाण पत्र मान्य होगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी के लिए 300/- रु है।
  • आरक्षित श्रेणी के लिए 150/- रु है।

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 एंट्रेंस एग्जाम

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी, पीएचडी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा जैसे कोर्स करवाए जाते हैं। इनमें से कुछ कोर्स सीयूईटी आधारित होते हैं और कुछ कोर्स नॉन सीयूईटी आधारित होते हैं। सीयूईटी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जबकि नॉन सीयूईटी में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है। सीयूईटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में पास होना ज़रूरी है। एंट्रेंस एग्जाम के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करना पड़ेगा और फिर एग्जाम की तिथि जारी होगी। एग्जाम तिथि जारी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी होंगे। एंट्रेंस एग्जाम होने के बाद जिन विद्यार्थियों का सिलेक्शन होगा उनकी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और उनकी काउंसलिंग भी होगी, इसके बाद चुने गए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 कोर्स

सीयूईटी कोर्स
कार्यक्रम कोर्स के नाम
यूजी बीए ऑनर्स (एजुकेशन/सोशोलॉजी), बीएससी (ऐग्रिकल्चर/फिज़िक्स/जूलॉजी), बीएएलएलबी ऑनर्स/बीसीए/बीपीईएस
पीजी एमए (हिन्दी/इंग्लिश/उर्दू/संस्कृत/भूगोल/एजुकेशन/सोशल वर्क/हिस्ट्री/पॉलिटिकल/विज्ञान), एमएससी (इन्फॉर्मैशन टेक्नॉलजी/एलेक्ट्रॉनिक्स/फिज़िक्स/माइक्रोबाइलॉजी), एमएससी टेक/एलएलएम
नॉन सीयूईटी कोर्स
कार्यक्रमकोर्स के नाम
यूजी बीकॉम ऑनर्स कॉमर्स
पीजी एमकॉम/एमफर्मा/
डिप्लोमा एनिमल रिसोर्सेज/मॉडर्न अरेबिक लैंग्वेज/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/योगा थेरपी
सर्टिफिकेट प्लांट टिशू कल्चर/वर्मी काम्पोस्ट टेक्नॉलजी

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 फीस

कोर्सफीस
बीए16,885/-रु
बीएड35,000/-रु
बीबीए23,385/-रु
एमकॉम8,100/-रु
एमबीए76,450/-रु
एमएससी10,553/-रु
डिप्लोमा कोर्स17,990/-रु
पीएचडी36,400/-रु प्रति वर्ष
सर्टिफिकेट6,000-10,000-रु

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

  • पुस्तकालय
  • स्वास्थ्य केंद्र
  • कैन्टीन
  • जिम
  • कंप्यूटर केंद्र
  • सभागार
  • प्रयोगशाला
  • खेल के लिए बड़ा मैदान
  • हरा भरा परिसर
  • वाईफाई की सुविधा
  • प्लेसमेंट सेल
  • छात्रावास
  • अतिथि गृह
  • बैंकिंग और डाकघर सुविधा
  • प्रोजेक्टर की सुविधा
  • योग केंद्र
  • छात्रवृत्ति की सुविधा

FAQs

प्रश्न 1- बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी प्राइवेट है या सरकारी?
उत्तर: बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी सरकारी है।

प्रश्न 2- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: वर्ष 1970 में हुई थी।

प्रश्न 3- बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में कौन कौन से कोर्स होते हैं?
उत्तर: यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट,पीएचडी जैसे कोर्स होते हैं।

प्रश्न 4- मैं अपना बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट bubhopal.ac.in पर देख सकते हैं।

प्रश्न 5- क्या मुझे बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन मिल सकता है?
उत्तर: हाँ इस यूनिवर्सिटी में कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना नहीं होता पर यूजी और 12वीं के मार्क्स से एडमिशन मिल जाता है।

प्रश्न 6- मैं एमबीए के लिए बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में प्रवेश कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: 50% अंक सहित यूजी की डिग्री होना ज़रूरी है। एससी और एसटी वर्ग के लिए 5% की छूट है।

अन्य यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply